इस लेख का टाइटल “How to Reprogram Your Subconscious Mind in Hindi “आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकता है । बशर्त इसे आप अंत तक पढ़े और इंप्लीमेंट करना बिल्कुल ना भूले ।
हम सब जानते हैं कि सबकॉन्शियस माइंड के बारे में लोग आजकल बहुत चर्चा कर रहे हैं ।इसके बारे में पता होना भी चाहिए क्योंकि सबकॉन्शियस माइंड की पावर समझने के बाद आप कोई भी कार्य आराम से कर पाएंगे और इसके महत्वपूर्ण पहलू को समझने के बाद आप जीवन में कभी भी निराश नहीं होंगे ।
इस लेख में आप जानेंगे कि सबकॉन्शियस माइंड को आप कैसे reprogram कर सकते हैं ।सबकॉन्शियस माइंड में इतनी शक्ति होती है कि आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है ।रिसर्च में पाया गया है कि हर इंसान के पास एक अद्भुत शक्ति होती है जिससे वह जीवन के हर एक कार्य को कंट्रोल कर सकता है ।
अवचेतन मन की शक्तियों को पहचानने के लिए आपको इस लेख “How to Reprogram Your Subconscious Mind in Hindi “ को अंत तक पढ़ना होगा और जो बातें बताई गई है उसे इंप्लीमेंट भी करना होगा तभी आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा ।
क्या आपको मालूम है आपका दिमाग psycho cybernetics mechanism पर चलता है।
Psycho का मतलब है दिमाग और cybernetics का मतलब है self – regulating feedback system आसान भाषा में कहूं तो यह एक प्रणाली है जो ऑटोमेटेकली काम करती है ।
💕💕Belief System कैसे बनता है ?
Contents
बचपन में हमारे इर्द-गिर्द का माहौल ,पेरेंट्स , टीचर जैसा व्यवहार हमारे प्रति करते हैं इसका असर हमारे दिमाग पर पड़ता है और अनजाने में हम उन सब बातों को अपने सब कॉन्शियस माइंड में स्टोर कर लेते हैं और सोचते हैं कि जो उन्होंने कहा ,वही सही है ।कुछ बिलीफ सिस्टम हम अपने एक्सपीरियंस के द्वारा बनाते हैं।
💖💖हम सब जानते हैं कि Belief System कैसे कार्य करता है । क्या आप अपने बिलीव सिस्टम को बदलना चाहते हैं क्योंकि कई बार हमारे सबकॉन्शियस माइंड में ऐसी बातें दर्ज हो जाती हैं जिसके कारण हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते।
- जैसे कि तुमसे जीवन में कुछ नहीं होगा !
- पैसा कमाना बहुत कठिन है !
- तुम हमेशा नकारा ही रहोगे !
- तुम जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते !
❤️❤️सबकॉन्शियस दिमाग में कई सारी बातें बैठ जाती है और इसका असर हमारे वर्तमान और फ्यूचर में पड़ता है क्योंकि जब भी आप अपने वर्तमान में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे आपका सब कॉन्शियस माइंड आपको कहेगा कि यह कार्य आपके लिए दिक्कत पैदा करने वाला है ।
बिलीफ सिस्टम इतना पक्का होता है कि वह आपकी इंटरनल सेट प्रोग्राम में बदलाव लाने से आपको रोकेगा ।
अपनी बाहरी दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अंदर के सबकॉन्शियस माइंड में नई बिलीफ पैदा करने होंगे ताकि आपका बिलीव सिस्टम स्ट्रांग हो और आप सही रास्ते पर चल सके ।
95% कार्य हम अपने सबकॉन्शियस माइंड द्वारा करते हैं ।इतना तो हम समझ गए कि बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं तो हमें अपने सबकॉन्शियस माइंड के belief system में चेंज लाना होगा ।
🤩🤩🤩How to Reprogram Your Subconscious Mind in Hindi
1.Build your new belief –
हम सब जानते हैं की पुरानी धारणाएं अगर कार्य के सामने दिक्कते ला रही है तो उस समय आपको नए धारणाएं बनाने की आवश्यकता होती है ।अक्सर ऐसा होता है कि इंसान नकारात्मक बिलीव को बहुत जल्दी अपना लेता है , जिसके कारण वह जीवन में सफल नहीं बन पाता ।
जैसे ही कोई पुरानी धारणा आपके सामने आती है तो आप सोचे !
क्या मैं इस धारणा से अपने लक्ष्य की ओर पहुंच सकता हूं अगर आपका उत्तर “हां ” है तो बेशक पुरानी धारणा के साथ रहे लेकिन अगर आपका उत्तर “ना “है तो उसे धारण को तुरंत बदले क्योंकि वह आपको जीवन में कभी सफल नहीं बनने देगी ।
2.Life is uncertain –
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपने अपना 100% कोई कार्य को पूरा करने में लगाया लेकिन रिजल्ट आपको वह नहीं मिला जो आप चाहते थे ,उस समय निराश होने की आवश्यकता नहीं है लाइफ में uncertainity का आना कोई बड़ी बात नहीं है ।जिस परिस्थिति ऐसी होती है जिसे काबू में नहीं किया जा सकता इसलिए उन्हें इग्नोर करें और आगे बढ़ते रहे ।
3.Action –
दोस्तों कुछ लोग ऐसा बोलते हैं कि मेरी किस्मत ही सही नहीं है इसलिए मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं ।अगर आप कार्य ही नहीं करेंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे । जो लक्ष्य को आप पाना चाहते हैं उसके लिए रोजाना कार्य करना आवश्यक है ।
4 .Gratitude –
कृतज्ञता की भावना अपने जीवन में जरूर रखें क्योंकि जब इंसान कृतज्ञ रहता है तो वह जानता है कि कौन-कौन से blessings से वह अपने जीवन में खुशहाल है ।अगर आपके अंदर कृतज्ञता की भावना नहीं है तो आज से ही एक कॉपी पेन में उन सब चीजों को लिखना शुरू कर दे जिसके लिए आपको कृतज्ञ होना चाहिए क्योंकि जो आपके पास है वह हर एक के पास होता इसलिए कृतज्ञता की भावना अपने जीवन में लाएं ।
5. Check your Surroundings –
अपनी वातावरण का श्रेष्ठ ध्यान रखें क्योंकि आपका सब कॉन्शियस माइंड उन सब बातों को नोट करता है जो आपकी इर्द-गिर्द होती है ।अगर आपकी Surrounding अच्छी नहीं है तो तुरंत उस वातावरण से अपने आप को डिस्कनेक्ट करें । यह हम आपको अपने फैमिली मेंबर या कोई प्रिय से दूर होने को नहीं कह रहे हैं अगर आपका कोई फ्रेंड या नेगेटिव न्यूज़ से आप जुड़े हुए हैं तो तुरंत अपने आप को उन लोगों और जगह से हटाएं जहां आपके अंदर नेगेटिविटी प्रवेश होती है ।
How do I remove negative things from my subconscious mind?
6. Visualization –
विजुलाइजेशन की शक्ति आप उन लोगों को देखकर करना सीख सकते हैं जो आज जीवन में एक बड़े मुकाम पर खड़े हैं क्योंकि विजुलाइजेशन की शक्ति का प्रयोग उन लोगों ने भी किया है ,जो आज एक सफल व्यक्ति बने हैं ।
आपको ज्यादा कुछ नहीं अपने सब कॉन्शियस माइंड को यह बिलीव दिलाना है कि आपके अंदर भी वह कैपेबिलिटी है जिसके जरिए आप आगे बढ़ सकते हैं इसके लिए आपको विजुलाइजेशन की पावर का इस्तेमाल करना चाहिए आप दिन में दो बार विजुलाइजेशन कर सकते हैं ।Read More👇👇
- एलोन मस्क का सफलता के पीछे का रहस्य : – “Elon musk 5 minute rule “
- Khud Ko Badalne Ki Raah: Self Improvement Tips In Hindi
पहले आप जब उठते हैं तब विजुलाइज करें कि जो आप चाहते हैं वह आपको मिल चुका है और दूसरी बार विजुलाइज आपको सोने से पहले करना है ।
ऐसा करने से आप अपने सबकॉन्शियस माइंड को बता रहे हैं कि आप में इतनी काबिलियत है कि आप जो जीवन में चाहते हैं उसे हासिल कर सकते हैं ।
7.Mediation –
मेडिटेशन का सहारा लेकर भी आप अपने सब कॉन्शियस माइंड का belief system चेंज कर सकते हैं । दिन में आपको 30 मिनट निकालना है ताकि आप मेडिटेशन कर पाएं इसका इंपैक्ट आपके जीवन ,रिश्ते और कैरियर में पड़ेगा इसलिए मेडिटेशन रोजाना करें ।
8 .Affirmations –
सकारात्मक शक्ति आपके जीवन में एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है ।आप रोजाना यूनिवर्स को संकेत भेजें कि आप शुक्रगुजार हैं ।एफर्मेशन के लिए आप राइटिंग वर्क का सहारा ले सकते हैं जिसमें आपको 369 Tesla techique या फिर 555 तकनीक का सहारा लेना चाहिए ।सकात्मक विचार आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने की शक्ति रखता है ।
9. Music –
कई सारे बैकग्राउंड म्यूजिक ऐसे उपलब्ध है जिसमें आप एफर्मेशन म्यूजिक सुन सकते हैं ।इसकी सहायता से भी आपके अंदर पॉजिटिविटी प्रवेश होगी और नकारात्मक बिलीव सिस्टम दूर होंगे ।
10.Indulge in any activity –
खुद को ऐसी एक्टिविटी में इंवॉल्व करो जिसमें आपको खुशी मिलती है जैसे कि सिंगिंग , डांसिंग आप देखेंगे कि आपका पुराने बिलीफ दूर जा रहे हैं ।
दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं कि कोई भी कार्य में महारथ हासिल करनी हो तो इंसान को रोजाना वह कार्य करते रहना पड़ता है । इसी प्रकार अगर आप सब कॉन्शियस माइंड के पुराने Belief system को रिमूव करना चाहते हैं तो कंसिस्टेंसी के साथ इन मैथर्ड को बनाएं ।
यकीन मानिए इस मैथर्ड में इतना पावर है कि आपके पुराने Belief system को रिप्लेस करके नहीं Belief system पैदा कर सकता है ।
Motivational quotes in Hindi
1. “काफिला उसी के पीछे चलता है जो अकेले चलने का हौसला रखता है।” |
2. “जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे।” |
3 .”हमेशा ध्यान में रखिये कि आपका सफल होना संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं।” |
4 .”जब भाग्य साथ नहीं दे रहा हो, तो समझ लेना कि मेहनत साथ देगी।” |
5. “जो भीतर से विजेता होता है, हार कभी नहीं मानता।” |
Mindset quotes in Hindi With Meaning
- “मन चंगा तो कठौती में गंगा।” (Man changa to kathauti mein Ganga.)
Meaning :-सकारात्मक मानसिकता चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी आशीर्वाद और खुशियां ला सकती है ।
- “मन के जीते जीत है, मन के हारे हार।”(Man ke jeete jeet hai, man ke hare haar.)
Meaning :-आप मन के कारण ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और मन के कारण ही जीवन में उदास और बेसहारा रह सकते हैं ।
- “जहाँ चाह, वहाँ राह।” (Where there’s a will, there’s a way.)
Meaning :-विपत्तियों से घबराकर इंसान को बैठना नहीं चाहिए बल्कि रास्ते खोजते रहना चाहिए क्योंकि जब इंसान रास्ता खोजने निकलता है तो उसे कोई ना कोई राह जरूर दिख जाती है ।
- “कर्म करो, फल की चिंता मत करो।” (Do your duty, don’t worry about the results.)
Meaning :- इंसान को अपने कार्यों और प्रयासों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए ना की परिणामों के पीछे भागना चाहिए ।
- “सब्र का फल मीठा होता है।” (The fruit of patience is sweet.)
Meaning :- उन लोगों को सब कुछ हासिल हो जाता है जो इंतजार करते हैं और अपने प्रयासों में धैर्य रखते हैं ।
उम्मीद है आपको इस लेख ” How to Reprogram Your Subconscious Mind in Hindi “की जानकारी आप सबको पसंद आई होगी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोग ऐसे लेखों का फायदा उठा सके ।