Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye/ Do epic shit book summary in Hindi

Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye /Do Epic Shit book Summary in Hindi

जीवन में बहुत प्रयास करने के बाद भी अगर निराशा हाथ में आए तो समझ में नहीं आता है कि कौन सी गलती मैंने की है जो मुझे सफलता नहीं मिल रही है । यदि आप निराश हो गया है तो आज का post आप के लिए है “Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye ” / Do epic shit book summary in Hindi
Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye

लेखक अंकुर वारिकू ने अपने अनुभव से यहां किताब लिखी है जिसे जानने के बाद आप समझ जाएंगे कि सफलता पाने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए ?

आप टीनएजर्स हो या बड़ी उम्र वाले व्यक्ति यदि आप समझ जाएं कि जीवन में कौन से रास्ते में चलना आपके लिए बेहतर हो सकता है तो आप अपना समय क्यों खराब करेंगे ?

इस किताब में लेखक ने अपना अनुभव शेयर किया है जो उन्होंने खुद अपने जीवन से सीखा है ।

Tips or Tricks ,रूल्स एंड रेगुलेशंस ,हैबिट्स क्या है जिससे आप सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं ?

इस लेख में Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye आपको विस्तार में समझाने का प्रयास करूंगी । उम्मीद है कि आप जीवन में सफल कैसे होना है और असफलता को सफलता में कैसे बदलना है समझ पाएंगे ।

आप कैसे अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं ?

जीवन  में हर खुशी पाने चाहते हैं तो इस लेख को “Bheed mein apni alag pahchan kaise banaye” अंत तक पढ़े ।

Bheed mein apni alag pehchan kaise banaen/Do Epic sheet book summary in Hindi

इस बुक में रिलेशनशिप  ,जागरूकता , सफलता और असफलता  , बहाने इन सब टॉपिक पर चर्चा की गई है ।

लेखक कहते हैं कि आप अपनी मेहनत से अपने नसीब को चेंज कर सकते हैं जो लोग इस बात को समझ चुके हैं , वहां जीवन में कामयाब बन गए हैं लेकिन जो लोग सिर्फ बातें करना जानते हैं वह सिर्फ बातें कर रहे हैं ।

एक बात समझ लीजिए कार्य करना है तो आज से ही शुरु करना होगा आने वाले कल पर निर्भर ना रहे ।

समय बीत जाने पर या तो परिणाम मिलता है या पछतावा अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको अच्छा परिणाम मिलता है कि पछतावा ।

समय तो हर एक के पास एक जैसा ही है लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जो समय का सदुपयोग करना जानते हैं ।

आपने सुना होगा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो कुछ हटकर करना होगा पर समझ नहीं आता है कि हट कर क्या किया जाए आज इस किताब (Do Epic Shit Summary in Hindi ) में आप ऐसे points जाएंगे जिससे आपका पर्सनल फाइनेंशियल और सोशल ग्रोथ होना तय है

कुछ अलग करना या भीड़ से अलग सोचना ही आपको लोगों से अलग बनाता है ।

जब आप अपनी अलग पहचान बनाओगे तब ही लोग आपको याद रखेंगे

जो पॉइंट्स में आपको इस लेख में(Do Epic Shit Summary in Hindi ) बताने वाली हूं उसे सिर्फ पढ़ना ही नहीं है इंप्लीमेंट भी करना है तभी आप कुछ हासिल कर पाएंगे नहीं तो सब व्यर्थ है ।

जाने कामयाबी  के रास्ते (Bheed mein apni alag pahchan kaise banaye )

  • Passion उत्पन्न करें –

हममें से ज्यादातर लोग वही कार्य करना पसंद करते हैं जो उन्हें आता है यदि आप कोई नया कार्य सीखेंगे तो हो सकता है उसमें आपका दिलचस्प बढ़ जाए । जब दिलचस्पी बढ़ जाती है तो इंसान वह कार्य करना शुरू कर देता है ,हो सकता है आपने कार्य में इतनी महारत हासिल कर लें कि आप की एक अलग पहचान बन जाए इसलिए नया कार्य सीखने में उत्सुकता रखें ।

मान लीजिए आपको तैरना नहीं आता लेकिन जब आपने  सीखा तो आपकी दिलचस्पी इतनी बढ़ गई कि आप इसे एक अलग लेवल तक ले जा सकते हैं ।

तो कभी भी नया सीखने से डरे ना और लोगों की देखा देखी में ऐसे कार्य में भी ना घुसे जो आपको बिल्कुल पसंद है ।

  • Leader की तरह सोचे – 

कई बार ऐसा होता है कि हम जीवन में अपना निर्णय कभी लेते ही नहीं है जैसा किसी अन्य व्यक्ति ने हमें कह दिया हमने वैसे ही कार्य कर दिया ।

यदि आप ऐसे ही दूसरों के फैसलों को मानते रहोगे तो एक साधारण व्यक्ति की जिंदगी ही जाओगे , इसलिए लीडर की तरह सोचे ।

लीडर की क्वालिटी को पहचानो वह अपने हक के लिए बोलना जानता है और मुश्किल समय में निर्णय लेना जानता है ।

लोग भी उसी लीटर को सलाम करते हैं जिसे कार्य करना आता है और सही समय में सही निर्णय लेना आता है ।

एक अच्छा लीडर वही बन सकता है जो दूसरे की पीड़ा को समझता हो , उसके दर्द को महसूस करता हूं । जब आप एक अच्छे लीडर बन जाओगे तब आप को दुनिया सलाम भी करेगी और आपको अपने दिल में जगह भी देगी ।

  • जिज्ञासु बने

बचपन में हर बच्चा हर चीज सीखने का प्रयास करता है लेकिन जैसे-जैसे होता है वहां किसी चीज पर अपना दिलचस्प show नही करता है ।

आज आपको काफी लोग ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें गेम्स खेलना नहीं आता ना ही कोई अन्य कार्य आता है । यदि आप सही कार्य में दिलचस्पी रखेंगे तो हो सकता है ।

आने वाले  समय में आपको कई नए नए सुझाव खुद ही मिल जाए । कहते हैं ना  कि किसी चीज के बारे में पता होगा तभी आप निर्णय ले पाएंगे इसलिए जिज्ञासु बने ।

  • बहाने बनाना छोड़ें –

बड़ी बाते करने से कोई बड़ा व्यक्ति नहीं बन जाता । कार्य करने से ही इंसान को सफलता मिलती है  ,जानते तो यहां बात सब है लेकिन शायद 10 में से 1 ऐसे व्यक्ति हैं जो कार्य करते हैं ।

यदि आपको काम को टालने  की बीमारी है तो आज से ही यह बीमारी को अपने आप से दूर करें ।

1 दिन में सफलता किसी को हासिल नहीं होती है । लगातार कार्य करते रहने से आज नहीं तो कल सफल जरूर बन जाएंगे लेकिन अगर काम को टालते रहे तो जहां आज हो वही 10 साल बाद भी रहोगे ।

  • चूहा दौड़ से अपने आप को दूर रखें

जरूरी नहीं है कि जो दुनिया कर रही है वही आप करें । हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति कोई कार्य में माहिर हो इसलिए वह कार्य कर रहा है लेकिन यदि आप उसको देख कर उसकी दिलचस्पी का काम करने लग जाएंगे तो हो सकता है कि आप जीवन में पीछे ही रह जाए ।

कई किताबों में एक बात आम है , वह है कि अपनी दिलचस्प के मुताबिक ही अपने जीवन में कार्य चुने अन्यथा आप जीवन में खुश नहीं रह पाएंगे ।

  • रिश्ते रखने का सही नियम –

यदि आप कोई भी रिश्ता रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके रिश्ते में Empathy, Respect ,Sympathy होना जरूरी है ।

Empathy मतलब होता है दूसरे के दर्द को समझना ।यदि आप सिर्फ अपने बारे में सोचेंगे तो कोई भी रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाला ।

कामयाबी के पीछे आपके अपनों का साथ होता है इसलिए दूसरे के दर्द को समझे और खुद भी कामयाब बने ।

Respect एक ऐसी चीज है जो दूसरों को देने से अपनी वैल्यू भी बढ़ाता है इसलिए आपके सामने चाहे छोटा उम्र वाला व्यक्ति क्यों ना हो उसे रिस्पेक्ट दें ।

ऐसा करने से आपको भी बदले में रिस्पेक्ट मिलेगी ऐसे रिश्ते मजबूत बनते हैं ।

Sympathy मतलब होता है सहानुभूति ,जब आपके अपने को कोई दिक्कत या समस्या हो तो उसके साथ सहानुभूति जरूर रखें ।

मान लीजिए कि आपका कोई अपना अपनी समस्या आपको बता रहा है और आप उसका मजाक बना रहे हो तो वह आपका सम्मान करना छोड़ देगा और आगे से अपनी कोई भी बात आपसे शेयर नहीं करेगा । यदि आपको अपना रिश्ता बनाए रखना है तो समस्या सुने और सहानुभूति दे यदि आप मदद कर सकते हैं तो मदद करें ।

  • सफलता और असफलता

हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन बिना असफल हुए आप सफल नहीं बन सकते इसलिए असफलता से घबराना नहीं चाहिए ।

जो कभी असफल नहीं हुआ इसका मतलब यह है कि उसने कभी जीवन में कुछ नया सीखने की कोशिश ही नहीं की ।

Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye

असफलता से  हम मानसिक तौर से मजबूत बनते हैं ।भविष्य में आने वाली चुनौतियों से डरना बंद कर देते हैं क्योंकि हम मानसिक तौर से मजबूत बन गए हैं ।

जो मानसिक तौर से व्यक्ति मजबूत रहता है वहां समस्याओं से घबराता नहीं बल्कि डटकर सामना करता है ।

असफलता हमें बताती है कि हमें जीवन में कौन से कार्य नहीं करने हैं ।

यदि आप सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो एक बात अपने दिमाग में रखें कि जो भी आपको पाना है उसमें आपको क्लेरिटी होनी चाहिए । clarity or focus के साथ आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं ।

कोई भी इंसान की सफलता के पीछे मुश्किलें , परेशानियां नहीं देखता है ।सिर्फ सफलता या असफलता ही लोगों को देखने को मिलती है ।यदि आप सफल होना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको लक्ष्य के प्रति फोकस रखना है ।

जो कार्य करना चाहते हैं वह कल पर मत डाले ।आज का कार्य आज ही समाप्त करें क्योंकि कल कभी किसी का नहीं आता ।

लेखक ने एक बात और कही है कि हो सकता है आप को क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़े  ,उसके लिए आप तैयार रहना ।

इंसान के खुद के ऊपर है कि वह बुरी बातों को अपने अंदर लेता है कि नहीं ।अगर नेगेटिविटी को हम अपने आप से दूर करना चाहते हैं तो हम उनसे दूरी बना सकते हैं ।

  • काम करने की आदत बनाएं –

अक्सर लोग जो पाना चाहते हैं उसके बारे में सोचते हैं और सोचते ही रह जाते हैं ।यदि आप काम करने की आदत बनाएंगे तो आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ सकते हैं ।

नया करने से घबराए नहीं शुरू में जैसे बच्चे को लिखना नहीं आता इसका मतलब यहां नहीं है कि वह जीवन में कभी लिखना पढ़ना नहीं सीख सकता । कोई भी  कार्य लगातार करने से आप उस में माहिर बन सकते हो और जब इंसान माहिर बन जाता है तो उसका नाम बन जाता है ।

हो सकता है कि शुरुआत के समय आपको निराशा हो , जब इंसान कोई कार्य में माहिर नहीं होता है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन जब वह माहिर बन जाता है उसे भी नहीं पता चलता कि उसने अपना श्रेष्ठ कार्य कब खत्म कर दिया इसलिए कार्य करने की आदत बनाएं ।

Quit करना बहुत आसान है क्योंकि इसमें मेहनत नहीं लगती ।कहते हैं कि सफल व्यक्ति को देखकर हर कोई चाहता है कि काश मेरे पास ऐसा बंगला , गाड़ी हो लेकिन कोई भी उसके परिश्रम को देखने के लिए तैयार नहीं रहता ।

सफलता 1 दिन में किसी को हासिल नहीं होती हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी कड़ी मेहनत छिपी होती है इसलिए कार्य करने की आदत बनाएं ।

जागरूकता लाएं

जागरूकता का मतलब है खुद को समझना ।अक्सर लोग दूसरे के नजरिए से अपने आप को देखते हैं ऐसा करना बंद करें और खुद को समझने का प्रयास करें कि कौन सा रास्ता आपके लिए सही है ऐसा करने से ही आप कामयाबी की बुलंदियों को छू पाएंगे ।

कई बार आप जागरूक नहीं होते हो तो अपना नुकसान कर देते हो इसलिए समझे की जो रास्ता आपको सही लगता है वह सच में सही है ?

यदि आपको समझ ना आए कि जो रास्ते में आप चल रहे हो वहां सही या गलत है तो इसके लिए आप महान लोगों की संगति कर सकते हो ।

जरूरी नहीं है कि वह आपके साथ ही हूं , आप यूट्यूब , गूगल या वेबसाइट के जरिए आप कई महान लोगों के साथ पा सकते हो ।

आप चाहे तो हमारी वेबसाइट जिसका नाम है dailygyankasagar.com से जुड़ सकते हैं । इसमें आपको कई ऐसे लेख मिलेंगे जैसे कि – आपको जीवन में कैसे निर्णय लेना है या कौन सा रास्ता आपको चुनना चाहिए इन सब मुद्दों पर लेख मिल जाएंगे ।

  • उद्यमिता

उद्यमिता बनना आसान तो नहीं लेकिन मुश्किल भी नहीं है ।आप चार बातें समझ जाओगे तो आसानी से उद्यमिता के रास्ते में जा सकते हो ।

जिस कार्य में इंटरेस्ट हो उस कार्य को रोज करें , डिसिप्लिन अपनी लाइफ में लाएं , असफलताओं से घबराए ना और कोई नया परिवर्तन यदि आवश्यक है तो लाए ।

FAQ (Bheed mein apni alag pahchan kaise banaye )

  • प्रश्न – नेगेटिविटी को कैसे दूर कर सकते हैं ?
  • उत्तर -Affirmation , दृढ़ संकल्प की सहायता से हम नेगेटिविटी को दूर कर सकते हैं ।
  • प्रश्न – अंकुर वारिकू कौन है ?
  • उत्तर -सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ,  पब्लिक स्पीकर  ,कैरियर मैनेजमेंट  ,डिजिटल एजुकेटर है ।
  • प्रश्न – Do epic shit के author कौन है ?
  • उत्तर – Ankur warikoo

Read more👇👇👇

The Gift oF Imperfection book Summary in Hindi

NO Excuses, The Power of self discipline। How to Stop Giving Excuses

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी ।

यदि आप ही इस लेख” Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye” /Do Epic Shit summary in Hindi से कुछ सिखा हो तो उसे इंप्लीमेंट जरूर करें क्योंकि सिर्फ सीखने से काम नहीं बनता काम बनता है उसे अपने जीवन में लागू करने से ।

आपका कोई दोस्त है या रिश्तेदार जो जीवन में आगे बढ़ना चाहता है उसके साथ इस लेख को शेयर करना ना भूले ,अपना कीमती समय देने के लिए ” धन्यवाद “😊🙏🙏

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram