How to Control lust in Hindi

15 Ways to Overcome Lust : -How to Control lust in Hindi

इस लेख “How to Control lust in Hindi ” ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी आप हासिल करेंगे जिसके ज़रिए आप अपनी life पूरी तरह से बदल कर रख सकते है ।

🎯🎯 क्या आप जानते हैं कि बार-बार सेक्सुअल डिजायर की तलब उठने से आपकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है ?

कई बार ऐसा होता है कि यंगस्टर्स इसके नुकसान के बारे में कम जानते हैं लेकिन जब तक उन्हें जानकारी हासिल होती है तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है ।

Lust( वासना) को नियंत्रित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ तकनीकें अपनाकर आप राहत पा सकते हैं ।

How to Control lust in Hindi

इस लेख “How to Control lust in Hindi ” को ध्यान से पढ़े  आपको फायदा जरूर मिलेगा ।

How To Control Sexual Desire:(How to get relief from lustful thoughts)

कुछ ज़रूरतें ऐसी होती है जिस नजर अंदाज नहीं किया जा सकता उनमें से एक है ” सेक्सुअल नीड ” जब इंसान खुद पर काबू नहीं कर पाता तब अपने सेक्सुअल डिजायर को पूरा करने की अलग-अलग तरीके ढूंढने शुरू कर देता है ।

अपनी सेक्सुअल लीड को fulfill करने के लिए कभी वे नशे का सहारा लेने लगते हैं या फिर पोर्न देखना शुरू कर देते हैं ।जिसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ता है और स्वास्थ्य खराब होना शुरू हो जाता है ।

इस लेख के जरिए आप ऐसे टिप्स एंड टेक्निक्स जानेंगे जिसके जरिए आप अपने सेक्सुअल डिजायर को कंट्रोल कर सकते हैं ।

कैसे सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (15 Ways to Overcome Lust )

🎯अपना ध्यान अपने लक्ष्य की ओर रखने का प्रयास करें -बहुत बार ऐसा होता है जब सेक्सुअल डिजायर की तलब ज्यादा उठ रही होती है तो इंसान अपने लक्ष्य को भूल जाता है अगर आप अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य की ओर रखेंगे तो यह तलब धीरे-धीरे कम हो जाएगी ।

🎯सोशल मीडिया पर कम समय रहे -आजकल जब भी इंसान को खाली वक्त मिलता है तो वह सेक्सुअल कंटेंट देखना शुरू कर देता है ,ऐसा करने से आपकी सेक्सुअल डिजायर कम नहीं होगी बल्कि और बढ़ जाएगी इसलिए वही कंटेंट अपने मोबाइल में देखें जिससे आपका व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में सुधार आएं ।

🎯ज्यादा देर तक अकेले ना रहे -ज्यादातर इंसान को सेक्सुअल डिजायर की तलब अकेले होने से ज्यादा उठाती है इसलिए जब भी आपको सेक्सुअल डिजायर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएं तब आप अपना ध्यान किसी अन्य कार्य में लगाएं और खुद को प्रश्न पुछे कि यह कार्य करने से मुझे क्या मिल सकता है ?

जब आप खुद नफा-नुकसान के बारे में सोचने लग जाएंगे तो आप अपना समय अकेले में ना बिता कर अपना ध्यान महत्वपूर्ण कार्य में लगाना सीख जाएंगे ।

How to Control lust in Hindi

🎯नए हैबिट्स बनाएं -खुद को नए कामों में इंवॉल्व करने से आपके अंदर सेक्सुअल डिजायर कम होगी क्योंकि आपका ज्यादा समय कुछ नया सीखने और उसमें माहिर बनने में लगेगा ।

🎯काम करने से पहले अपने आप से सवाल करें -जब भी आप कोई काम करना शुरू करते हैं तब एक सवाल करें कि इस काम का रिजल्ट मुझे क्या मिल सकते हैं ?

अगर आपका रिजल्ट आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को बिगाड़ रहा है तो उसे कार्य को तुरंत छोड़ देना चाहिए ।

जितना आप प्रोडक्टिव कार्य करेंगे उतना बेहतर रिजल्ट मिलेगा और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए आपको अपना ध्यान सही कार्य में लगाना होगा । Read more👇👇

Samjho aur khud ko aage rakho :Google Pay Se Redeem Code Kaise Banaye

डिप्रैस फील कर रहे हैं जानिए नैंसी त्यागी : -Short Motivational Story in Hindi for success

🎯नशे से दूरी बनाए -इंसान के इमोशंस जब कंट्रोल नहीं होते हैं तो वह नेगेटिव चीजों की ओर जाने लगते है । जितना आप नशे से दूर रहेंगे उतना सेक्सुअल डिजायर कंट्रोल में रहेगी दरअसल नशे में मानसिक स्थिति कंट्रोल करना मुश्किल होता है इसी वजह से उसकी व्यक्ति की सेक्सुअल डिजायर बढ़ती जाती है इसलिए नशे का सेवन नहीं करना चाहिए ।

 Tips To Control Sexual Thoughts-(मन से सेक्स विचार कैसे हटाएं?)

🎯अपने प्रियजनों के साथ समय बताएं -अपनी सेक्सुअल डिजायर को कम करने के लिए आपको उन लोगों के साथ रहना शुरू करना चाहिए जो आपको जीवन में आगे बढ़ते देखना चाहते हैं ।वह हर समय आपकी कामयाबी और लक्ष्य के बारे में बात करेंगे जिससे आपका ध्यान आपके लक्ष्य की ओर होगा ना कि सेक्सुअल थॉट्स की ओर ।

🎯फिजिकल एक्टिविटी बढ़ा दे -अपने रोजाना के कार्य में फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ा दें ।ऐसा करने से आपकी बॉडी काफी हद तक रिलैक्स रहेगी और मन में पॉजिटिव थॉट्स आते रहेंगे ।

हम सब जानते हैं थॉट्स का खेल हमारे जीवन में एक बड़ा रोल प्ले करता है इसलिए फिजिकल एक्टिविटी करें जो आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए लाजवाब कार्य है ।

🎯 प्रोफेशनल मदद लेते समय संकोच न करें -हो सकता है कि आपकी सेक्सुअल थॉट्स इतने बढ़ हो कि आपका कोई कार्य करने को मन ही ना कर रहा हो तो इस समय आपको प्रोफेशनल मदद लेते समय संकोच नहीं करना चाहिए । कई बार ऐसा होता है कि विचार इतनी बढ़ गए होते हैं कि उन्हें काबू करना मुश्किल हो जाता है इस स्थिति में आपको प्रोफेशनली मदद लेना ही सही रहेगा ।

🎯आई कॉन्टेक्ट ना करें -शुरुआत आंखों से होती है और विचारों में तब्दील हो जाती है ,जितना हो सके अपने ऑपोजिट जेंडर के साथ आई कांटेक्ट करने से बचना है ताकि आपके विचार बदले ना और सेक्सुअल डिजायर में तब्दील न हो ।

वासना की भावना को कैसे दूर किया जाए?

🎯स्वस्थ जीवन शैली:

नियमित व्यायाम ,संतुलित आहार और सही मात्रा में ली गई नींद से आप अपने स्वास्थ्य और दिमाग का ध्यान रख सकते हैं जो वासना को नियंत्रित करने में मददगार सबित होती है ।

🎯ट्रिगर्स से बचें -ऐसी स्थितियां और कंटेंट से दूर रहे जो आपके अंदर कामुक विचारों को ट्रिगर करती हैं । यह वासना को नियंत्रित रखने का बेहतरीन उपाय है ।

STOP SEXUAL Thoughts in 7 Days ! REPROGRAM Your MIND(मन से सेक्स विचार कैसे हटाएं?)

🎯आध्यात्मिक अभ्यास – भगवद गीता और दूसरे आध्यात्मिक ग्रंथ पढ़ने से आपको अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं जिसकी सहायता से आप आत्म नियंत्रण और उच्च उद्देश्य को समझ पाते हैं और कामुक इच्छा से खुद को दूर रखते हैं ।

🎯Reading and Learning: सेल्फ हेल्प की किताबे या आर्टिकल्स पढ़ने से आपके नया नजरिया बनता है ।यह आपको अपने लक्ष्य के प्रति फोकस करने में मदद करेंगा ।

🎯Set Goals -अपने लाइफ के लिए आपके पास स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए और जब इंसान के पास क्लेरिटी आ जाती है तब वह अपना पूरा ध्यान अपने कार्य पर रख पाता है इसलिए लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और यह भी तय करें कि कितने समय तक आपको अपने लक्ष्य को पा लेना है ।

🎯Healthy Relationships -हेल्दी और रिस्पेक्टफुल रिलेशन आपको विकसित करने होंगे इसकी सहायता से आप अपने वासना के विचार को कंट्रोल कर सकते हैं और अपना जीवन बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं ।

How to Control lust in Hindi

🎯गलत संगत से दूर रहे -हम सब जानते हैं की संगत का असर हमारे जीवन में पड़ता है ।अगर आपके संगत में कुछ ऐसे लोग हैं जो सेक्सुअल डिजायर के बारे में ज्यादा बातें करते हैं , गंदी तस्वीर देखते हैं या ऐसी वीडियो देखी है जिससे उनकी तलब दिन व दिन बढ़ती जा रही है तो आपको उन लोगों का साथ छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने वैसी बातें और वीडियो ही देखनी है जो आपके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को खराब कर सकती है इसलिए संगत ध्यान से चुने ।

faq related to “How to Control lust in Hindi”

Q .Different Names for lust in Hindi

Ans.लालसा, कामुकता, , काम-वासना

उम्मीद है दोस्तों ! इस लेख “How to Control lust in Hindi ” की जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी । इस ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि अन्य लोगो का भी फ़ायदा हो सके ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram