How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi

Nimbu Tel aur Baal Mask Ghar Par Kaise Banaye:How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi

🎯🎯🎯🎯हम सब जानते हैं हर इंसान की एक अपनी पसंद ना पसंद होती है कुछ ऐसे हैं जो अपने बालों को घना , लंबा बनाना चाहते हैं इसलिए वह एक्स्ट्रा केयर करते हैं ।

आज इस लेख “How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi “में आप जानेंगे कि घर में ही आप बेहतरीन हेयर मास्क कैसे बना सकते हैं ?

How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi

जो लोग अपने बालों को घना , लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं वह इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि उन्हें महत्वपूर्ण बात पता लगे और अपने बालों की care अच्छे से कर पाएं ।

कई बार महत्वपूर्ण care करने के बावजूद भी बालों में मजबूती नहीं रहती है अगर आप यह समस्या को फेस कर रही है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।

घरेलू हेयर मास्क

वैसे तो मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट अवेलेबल है जो दावा करती है कि आपके बाल लंबे , घने और मजबूत बना देंगे लेकिन इन सब उत्पादकों का जब तक आप इस्तेमाल करेंगे तब तक की फायदा मिलेगा लेकिन लेमन घरेलू हेयर मास्क से आप लंबे समय तक इसका बेनिफिट पाएंगे और कब लागत में आप अपने बाल मजबूत और घने बना सकते हैं ।

Homemade hair mask for hair growth and thickness (हेयर मास्क फॉर हेयर ग्रोथ )

नींबू का रस और नारियल का पानी – कोलेजन प्रोडक्‍शन को बोस्ट करने में मदद करता है वही दूसरी ओर नारियल के पानी में एंटीऑक्‍सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जो डैमेज बालों को रिपेयर करता है और बालों में जान लाता है ।

चलिए ज़रा जानते हैं घरेलू हेयर मास्क बनाने की विधि क्या है ?

सामग्री

  •  नींबू – 3 बड़ा चम्‍मच
  • नारियल पानी – 1 कप
  • शहद – 1 छोटा चम्‍मच

हेयर मास्क लगाने का तरीका (विधि )

इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलकर एक कॉटन की सहायता से अपनी जड़ों पर इसे अप्लाई करें ।आप चाहे तो बालों की लेंथ में इसे लगा सकते हैं ,लगाने के बाद शावर कैप पहन ले और बालों में करीब एक घंटा तक ऐसे लगे रहने दे ।

1 घंटे बाद आप अपने बालों को किसी भी शैंपू के साथ धो सकती है । इस क्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर करें फिर देखिए आपके बालों में कैसे जान आई है ।

बालों के विकास और मोटाई के लिए घर का बना हेयर मास्क ( Hair growth in hindi for black hair )

ऑलिव ऑयल, अरंडी का तेल और नींबू का हेयर मास्‍क

हम सब जानते हैं अरंडी का तेल बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड और विटामिन-ई आपके बालों में जान लें आता है ।बात करो ओलिव ऑयल की तो उसके फायदे भी कम नहीं होते हैं क्योंकि इसमें मौजूद ओलयूरोपिन नाम का तत्व पाया जाता है जो बालों की लंबाई और ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है ।

How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi

इन दोनों तेल में नींबू की कुछ बंदे डालने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं ।चलिए आपको बनाने की विधि बताती हूं ताकि आप घर बैठे अपने बालों को मजबूत और घना बना सके ।

सामग्री

  • नींबू – 3 बड़ा चम्‍मच
  • ऑलिव ऑयल – 2 बड़ा चम्‍मच
  •  अरंडी का तेल – 2 बड़ा चम्‍मच

विधि

सामान्य मात्रा में एक Bowl में आपको दोनों oil को डालना है और अच्छे से मिक्स करना है ।फिर इसे हल्का सा गर्म करें और नींबू का रस मिलाएं ।

कॉटन की सहयता से अपनी जड़ों में इस तेल के मिश्रण को लगाएं और 15 मिनट तक Scalp की मसाज करें । Read more👇👇

Summer mey bhi chamake :Easy DIY ICE Cubes Recipe and it’s benefits

“Baal Girte Hain? Ab Nahi! : Hair Growth Tips In Hindi

इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है और बालों की ग्रोथ तेज़ी से बढ़ना शुरू हो जाएगी । मसाज के बाद आप एक घंटा बालों में इस मिश्रण को लगे रहने दे फिर शैंपू कर ले ।

यह हेयर मास्क कोई जादू से कम नहीं है इसका रिजल्ट आपको जल्द ही मिलेगा ।

 नींबू के होममेड हेयर मास्‍क 

नींबू का रस, शहद और एलोवेरा जेल का हेयर मास्‍क -एलोवेरा में पाया जाता है अमीनो एसिड और एंटीफंगल इसलिए यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर साबित होता है ।बालों की अन्य समस्या जैसे डैंड्रफ ,हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए भी हम एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं ।

जब आप नींबू और शहद के साथ एलोवेरा मिक्स करके अपने बालों में लगाएंगे तो बेहतरीन हेयर मास्क घर पर ही तैयार हो जाएगा चलिए जानते हैं कि इसे बनाने की विधि क्या है ?

सामग्री

  • नींबू का रस – 3 बड़ा चम्‍मच
  • एलोवेरा जेल – 2 बड़ा चम्‍मच
  • शहद – 1 छोटा चम्‍मच

विधि

सामग्रियों को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह से मिला ले ।इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से बालों में 30 मिनट तक रखें और उसके बाद शैंपू से अपने बालों को धो ले ।हफ़्ते में एक बार करने से ही आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिल जाएगा ।

❤️😊😊कैसे नींबू का तेल बनाएँ ( How to Make Lemon Oil at home)

नींबू के तेल के कई बेनिफिट है जैसे कि क्लींजिंग एजेंट और स्किन केयर प्रोडक्ट जिससे आप घर में भी तैयार कर सकते हैं । नींबू का तेल जल्द बनाना चाहते हैं तो आप उसे Stovetop करके बना सकते हैं या फिर कोल्ड प्रैस मेथड को भी अप्लाई कर सकते हैं जिसमें करीबन 2 हफ्ते लगेंगे और नींबू का तेल तैयार हो जाएगा ।

स्टोव के ऊपर नींबू का तेल बनाना (Making Lemon Oil on the Stovetop)

आपको 5- 6 नींबू लेना है और उसे ठंडे पानी में रख दे फिर जब आप उसे ठंडे पानी में रखेंगे तब एक स्पंज या ब्रश की सहायता से अच्छे से धोना है ताकि पेस्टिसाइड और गंदगी हट जाए ।

हम सब जानते हैं की सफाई करना क्यों जरूरी है ? क्योंकि अगर हम ऐसे ही उसे use कर लेंगे तो इसमें मौजूद पेस्टिसाइड और गंदगी हमारे बनाए गए नींबू की तेल में पड़ जाएगी जो हमारे लिए सही नहीं है ।

2 .नींबू को अच्छे से साफ करने के बाद आप एक पीलर की सहायता से नींबू का छिलका उतारे और एक तरफ रख दें । नींबू का छिलका उतारते समय ध्यान रखना है कि नींबू का पीला भाग ही नींबू का तेल बनाने में मददगार होता है ,नींबू के सफेद Part का इसमें उपयोग नहीं किया जाएगा ।

3 .डबल-बॉयलर आपके पास है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर नहीं है तो एक रेगुलर पॉट में नींबू का तेल बना सकते हैं ।हाई टेंपरेचर में रेगुलर पॉट को आधा भर के टेंपरेचर हाई सेट करें ।

पानी की सतह पर बुलबुल आने तक का इंतजार करें फिर टेंपरेचर कम करें ।

रेगुलेटर पॉट में एक कटोरा फिट आने लायक आपको पोर्ट use करना है ।जब बुलबुल कम हो जाए तब आपको एक कटोरा रखना है ताकि नींबू का तेल धीमी सेटिंग में उबले नही ।

4 .उस कटोरे में एक कप यानी 240 ल ML तेल और नींबू के छिलके डाल दे ।यह आप नारियल का तेल के अलावा ग्रेपसीड या स्वीट आलमंड आयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।

5 .रेगुलर पॉट जिसे हम इस्तेमाल कर रहे थे उसमें आपको इस बाउल को डाल देना है ।फिर कुछ समय के लिए नींबू के छिलके वाले bowl को उस पानी में रहने देना है ।

पूरा ध्यान रखना है कि नींबू का तेल उबल कर पानी में ना गिर जाएं ।

जब दो से तीन मिनट हो जाएंगे तब आप ओवन मीट्स पहनें और उस bowl को पानी से बाहर निकल ले ।

धीमी आंच में नींबू के छिलके का सारा रस तेल में मिल जाएगा ।

6 स्टोव को बंद करने के बाद बाउल को पॉट से निकाल लें । फिर ल्यूमिनियम फॉइल या प्लास्टिक रैप से उस bowl को 2 से 3 घंटे के लिए ढंक दे ।

ऑयल को कमरें के टेम्परेचर तक ठंडा होने तक आगे का कोई कार्य नही करना है ।

7 .नींबू के छिलके को ऑयल से अलग करने के लिए एक छलनी या फिर चीजक्लॉथ के एक पीस का इस्तेमाल आप कर सकते है ।नींबू के तेल को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना चाहते है तो एयरटाइट ढक्कन वाले जार का इस्तेमाल कर ।

8 . फ्रिज या पेंट्री में आप नींबू के तेल को रख सकते हैं इस तरह से आप 1 महीने तक नींबू के तेल को store करके रखा जा सकता हैं।

नींबू के तेल कोल्ड प्रैस मेथड से कैसे निकले ?कोल्ड प्रैस मेथड का इस्तेमाल करना (Using the Cold Press Method)

1 . 5 से 6 नींबू को ठंडे पानी से धोएँ फिर स्पंज या वेजीटेबल ब्रश से उन्हें घिसें ताकि आपको इस बात की पुष्टि हो जाएं नींबू में किसी भी प्रकार की पेस्टिसाइड या अशुद्धि नही है।

2 . एक जार में नींबू के छिलके को ढंककर रखें ,नींबू के छिलके निकालने के लिए आप वेजिटेबल पिलर या चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं ।याद रखें आपको नींबू के पीले वाले पार्ट को ही निकालना है और उसे जार में डालकर रखना है ।

3 .इस जार में आपको उतना तेल डालना है जितना की नींबू के सारे छिलके अच्छे तरीके से ढंक जाएं । आप तेल कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे नारियल तेल हो या स्वीट आलमंड आयल ।

जार के लिड को अच्छी तरीके से बंद करें और सॉल्यूशन को हिलाएं ।

4 .जार को किसी विंडो सेल में रखें और दो हफ्ते के लिए उसे वहीं रहने दे । आपको बीच-बीच में इस जार को हिलाना है ताकि अच्छी तरह सूर्य की किरणें उसे जार पर पड़े और नींबू का तेल अच्छे से बन सके । धूप हल्की उस जार पर पड़ेगी तो तेल अच्छे से बनकर तैयार हो जाएगा ।

5 . दो हफ्तों के बाद एक छलनी या चीजक्लॉथ की सहायता से नींबू के छिलके को अलग कर दे ,अब उस छिलकों को आप फेंक सकते हैं ।

6 .आप इस तेल को एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं । आपको इस तेल को एक एयरटाइट जार में रखना है । फिर उसे फ्रिज में रखकर नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस लेख “How to Make a Lemon Oil and Hair Mask in Hindi ” आपको नींबू का तेल और हेयर मास्क कैसे तैयार है यह जानकारी बहुत अच्छे से दी गई हैं ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram