How can I explain my daily routine in English?

How can I explain my daily routine in English?

आज मैं बताऊंगी कि आप दिनचर्या के कार्य को अंग्रेजी में कैसे बोल सकते हैं ? यह लेख How can I explain my daily routine in English?  उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा जो अंग्रेजी भाषा सीखना चाहते हैं ।

जब आप अपने दिनचर्या की बातों को अंग्रेजी में बोल पाएंगे तब ही आपको अंदर से कॉन्फिडेंट फील होगा ।

जब व्यक्ति कॉन्फिडेंट फील करता है तब  बिना हिचकिचाहट किसी से भी बात करने के लिए तैयार हो जाता है ।

How can I explain my daily routine in English?

Daily routine में व्यक्ति अपने वह कार्य बताता है जो सुबह से लेकर रात तक वह करता है ।

दोस्तों कोई भी भाषा सीखने के लिए आपको छोटे-छोटे ऐसे Topic लेने चाहिए जैसे कि daily routine in english और अभ्यास करना चाहिए ।

ऐसा करने से ही आप अपने अंदर एक विश्वास उत्पन्न कर पाएंगे ।

बिना बोले कोई भाषा सीखना असंभव है इसलिए daily एक Topic ले और उस पर बोलने का अभ्यास करें ।

जब हम छोटे छोटे टॉपिक जैसे daily routine ,environment child labour , pollution आदि टॉपिक में बोलना शुरू करेंगे तो आपका दिमाग बिना ट्रांसलेट किए बोलना शुरू कर देगा ।

यदि आप हर एक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करेंगे तो इसमें बेहद वक्त लग जाता है ।

लेकिन जब आप एक बार शुरू कर देंगे बोलना तो धीरे-धीरे प्रयास के साथ आप fluent English बोलने लग जाएंगे ।

हम इस लेख How can I explain my daily routine in English?  के माध्यम से आपकी सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं ।

चलिए जानते हैं कि आप दिनचर्या के कार्य को अंग्रेजी में कैसे बोल सकते हैं ? (How can I explain my daily routine in English? )

Rules : –

जिस कार्य को आप रोजाना करते हैं उस कार्य को अंग्रेजी में परिवर्तन करते समय हम present indefinite के नियमों का इस्तेमाल करते हैं ।

उदाहरण –

  • मैं गीत गाती हूं
  •   वह मार्केट जाता है

Note : –

अगर आप थोड़ा गौर करें तो जब वाक्य में ता , ते ,ती के आते हैं तो present indefinite का इस्तेमाल किया जाता है ।

दोस्तों बिना घबराएं अपने दिनचर्या को present indefinite (प्रेजेंट इन्डेफनिट )के नियमों से बनाएं ।

एक वाक्य समाप्त होने के बाद आप after that, then , Generally , seldom, आदि शब्दो का प्रयोग  आप कर सकते है ।

कभी आपने सोचा है कि जब भी आप इंटरव्यू में जाते हो तो interviewer आपसे एक सवाल जरूर पूछता है वह सवाल होता है कि आप अपना दिनचार्य बताएं ( Tell your daily routine)

यह सवाल इसलिए पूछता है कि वह जानना चाहता है कि आप अपने समय को कैसे manage करते हो ।

Daily routine in English

यह सवाल एक तीर से दो निशाने हैं मेरे कहने का तात्पर्य है कि जब आप अपना दिनचर्या बताते हैं तो वह एक तरफ तो interviewer समझता है कि आप अपने टाइम को कैसे मैनेज करते हो और दूसरी तरफ आपकी fluency check करता है ।

देखा जाए तो किसी व्यक्ति का दिनचर्या ही उसका दर्पण होता है ।

Daily Routine English Conversation In Hindi

मैं आमतौर पर सुबह 6 बजे उठती हूँ

I usually get up early in the morning.

फिर ब्रश करती हूँ और school के लिए तैयार हो जाती हूँ।

Then I brush my teeth and get ready for the school .

साढ़े 5 बजे तक, मैं घर से निकल जाता हूँ और पौने छह बजे तक वहाँ पहुँच जाता हूँ।

I leave my home by half past 5 and reach there by half-past 6 .

मैं वहां जल्दी ही पहुंच जाती हूं क्योंकि स्कूल मेरे घर के करीब है ।

I reach there soon  , as it is quite nearby to my home.

मुझे अपना कार्य समाप्त करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है।

It doesn’t take me much time to accomplish my work.

Also read👇👇

Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

2023 advance structure Hindi to English

स्कूल पहुंचने के बाद मैं बच्चों को prayer करवाती हूं।

After reaching school, I get my school ‘s children prayed.

हालांकि मैं वहां पैसा कमाने के लिए नहीं जा रहे हैं बल्कि बच्चों को सही रास्ते में चलने सिखाने के लिए जा रही हूं।

Although I am not going there to earn money but to teach children to walk in the right path.

स्कूल में मैं 7:00 से 12:00 तक बच्चों को पढ़ाती हूं।

In school, I teach children from 7:00 to 12:00.

How can I explain my daily routine in English?

Daily routine in english (How can I explain my daily routine in English? )

12:15 में घर वापस आती हूं लगभग 15 मिनट के लिए मैं टीवी देखती है इतने में मेरी बॉडी रिलैक्स हो जाती है ।

I am back from home by quarter past 12 , for about 15 minutes I watch television in the meanwhile my body is relaxed.

फिर मैं एक कप चाय लेती हूं ।

Then I take a cup of tea.

आमतौर पर मैं अपनी परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताती हूं ।

Generally I spend some time with my family members.

कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ बिताने के बाद मेरी घर में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं ।

After spending some time with family members, children come to my house to study.

उन्हे कार्य देने में मुझे मुश्किल से 20 मिनट लगते हैं।

It hardly takes me 20 minute to give them assignment .

इसके बाद में अपने परिवार के लिए खाना बनाती हूं और 9:30 बजे हम अपना खाना खाते हैं ।

I make food for my family member and take it half past 9 .

खाना खाने के बाद में सोने के लिए चले जाती हूं ।

Having had the food , I go to bed for sleeping.

Also read👇👇

Question Tags -(Meaning , Types,uses and Examples)

Simple story translation Hindi to English

20 lines on daily routine English /daily routine essay🤩🤩

I usually get up early in the morning. Then I brush my teeth and get ready for school. I leave my home by half past 5 and reach there by half-past 6. I reach there soon as it is quite nearby to my home. It doesn’t take much time to accomplish my work. After reaching school, I get my school’s children prayed. Although I am not going there to earn money but to teach children to walk on the right path. In school, I teach children from 7:00 to 12:00.I am back from home by quarter past 12 for about 15 minutes I watch television in the meanwhile my body is relaxed. Then I take a cup of tea. Generally, I spend some time with my family members. After spending some time with family members, children come to my house to study. It hardly takes me 20 minutes to give them an assignment. I make food for my family member and take it at half past 9. Having had the food, I go to bed for sleeping.

कुछ लोगों को अंग्रेजी में समय बताना नहीं आता आज मैं इस लेख How can I explain my daily routine in English? में वह कवर कर रही हूं क्योंकि जब भी आप daily routine in english में बताते हैं तो उसमें समय का जिक्र होता है तो समय बताना आना ही चाहिए ।

अब जब भी आप से कोई यहां सवाल करें What is the time? तब आप अंग्रेजी में जवाब दे पाएंगे ।

How to tell time in English?

How  to tell time in english

  1. 1 बज गया है -1 o’clock
  2. 1 बजने को 15 मिनट है – 15 minutes to 1
  3. 1 बज कर 15 मिनट हो गया है -15 past 1
  4. 1 बज कर 30 मिनट हो गया है -half past 1
  5. 1 बज कर 25 मिनट हो गया है – 25 past.
  6. 1 बजे को बोलेंगे -1 o’clock
  7. 3 बजे को बोलेंगे – 3 o’clock

अक्सर देखा गया है जब बोलना हो सवा दो या पौने दो translate करने में तकलीफ होती है ।आज इस लेख के जरिए  How can I explain my daily routine in English? आपकी यह दिक्कत भी खत्म होने वाली है ।

  • ” दो बजकर दस मिनट ” – 10 past 2

जब बताना हो इतना बजकर इतना मिनट तब आप पहले मिनिट फिर घंटे का जिक्र करेगें।

similarly

  • “ तीन बजकर पच्चीस मिनट” – 25 Past 3

अब अगर आपको यह बताना है कि इतना बजने मे इतना time है तो पहले minutes फिर to उसके बाद घंटे का ज्रिक होगा

  •   दो बजने में पाँच मिनट है – 5 to 2

similarly

  •  पांच बजने में बीस मिनट – 20 to 5
  • दो बजने में 25 मिनट है -25 to 2

एक बात का ख्याल रखे 30 मिनिट के लिए half word use करेगे और 15 मिनट के लिए quarter

दो बजकर पन्द्रह मिनट – इस दो तरह से बोल सकते है ।

  • पहला तरीका “दो बजकर पन्द्रह मिनट ” – 15 past 2
  • दूसरा तरीका “सवा दो ” – quarter past 2

similarly

दो बजने में पन्द्रह मिनट – इस भी दो तरह से बोल सकते है ।

  • पहला तरीका “दो बजने में पन्द्रह मिनट है – 15 to 2
  • दूसरा तरीका “पौने दो” हुए है -quarter to 2
  •  “सात बजकर तीस मिनट” – 30 past 7
  • “साढ़े सात ” – half past 7

Examples : –

  • 6 बजे 6 o’clock
  • 4 बजे 4o’clock
  • 2 बजकर बीस मिनट – 20 past 2
  • 5 बजने में सात मिनट – 7 to 5
  • 3 बजकर तीस मिनट -Half past 3 या 30 past 3 .

दोस्तो उम्मीद है इस लेख के सहायता आपको English में time बताना आ गया होगा ।

FAQ about Daily Routine (How can I explain my daily routine in English? )

Q .दैनिक को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Ans. दैनिक को अंग्रेजी में “daily ” कहते है ।

Q .इंग्लिश बोलना कितने दिन में सीख जाएंगे?

Ans.यह बात आप पर निर्भर करती है कि आप अपने लक्ष्य की ओर कितने ईमानदार है ।कोई भी भाषा सीखने के लिए उसे पढ़ना लिखना और समझना जरूरी है इसके लिए आप अभ्यास करें और निरंतर अभ्यास से आप अंग्रेजी भाषा बोलना सीख जाएंगे ।

Q.डेली रूटीन इंग्लिश में कैसे लिखे ?

Ans. Daily Routine

Q.गूगल घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे?

Ans. 1. जो भाषा आप सीखना चाहते हैं उसे ज्यादा से ज्यादा सुनना चाहिए क्योंकि सुनने से वहां शब्द आपके दिमाग में बैठ जाते हैं ।

2 .अपने घर के सदस्यों के साथ और मित्रों के साथ बोलने का अभ्यास करें ।

3. कॉमिक बुक या बच्चों की किताबों से अंग्रेजी के रोजाना बोलचाल वाले शब्द अपनी बोलचाल में इस्तेमाल करें ।

4.ऑनलाइन मीडिया का फायदा उठाना सीखें जैसे कि यूट्यूब हमारा ब्लॉक dailygyankasagar.com जिसमें आपको अनगिनत ऐसे लेख मिलेंगे जिसे पढ़कर आप अपने अंदर काफी बदलाव ला सकते हैं ।

5 . सबसे आखरी पर महत्वपूर्ण बात ” अपने ऊपर यकीन रखें ”

Q.इंग्लिश नहीं आती है तो क्या करना चाहिए?

Ans.अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां आपको मुफ्त में जानकारी दी जाती है । आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जितना हो सके किताबी पढ़े ।

उसमें से नए शब्द जो आप अपनी दिनचर्या में इस्तेमाल कर सकें उन्हें ले और रोजाना नया शब्द बनाने का प्रयास करें ।

ऐसा करने से आप अंग्रेजी भाषा सीख पाएंगे ।शुरुआत में आप छोटे बच्चों की किताबें या कॉमिक बुक पढ़ सकते हैं ।

आपको ऐसी किताब लेनी है जिससे समझने में आपको ज्यादा तकलीफ ना हो ।

Conclusion

आशा है कि आप इस लेख How can I explain my daily routine in English?  की सहायता से Daily routine कैसे explain करते है समझ आ गया होगा ।

अगर आपको जानकारी पंसद आई हो तो share , like , Comment जरूर कीजिए । अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 😊🙏❤️

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram