तीसरी आँख जागृत करने के क्या लाभ हैं? (Benefits of Third Eye Activation in Hindi )

तीसरी आँख जागृत करने के क्या लाभ हैं? (Benefits of Third Eye Activation in Hindi )

इस लेख “Benefits of Third Eye Activation in Hindi “बताई गई हर एक बात आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकती है इसलिए इस लिए को ध्यान से पढ़ें ।

Benefits of Third Eye Activation in Hindi

शरीर और पर्सनालिटी को प्रकाशमान बनाना है तो सबसे पहले आपको अपनी आंखों को साफ रखना होगा क्योंकि जीसस क्राइस्ट और अन्य सब देवता कहते हैं कि हमारी आंखें हमारे शरीर का lamp होती है।

आपको जानकर हैरानी होगी की दो आखों के अलावा भी हमारे पास तीसरी आंख होती है जिसे “Pineal Gland” कहा जाता है ।

इसकी सहायता से आप manifest आसानी से कर सकते हैं ,बीमारियां ठीक कर सकते हैं और कई परिवर्तन ला सकते हैं ।

इस लेख “(Benefits of Third Eye Activation in Hindi ) “की सहायता से आपको समझ आएगा कि आप तीसरी आंख को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं और आपको तीसरी आंख को एक्टिवेट करने के क्या-क्या बेनिफिट मिल सकते हैं ?

क्या आपको मालूम है Pineal Gland का साइज एक मटर के दाने जैसा छोटा सा gland होता है जिससे Pineal Gland कहते हैं ।

अब जानते हैं तीसरी आंखें सहायता से आप ब्रह्मांड से कैसे जोड़ सकते हैं ?

❤️❤️Third Eye को एक्टिवेट करने के उपाय ? (How to open your 3rd eye quickly )

ध्यान (Meditation): ध्यान  करने से इंसान अपनी एनर्जी को realign और अपने intuition को मजबूत कर सकते हैं ।जब भी आप ध्यान करने बैठे हैं तो आपके मन में जो भी विचार आ रहे हैं उसे आने-जाने दे  ,उस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है आपको सिर्फ मन में एक मंत्र बोलते रहना है जैसे की “मैं खुश  हूं “आप चाहे तो ध्यान करते समय “ओम ” का उच्चारण भी कर सकते हैं । ऐसा करने से आप अपनी तीसरी आंख को खोलने में सक्षम हो जाएंगे ।

Yoga: दिमाग ,शरीर और आत्मा को जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है ।third eye एक्टिवेट करने के लिए कुछ आसानों को अपने दिनचर्या में शामिल करें जैसे की -गरुड़ासन , सहज समाधि, त्राटक।

Mindfulness: अपने आसपास की चीजों को ऑब्जर्व करते रहे ताकि आप अपने वर्तमान क्षण में रहे ।

संतुलित आहार:फल, सब्ज़ियाँ और प्राकृतिक भोजन खाओ। इससे तुम्हारे शरीर और मन को ज़रूरी पोषण मिलेगा।

Dream Journal: self-awareness को इंप्रूव करने के लिए सपनों की डायरी मेंटेन करें ।

Pranayama (प्राणायाम ) -गहरी सांस लेने और छोड़ने से एनर्जी फ्लो होता है और थर्ड आई खोलने में मदद मिलती है ।

तीसरी आँख पर ध्यान: आँखें बंद करके, अपने माथे के बीच के बिंदु पर ध्यान लगाओ।

🎯🎯तीसरी आंख को सक्रिय करने के क्या लाभ है ?Third Eye के फायदे- 

1) गहन निद्रा (DEEP SLEEP ) –

90% लोगों में एक बीमारी को पाया जा रहा है जिसे कहा जाता है इनसोम्निया

उन्हें रात में नींद नहीं आती , जिसकी वजह से उन्हें केमिकल लेना पड़ता है ।

यह केमिकल और कुछ नहीं नींद की दवाइयां होती है ।जिन लोगों में Pineal Gland inactive हो जाता है उन्हें यह दवाइयां सेवन करनी पड़ती है ।

क्या आपको मालूम है जब भी आप लाइट को ऑफ करते हैं तब आपके द्वारा ब्रायन को एक मैसेज पहुंचता है ।

Pineal Gland एक हार्मोन रिलीज करता है जिसका नाम है “melatonin “इस केमिकल के रिलीज होने से आपको नींद भी अच्छी आती है और इसके कई बेनिफिट्स भी आपके शरीर को मिलते हैं जिसके कारण आप अगले दिन तरोताजा रहते हैं और अपने हर एक कार्य को बेहतर ढंग से कर पाते हैं ।

बढ़ी हुई अंतर्ज्ञान: तीसरी आंख को सक्रिय करने से आपके विचारों में स्पष्टता बढ़ती है और आपकी जागरूकता बढ़ती है।कोई भी कार्य के दौरान आप आसानी से निर्णय ले पाते हैं ।

Reduced Anxiety and Depression (कम चिंता और अवसाद ): तीसरी आंखचक्र आपके मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करती है जिससे आपके mindfulness और intuition की शक्ति बढ़ती है ।तीसरी आंख चक्र खुलने से एंजायटी ,स्ट्रास और डिप्रेशन जैसी बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है ।

Benefits of Third Eye Activation in Hindi

🤩🤩शक्ति, motivation और joy का खजाना

क्या आप जानते हैं दिन की पहली रोशनी जब हमारी आंख में पड़ती है तब optic nerve से मैसेज होते हुए optic chiasma होते हुए हमारी

“pineal gland” तक पहुंचता है,उसके कारण एक और हार्मोन रिलीज होता है जिसका नाम है”serotonin ”

हो सकता है कि आप इस हार्मोन के बारे में जानते हो लेकिन जो नहीं जानते उन्हें मैं बता दूं , इस हार्मोन के जरिए ही इंसान डिप्रेशन जैसी बीमारियों से दूर रहता है । यहां तक की एंटी डिप्रेशन दवाइयों में भी सेरोटोनिन बढ़ाकर डिप्रेशन जैसी बीमारी को ठीक किया जाता है ।

जब व्यक्ति third eye में mastery कर लेता है तो बाहर स्थिति में खुद को खुश रखता है उसकी परफॉर्मेंस दिन-ब-दिन अच्छी होती जाती है ।

psychologist, psychiatrist ,motivational speaker इन सब की नौकरी आप खतरे में डाल सकते हैं ।

जब आप third eye में मास्टरी हासिल कर लेंगे तब आपको इन लोगों की आवश्यकता कभी नहीं पड़ेगी ।

एक रिसर्च में देखा गया है कि चूहों के ब्रेन में भी पीनियल ग्रांट यह केमिकल बनती है जिसे DMT कहते हैं,और ऐसा ही केमिकल इंसान के ब्रेन में भी बनता है ।

Pineal Gland को आत्म का द्वारा भी कहा गया है ।

spirituality के concept हम सबको एक ही बात सिखाता है कि लाइफ में बीमारियां हो या धन की कमी ,इन सब की कमी एक ही वजह के कारण हो रही है क्योंकि इंसान खुद को आत्मा नहीं समझता वह खुद को शरीर समझता है ।

Pineal Gland खुलने से और DMT केमिकल रिलीज होने से इंसान के अंदर यह एहसास हो जाता है कि वह एक आत्मा है जिसके कारण उसे अपनी लाइफ में सब कुछ अच्छा लगने लग जाता है ।

CLARITY AND EXPANSION OF VISION

जितने भी सफल लोग हैं जैसे कि एलन मस्क , राइट ब्रदर्स या शेक्सपियर इन सब में एक अद्भुत खासियत है ,जो एक साधारण इंसान के पास आप जानना चाहेंगे कि वह खासियत क्या है ?

इन सब ने Third eye की ताकत का इस्तेमाल किया है क्योंकि साधारण इंसान वर्तमान में ही उलझा रहता है ,वह कभी भी नहीं देख पता की future में वह क्या-क्या कर सकता है जबकि जितने भी सक्सेसफुल व्यक्ति हैं वे आविष्कार करने से पहले ही सब देख लेते हैं और समझ लेते हैं कि क्या करने से बेहतरीन परिणाम मिल सकता है ।

जब व्यक्ति अपने दो आंखों का उपयोग करते हुए कोई vision देखता है तो इमेज blur मिलती है लेकिन जब वह थर्ड आई का उपयोग करता है तो उसे रियलिटी दिखती है ।

CAN SEE BEYOND LIMIT

हम सब जानते हैं कि दो आंखों से हम उन चीजों को देख सकते हैं जो हमारे सामने हैं इसकी एक लिमिटेशन है लेकिन third eye कोई लिमिटेशन नहीं होती है ।

साधारण आंखों से छुपी हुई बात को देखना नामुमकिन है लेकिन थर्ड आई के सहायता से आप भूत और भविष्य दोनों को देख सकते हैं।

Third eye एक्टिवेट होने के कारण हर चीज और कार्य में स्पष्टता नजर आती है ,अब चाहे आप स्टूडेंट हो या बिजनेसमैन आपके लिए Third eye activation फायदा पहुंचा सकती है।

जब इंसान Third eye activation के साथ आगे बढ़ता है तो उसका कॉन्फिडेंट लेवल हाई रहता है।

QUICK MANIFEST ALL THING

third eye activation होने से आप कोई भी चीज मेनिफेस्ट कर सकते हैं क्योंकि थर्ड आई को मेनिफेस्टेशन का सेंटर कहा जाता है ।जब भी आप कोई चीज मेनिफेस्ट करना चाहते हैं तो आप थर्ड आई का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी में कोई भी चीज या इरादे को मेनिफेस्ट करवा सकते ।

INTUITION (अंतर्ज्ञान )

आप सब ने सुना होगा कि आपका INTUITION कभी भी झूठ नहीं बोलता है ।एक समय की बात है एक लड़का जो बेंगलुरु में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था । उसकी बहन की शादी जो उसे attend करनी थी लेकिन टिकट होने के बावजूद भी उसने ट्रेन में न चढ़ने का मन बनाया क्योंकि उसे अंदर से आवाज आ रही थी कि आज कहीं नहीं जाना ही बहेतर रहेगा ।

उसके फैसले से उसके घर वाले जरूर नाराज़ हुए लेकिन बाद में पता चला कि उस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से सारी यात्री मारे गए ।

कई बार दोस्तों हमें ब्रह्मांड की तरफ से मैसेज मिलते हैं जिसका फायदा हमें उठाना चाहिए ।

खुद से आपको कुछ संकेत मिलेंगे की कोई कार्य करना है या नहीं ।

ब्रह्मांड से मिले हुए संदेश को अनसुना नहीं करना चाहिए इस कहानी में इस लड़के को संकेत मिले थे कि आज बाहर न निकले तो बेहतर है और उसने वही किया जो उसे मैसेज मिला ।

ब्रह्मांड हमारे माता-पिता है और उनकी तरफ से कोई मैसेज आया हो तो वह गलत नहीं हो सकता ।

जिन लोगों की receptor third eye open होती है उन्हें यह मैसेज मिलते हैं और वह ब्रह्मांड के फैसलों को अनदेखा नहीं करते लेकिन जिनकी third eye ब्लॉक रहती है उन्हें समझ ही नहीं आता कि ऐसे मैसेज में क्या रिएक्ट करना है ?

third eye ओपन होने से आप ब्रह्मांड के फैसलों को और मैसेज को समझ पाएंगे ,जो आपकी जिंदगी को एक अलग लेवल पर लेकर जा सकती है ।

NEAR DEATH EXPERIENCE

एक औरत थी जिसे साढ़े तीन साल से कैंसर था उनकी बॉडी में जगह-जगह Swelling आ रही थी और यह सांस कोशिका पूरे शरीर में फैलने लगी जिसके कारण उन्हें 30 घंटे के लिए कोमा में रखा गया ।

इस सिचुएशन में उन्हें”Near death experience” हुआ जो कोई जीवित मनुष्य साधारण अवस्था में ऐसा अनुभव नहीं कर सकता ।

COMA से बाहर आने के बाद उन्हें कुछ सत्य पता लगे जिसके कारण उनके सारे भ्रम टूट गए और फिर चमत्कार हुआ ।

Near death experience लेने के बाद उन्हें समझ आया कि हमारा शरीर नश्वर है हम इस धरती पर बार-बार जन्म लेते रहते हैं

“मृत्यु का डर ” हटाने के कारण उनका शरीर 75% तक ठीक हो गया और चार पांच हफ्तों के अंदर ही वह बिल्कुल ठीक हो गई ।

इंसान के अंदर बहुत से डर समय होते हैं जैसे की असफलता का डर ,निधन होने का डर या घबराहट या सब डर हमारे भीतर है ।

जब हमको पता लग जाता है कि हमारा शरीर नश्वर है और हम इस धरती पर बार-बार जन्म लेते रहेंगे तब एक अलग ही प्रेम और दिव्यता का एहसास होता है ।

PIEZOELECTRIC EFFECT

“Pineal Gland” में कुछ क्रिस्टल होते हैं और यह बहुत छोटी क्रिस्टल होते हैं जो आपस में टकराने के कारण electromagnetic wave generate करते हैं ।

ऐसे ही अल्ट्रासाउंड में जेनरेट होता है  उनका भी concept “PIEZOELECTRIC EFFECT” ही है ।

दोस्तों मोबाइल फोन से जैसे रेडिएशन निकलता है उसी प्रकार रेडिएशन हमारी थर्ड आई से भी निकलता है और यहां रेडिएशन हमें यूनिवर्स से जोड़ देता है ।

electromagnetic wave की सहायता से हम यूनिवर्स तक जुड़ सकते हैं जैसे की निकोला टेस्ला जी कहना हैं कि हमारा ब्रायन एक छोटा कंप्यूटर है और यूनिवर्स एक बड़ा कंप्यूटर जितना जल्दी इंसान यूनिवर्स से जुड़ जाएं उतना बेहतर है ।

थर्ड आई के एक्टिव होने से हम ब्रह्मांड से जुड़ सकते हैं क्योंकि हम सब जानते हैं कि ब्रह्मांड से जुड़ने के कई फायदे हैं । वहां से हमें इतिहास मिलते हैं ,समस्याओं का समाधान मिलता है ,जहां की सारी इनफार्मेशन मिलती है और जीवन में क्लेरिटी हासिल होती है ।

🎯🎯तीसरी आंख होने के लिए कौन सा मंत्र होता है ? (तीसरी आंख खोलने का मंत्र )

इसके लिए कोई विशिष्ट मंत्र नहीं है बल्कि कई मंत्र और ध्यान तकनीकी है ।हम आपको लोकप्रिय तकनीके बताते हैं जिससे आप तीसरी आंख खोलने में सक्षम हो पाएं ।

*ॐ (ॐ):सबसे शक्तिशाली और पवित्र मंत्रो में से एक है “ओम ” जिसका उच्चारण ब्रह्मांड की ध्वनि माना जाता है , इससे मन शांत होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है ।यह तीसरी आंख खोलने में मदद कर सकता है ।

* गायत्री मंत्र:यह भी एक महत्वपूर्ण मंत्र है जिसका जाप करने से आध्यात्मिक विकास बढ़ता है और मन शुद्ध होता है ।

* शिव मंत्र* -तीसरे नेत्र के स्वामी भगवान शिव की आराधना करने से भी आप आज्ञा चक्र को सक्रिय और तीसरी आंख को खोलने में मदद कर सकता है ।शिव भगवान का मंत्र का जाप है “ॐ नमः शिवाय”

🎯🎯तीसरी नेत्र को होने की तकनीकें : (तीसरी आंख खोलने का आसान तरीका )

* त्राटक: किसी स्थिर वस्तु जैसे मोमबत्ती कि लौ या बिंदु पर ध्यान केंद्रित करना है , ऐसा करने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है और यह कार्य आज्ञा चक्र को उत्तेजित करता है ।

* तीसरी आंख का ध्यान:इसमें आंखें बंद करके माथे के बीच के बिंदु पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। यह आत्म-जागरूकता बढ़ाता है और तीसरी आंख को खोलने में मदद करता है।

Note :-कुछ लोगों को तीसरी आंख खोलने की प्रक्रिया करने के दौरान सिर दर्द ,चक्कर या अन्य शारीरिक संवेदनाएं हो सकती है । इस स्थिति में आप अभ्यास को रोक दें और किसी योग पेशेवर से परामर्श जरूर कर ले ।

तकनीकी मददगार है लेकिन कोई भी कार्य धैर्य और एकाग्रता से ही किया जाए तो फल मिलता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें की प्रक्रिया के दौरान आपके अंदर धैर्य और शुद्ध विचार हो ।

🎯🎯तीसरी आंख खोलने के संकेत क्या है ?

हर व्यक्ति को तीसरी आंख खुलने के संकेत भिन्न हो सकते हैं ।कुछ संकेत सूक्ष्म होते हैं जबकि कुछ अधिक स्पष्ट हो सकते हैं ।यहां मैं कुछ संकेत बता रही हूं जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं की तीसरी आंख खुल रही है या सक्रिय हो रही है ।

*शारीरिक संकेत:इसमें आपके माथे के बीच में झुनझुनी, दबाव या गर्मी की भावना महसूस हो सकती है ।यह आज्ञा चक्र के सक्रिय होने का एक सामान्य संकेत है ।

*सिरदर्द: जब ऊर्जा किसी क्षेत्र में

transferred हो रही होती है ,उस दौरान कुछ लोगों को तीसरी आंख के खुलने के दौरान सिरदर्द का अनुभव हो सकता है ।

*धुंधली दृष्टि:सामान्य दृष्टि अस्थायी रूप से धुंधली हो सकती है जब आपकी तीसरी आंख खुलती है ।

*मानसिक और भावनात्मक संकेत:

* बढ़ी हुई अंतर्ज्ञान: आप अपनी अंतर्ज्ञान में अचानक वृद्धि का अनुभव कर सकते हैं, जिसके कारण आप दैनिक जीवन में और निर्णय लेने में अधिक Accuracy के साथ मार्गदर्शन करती है ।

*बढ़ी हुई मानसिक क्षमता:मानसिक क्षमताओं में वृद्धि का अनुभव कर सकते हैं जैसे कि भविष्य की घटनाओं को देखना या दूर की वस्तुओं या स्थान को देखना ।

* बढ़ी हुई जागरूकता:आप अपने विचारों ,भावनाओं और आसपास के दुनिया के बारे में अधिक जागरूक हो सकते हैं इससे आपके आत्म प्रतिबिंब और व्यक्तिगत विकास में वृद्धि हो सकती है ।

*आध्यात्मिक संकेत:आध्यात्मिक संबंधों के साथ गहरा अनुभव कर सकते हैं चाहे वह ब्रह्मांड या उच्च स्व के साथ हो ।

*एकता की भावना: अपने आसपास की दुनिया के बीच एकता या जुड़ाव की बढ़ती भावना को आप महसूस करने लगेंगे ।

*आध्यात्मिक जागृति: अपने जीवन के उद्देश्य की समझ या आध्यात्मिक जागृति में वृद्धि का अनुभव कर सकते हैं ।

Read more 👇👇👇

Samjho aur khud ko aage rakho :Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye

2024 ko Banao Yaadgar :Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

Note:

 तीसरी आंख खुलने के हर इंसान के अलग-अलग अनुभव हो सकते हैं ।इनमें से कोई संकेत अगर आपको मिल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप आध्यात्मिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं । यदि आपको कोई असुविधा महसूस हो तो बिना संकोच के किसी विश्वसनीय सलाहकार से मार्गदर्शन लेने में संकोच न करें ।

🎯🎯 faq related to ” Benefits of Third Eye Activation in Hindi “

Q .तीसरी आँख को जागृत करना  के क्या फायदे हैं ?

Ans *इंसान अपने बारे में गहरी समझ रखने लग जाता है ।

*बेहतर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है ।

Q .तीसरा नेत्र जागृत होने पर क्या होता है?

Ans.तीसरा नेत्र को आत्म चक्षु या छठी इंद्री भी कहा जाता है। आज्ञा चक्र जैसे ही जागृत होता है इंसान किसी भी मनुष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है । वह क्षण भर में भूत और भविष्य काल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है ।

Q .तीसरा नेत्र खोलने से क्या फायदा है?

Ans.अंतर्ज्ञान और उच्चतर चेतना को बढ़ाने के लिए इंसान तीसरी नेत्र खोलना चाहता है ।इसके अलावा मानसिकता स्पष्ट होती है और व्यक्तिगत विकास होता है ।इतना ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रूप से प्रमाणिक जीवन जीने में सहायता मिलती है ।

उम्मीद है ,बताई गई बातें आपको समझ आई होगी और आप जल्दी ही थर्ड आई को एक्टिवेट करके इसके बेनिफिट लेना शुरू करेंगे ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram