Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal जीता
भारत की बेटी मीराबाई चानू ने Bermingham common wealth games 2022 में 49 किलोग्राम भार वर्ग उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कराया है ।
Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal जीता
प्रतिद्वंदियों को हैरान कर दिया और भारत के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में जोड़ दिया ।

भारत को वेटलिफ्टिंग में तीसरा पदक मिला है । स्नैच के राउंड में मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन देख कर सबको हैरान कर दिया ।
Mirabai chanu ने कितना वजन उठाया ?
स्नैच के पहले प्रयास में मीराबाई चानू ने 84 किलो वजन उठाया इसमें वह सफल रही । फिर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 88किलो वजन उठाया इसमें भी वह सफल रही । फिर थर्ड राउंड में उन्होंने 90 किलो वजन उठाने का प्रयास किया इसमें वह असफल रही ।इतिहास में पहली बार लिखा जाएगा कि एक 88 किलो वजन सफलतापूर्वक उठाया गया ।
क्लीन एंड जर्क पहले राउंड में मीराबाई चानू ने 109 किलो का वजन उठाया फिर दूसरे राउंड में उन्होंने 113 किलो का वजन उठाया । तीसरे राउंड में उन्होंने प्रयास किया 115 किलो का वजन उठाया लेकिन इसमें वह असफल रही ।मीराबाई चानू ने अपने कम उम्र में भी इतने मेडल जीतकर भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है ।
Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal जीता
Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal जीता
इससे पहले भी 2018 में मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम में मेडल जीता था ।तीसरा पदक weighlifting में भारत को अब मिला है इसे पहले संकेज महादेव ने सिल्वर मेडल भारत को दिलवाया था ।
Mirabai chanu को कब कब मेडल मिला ?
2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया फिर 2018 में कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल अपना नाम करवाया और इस बार 2022 में फिर गोल्ड मेडल हासिल किया है मीराबाई चानू ने और इस बात पर हम सब को गर्व है कि मीराबाई चानू अपना और देश का नाम आगे बढ़ाते जा रही हैं ।
रियो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने प्रयास किया था लेकिन वहां अपना नाम नही बना पाई । उन्होंने लगातार प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप 2018 और 2022 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम करवाया है ।
कहते हैं ना जिसके इरादे बुलंद हो वह अपनी कमजोरियों को नहीं मजबूत इरादों को देखता है । मीराबाई चानू गरीब परिवार से आई है फिर भी उनका लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय और उनके इरादे हमेशा बुलंदियों की ओर ही रहे हैं ।
मात्र 12 साल की उम्र से वह घर के कार्य करने लग गई थी ।उनमें से एक कार्य था कि उन्हें जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करके लाना होता था ।उन्होंने अपने हुनर को पहचान लिया था कि वह वजन आसानी से उठा लेती है । मीराबाई चानू ने यह देखा कि वहां अपने भाई से ज्यादा लकड़ियां उठाकर ले आती हैं ।
पहले तो वह दिखती थी कि फुटबॉल भी बहुत interesting game है पर वहां गेम में कपड़े मैले हो जाते हैं उन्होंने सोचा कि मैं ऐसे गेम में जाऊंगी जहां कपड़े गंदे ना होते हो जैसे ही उन्होंने अपने हुनर को पहचाना वेटलिफ्टिंग गेम्स की ओर बढ़ने लगी ।
मीराबाई चानू biography in Hindi
इंडिया को पहला ओलंपिक मेडल दिलवाने वाली मीरा बाई चानू की बात हम करने वाले हैं ।भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है यहां बात इन सब के माध्यम से हम सब जान रहे हैं ।
मीराबाई चानू एक ओलंपिक प्लेयर हैं जिनके चर्चे आज जगह-जगह हो रहे हैं ।भारत को अपनी बेटियों पर गर्व है ।
आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि पूरे 21 साल बाद भारत को ओलंपिक मेडल मिला है । 202 किलो का वजन मीराबाई चानू ने उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया । हम सब जानते हैं कि भारत में बेटे भी किसी से कम नहीं है हाल ही में नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था ।
मात्र 22 साल की उम्र में मीराबाई चानू ने 2017 में न्यू वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 194 Kg का वजन उठाकर अपना नाम इतिहास में रचा था ।
Mirabai chanu gold medal 🏅🏅 🏅
हम सब जानते हैं जो व्यक्ति इतिहास रचता है उन सब की कहानी होती है जिस दिन मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल मिला उस दिन उनकी बहन की शादी थी । वहां शादी में ना जाकर अपने लक्ष्य के पीछे इतनी दीवानी थी कि उन्होंने अपनी बहन की शादी मैं शामिल होना सही नहीं समझा ।
FAQ (frequently asked questions )👇👇👇👇
प्रश्न -मीराबाई चानू का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – साइखोम मीराबाई चानू
प्रश्न – मीराबाई चानू का जन्म कब हुआ ?
उत्तर -8 अगस्त 1994
प्रश्न -मीराबाई चानू का पेशा क्या है ?
उत्तर -वेटलिफ्टिंग
प्रश्न -मीराबाई चानू की उम्र क्या है ?
उत्तर -27 वर्ष
प्रश्न -मीराबाई चानू का जन्म स्थान कहां है ?
उत्तर -मणिपुर (भारत )
प्रश्न -मीराबाई चानू के पिता का नाम क्या है ?
उत्तर – साइखोम कृति
प्रश्न -मीराबाई चानू की माता का नाम क्या है ?
उत्तर -साइखोम ओंगबी टोंबी लेइमा
प्रश्न -मीराबाई चानू के भाई का नाम क्या है ?
उत्तर -साइखोम सनातोंबा
प्रश्न -मीराबाई चानू की बहनों का नाम क्या है ?
उत्तर -साइखोम रंगिता और साइखोम शाया ।
प्रश्न -मीराबाई चानू के परिवार में कितने सदस्य हैं ?
उत्तर -मीराबाई चानू को मिलाकर उनके परिवार में 6 सदस्य हैं ।
प्रश्न -क्या मीराबाई चानू विवाहित है ?
उत्तर -मीराबाई चानू अविवाहित है उनका कहना है कि उनके विवाह होने से उनके लक्ष्य में बाधा आ सकती है ।इसी कारण से उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ।
प्रश्न -मीराबाई चानू के कोच कौन है ?
उत्तर -मीराबाई चानू के कोच का नाम कुंजरानी देवी है ।यहां भी ओलंपिक वेटलिफ्टिंग चैंपियन रह चुकी है ।
प्रश्न -मीराबाई चानू ने कामयाब होने का रास्ता कैसे चुना ?
उत्तर -मीराबाई चानू को बचपन से ही वेटलिफ्टिंग का शौक था । उन्होंने अपने शौक को ध्यान में रखते हुए अपना पेशा चुना । यही कारण है कि आज मीराबाई चानू ने अपना नाम बना लिया है ।
प्रश्न -मीराबाई चानू का परिवार से संबंध कैसे हैं ?
उत्तर -इनका परिवार से संबंध बहुत अच्छा है ।यहां एक मध्यवर्गीय परिवार से है । माता-पिता ने मीराबाई चानू के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा सपोर्ट किया ।
प्रश्न -मीराबाई चानू के कितने भाई बहन हैं ?
उत्तर -मीराबाई चानू के दो बहन है और एक भाई है ।
मीराबाई चानू का परिचय
मीराबाई चानू भारत की एक महिला है, जिन्होंने अपने परिश्रम से भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है ।ओलंपिक खेल में मीराबाई चानू ने अपना नाम प्रसिद्ध किया और गोल्ड मेडल हासिल करके भारत की बेटियों का नाम रोशन किया ।
छोटी उम्र में ही इन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया |49 किलोग्राम की कैटेगरी में रजत पदक मीराबाई चानू ने प्राप्त किया है । मीराबाई चानू को जहां परिवार से बधाई मिल रही थी वहां देश से भी प्रेम मिल रहा था ।जहां एक तरफ मीराबाई चानू को परिवार की तरफ से बधाई मिल रही थी वही इन्हें नरेंद्र मोदी जी फोन करके बधाई दिए ।
नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट किया कि“हमें ही नहीं बल्कि देश के सभी लोगों को मीराबाई चानू के ऊपर गर्व है । मीराबाई चानू ने वह करके दिखाया है जो कि अब तक किसी भी महिला ने नहीं किया था” ।
मीराबाई चानू को पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया है इनके प्रदर्शन को देखते हुए भारत को इनसे कई उम्मीदें हैं ।
मीराबाई चानू का कोच का नाम है कुंज रानी देवी है ।कुंज रानी देवी वेट लिफ्टिंग भारतीय खिलाड़ी रह चुकी है उन्होंने मीराबाई चानू को ट्रेनिंग दी ।कुंजी रानी मणिपुर में रहती है मीराबाई ने इनसे शिक्षा ली और इतिहास के पन्नों में अपना नाम शामिल कर लिया ।
निष्कर्ष :
कहते हैं ना दोस्तों कि आपका हर एक कार्य आपको कहीं ना कहीं फायदा जरुर पहुंचाता है । इसलिए अच्छे कार्य करते रहे और समझे कि आपकी काबिलियत किस कार्य में है ? ऐसा करने से जीवन में आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे और आज नही तो कल आप भी कामयाब होंगे ।
अपना मूल्यवान समय देने के लिए आपका शुक्रिया😊🙏🙏 । यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना ना भूले ।
Also Read👇👇
Zeeshan Shaikh Biography in Hindi
Ankush Insan Biography in hindi
पी वी सिंधु का जीवन परिचय (जाति,पति) P V Sindhu Biography (caste, state) in Hindi
One thought on “Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal मे जीता”