How to use ChatGPT-4 for free

ChatGPT-4 को फ्री में कैसे use करे (How to use ChatGPT-4 for free )

GPT 4 के लॉन्च होने के बाद तो तहलका मच गया है हर कोई GPT 4 के बारे में बाते कर रहा है । आज आपको इस लेख में (How to use ChatGPT-4 for free  )के बारे में बताने जा रही हूँ।

How to use ChatGPT-4 for free

इस लेख में आपको GPT 4 के new tools की जानकारी मिलेगी।

ChatGPT 4 ऐसे कई काम कर सकता जैसे एक इंसान करता है , आप सब इसके benefit जानकर हैरान रह जाएगें ।

ChatGPT का नया वर्जन है GPT-4 (How to use ChatGPT-4 for free )

सबको एक बात जाननी है कि यह GPT-4 वर्जन फ्री में उपलब्ध है या फिर कंपनी इसके लिए पैसे ले रही है ।

ChatGPT तो हर कोई फ्री में ही यूज कर रहा है लेकिन GPT-4 कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कहना है कि GPT-4 में यूजर्स को अच्छा कंटेंट क्वालिटी मिलेगा और फेक्चुअल डिटेल भी हासिल होगी ।

chatgpt4 ke benefits

ChatGPT लांच हुआ 2022 में ,जब ChatGPT लांच हुआ तो इसे Open AI का नाम जगह जगह होने लग गया ।

ChatGPT के चैटबॉट को लोगों ने खूब उपयोग किया ।

जब ChatGPT 4 आया तो लोगों को इसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई । जाहिर सी बात है जो बेहतर फीचर्स देगा उसे ही लोग पसंद करेंगे ।

Also read👇👇

Bermingham common wealth games 2022 में मीराबाई चानू ने Gold medal मे जीता

क्या शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका ?

Open AI ने जब नया वर्जन लांच किया तो पुराने वर्जन से बेहतर ChatGPT 4 है क्योंकि तस्वीरों को समझकर उसके बारे में एक्सप्लेन कर सकता है और टेक्निकल राइटिंग टास्क एडिट और जनरेट भी कर सकता है ।

FAQ about chatgpt 4

[sc_fs_faq html=”true” headline=”h3″ img=”” question=”कौन से एग्जाम GPT-4 ने पास किए है ?” img_alt=”” css_class=””] Ans.GPT-4 ने GRE वर्बल में 99% ,LSAT में 88%,GRE क्वांटिटेटिव में 80 प्रतिशत, और SAT मैथ में 89% स्कोर,राइटिंग में 54 फीसदी स्कोर लिए है। [/sc_fs_faq]

[sc_fs_faq html=”true” headline=”h3″ img=”” question=”Q.क्या GPT-4 को फ्री में access किया जा सकता है?” img_alt=”” css_class=””] Ans. जी हां , ChatGPT 4 को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है सबसे पहले आपको open AI की वेबसाइट पर जाना होगा । अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट की आईडी है तो आप chatgpt 4 आसानी से एक्सेस कर सकते हैं । बिंग एआई का इस्तेमाल करके बहुत सारे यूजर्स ChatGPT 4का लुफ्त उठा रहे हैं । अपने ब्राउज़र में Bing Chat को एक्सेस करने के लिए bing ओपन करें ।फिर आपको बाई ओर चैट ऑप्शन मिलेगा उसे select करे। जब आपको एक्सेस मिल जाए तब आप आसानी से ChatGPT-4 का इस्तेमाल कर पाएंगे । [/sc_fs_faq]

[sc_fs_faq html=”true” headline=”h3″ img=”” question=”Q . क्या Chat GPT से पैसा कमाया जा सकता है?” img_alt=”” css_class=””] Ans. जी हां ,आप इसे पैसा भी कमा सकते हैं इसके जरिए आपने नई चीजें सीख सकते हैं अपने Skill को डिवेलप कर आप पैसा भी कमा सकते हैं और आने वाले समय में ऐसे कई माध्यम होंगे जिससे आप से पैसा कमा सकते हैं । [/sc_fs_faq]

[sc_fs_faq html=”true” headline=”h3″ img=”” question=”Q.Chatgpt का full form क्या है?” img_alt=”” css_class=””] ANS: Chatgpt का full form -Chat Generative Pre-Trained Transformer. [/sc_fs_faq]

Advantages of chatgpt 4 

एडवांस्ड एआई tool का benefit जानने के दिए बेकरार है 🧐 ?

आपकी उत्सुकता को हम ज्यादा नही बढ़ाएंगे चहिए इस लेख ( How to use ChatGPT-4 for free )के जरिए आप समझगें की GPT 4 के benefits क्या है।

Gpt 4 के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि GPT 3 और GPT 3.5 के comparison में GPT 4 best है।

कुछ ही सेकेंड में GPT 4 कठिन से कठिन सवालो के उत्तर दे सकता है।

यहां तक की इमेज इनपुट की पूरी जानकारी आपको कुछ ही सेकेंड में बता देगा।

Testing सिर्फ वही user कर सकते है जो चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन लिए है।

GPT 4 ज्यादा क्रिएटिव और विश्वसनीय है अगर हम इसका comparison GPT 3 और GPT 3.5 से करते है तो आपको समझ आ जाएगा कि इसे best बोलने के वजह क्या है।

GPT 4 को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसकी सहायता से आप अपनी तमाम दिक्कतों से राहत कुछ seconds में ही पा सकते है।

खसियत तो इसके features से है जैसे कि google lens के जैसे texted based जानकारी आपको कुछ सेकेंड में दे देगा।

कंर्वजेशनल तरीके से GPT 3 हमे Reply देता है । इसके benefits भी है लेकिन जहां reply के साथ अन्य features भी उपलब्ध हो वहां user क्यों न जाए ?

Image texted based जानकारी कोई अन्य chatgpt नही दे रही है। इसी कारण से Gpt 4 ने अन्य chatgpt को पीछे छोड़ दिया।

open AI ने Gpt 4 की abilities check करने के लिए Be My Eyes से जुड़ गया है।

chatgpt4 ke benefits

GPt 4 अन्य chatgpt से बहेतर कैसे है ?

Ans 1 .जब यूजर्स को वस्तुओं या तस्वीर का text आसान भाषा में समझ आ जाएगा तो वे बहेद इस feature को पंसद करेगें । यह (+ )Point है GPt 4 में है जो अन्य chatgpt में कहां

2 .GPT 4 कई भाषाओं को अच्छे से समझ सकता जबकि GPT-3 और GPT-3.5 में यह बात कहां दिखने को मिलती है।

3 .भारतीय डेवलपर GPT 4 API को अपने tools में शामिल कर सकते है जब GPT 4 API उपलब्ध हो जाएगी।

जो user अपनी language में typing करना पसंद करते हैं उन्हे इस tool से बेहद मदद मिलेगी ।

4 .GPT 4 ने कई परीक्षाओं में अच्छे अंक पाए है जबकि GPT-3.5 तो GPT 4 के सामने हार गया ।

5 .chatgpt 4  लेखन कार्यों में यूजर्स की मदद कर सकता है  जैसे कि पटकथा लिखना ,कंटेंट को जेनरेट ,एडिट आदि ।

यह काम इससे पहले वाली chat gpt उतने अच्छे से नही कर पाती है।

5. कैलेंडर और ईमेल का Analysis करने में भी GPT 4 बेहद उपयोगी सबित होगी ।

इसका प्रयोग कैलेंडर और ईमेल Analysis करने में और एजेंडा prepare करने में कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह लेख (How to use ChatGPT-4 for free ) की जानकारी पसंद आई होगी । अपनी कीमती समय देने के लिए धन्यवाद🙏😊❤️

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram