क्यों चमकती है जापानी महिलाओं की त्वचा । JAPANESE BEAUTY SECRET

(क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )

क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret

अनइवन और डल स्किन से हर कोई परेशान है आज की डेट में  त्वचा की nourishment करना बेहद जरूरी है।चलिए जानते हैं क्यों चमकती है जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese Beauty Secret इस लेख के जरिए आप जानेंगे जापानी  लोग अपनी त्वचा की केयर कैसे करते हैं और अपनी सुंदरता को कैसे मैनेज करते हैं ?

क्यों चमकती है जापानी महिलाओं की त्वचा । JAPANESE BEAUTY SECRET

 

क्या आप दाग धब्बों से छुटकारा पाने जाती हैं अगर हां तो बताई गई cream का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखिएगा।



The audio autoplay attribute

Click on the play button to play a sound:


आज लेख में जरिए Japanese skin whitening cream के बारे में जानेंगे । मात्र 20 रूपए के खर्च में आपको 2000 वाला परिणाम मिलने वाला है।

आपको यह क्रीम बनाने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है यह क्रीम आप घर में ही बना सकते हैं। जापानी लोगो को आपने देखा ही होगा।

इस Cream की सहायता से आप जापानी लोगों की तरह गोरे लगने लग जाओगे।

जापानी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम दावा करती है कि वह त्वचा को पहले से फेयर एवं स्मूथ स्किन कर देगी ।

आज इस लेख (क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )के जरिए आप जानेंगे की जापानी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम कैसे आप घर में ही तैयार कर सकते हैं

इसका परिणाम आपको पहली एप्लीकेशन में ही देखने को मिल जाएगा।

त्योंहारों का समय चल रहा है हर कोई चाहता है कि वह सुंदर और चमकदार दिखे। यदि आप भी अपनी त्वचा में निखार चाहते हैं तो इस लेख (क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret ) को अंत तक पढ़े।

जापानी लोग अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए चावल का इस्तेमाल करते हैं । आज हम क्रीम तैयार करेंगे जो आपके स्किन टोन को पहले से बेहतर बना देगी ।

आपको इस क्रीम को 1 हफ्ते तक रोजाना यूज करना है उसके बाद आप खुद ही इसके परिणाम देख कर चौक जाएंगे ।

यदि आपको कहीं जाना है और पार्लर जाने के लिए आपके पास समय नहीं है तो आप इस remedy का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं ।

चावल में एंटीऑक्सीडेंट होता है ।त्वचा में कॉलेजन प्रोडक्शन को राइस बूस्ट करता है इस वजह से त्वचा में झुर्रियां नहीं होती है ।चावल के पानी को उपयोग करने से फाइन लाइंस नहीं होती और त्वचा टाइट रहती है

इतने फायदे होते हैं चावल के पानी के साथ जब आप रोजाना इसका इस्तेमाल करने लग जाएंगे तो त्वचा ऑटोमेटिक ही चमकदार दिखने लग जाएगी ।

चावल के पानी में विटामिन डी की मात्रा होती है जो की ब्यूटी विटामिन कहलाती है ।

यह ब्यूटी विटामिन आपकी ब्यूटी को बढ़ाती है ।यह रेमेडी बनाने के लिए आप कोई भी प्रकार के चावल ले सकते हैं

जरूरी नहीं है कि आपको बासमती चावल ही लेना है खिचड़ी बनाने के लिए छोटा चावल इस्तेमाल करते हैं आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Also read👇👇

Budhape ko dur rakhne ke upay/Anti aging tips

चलिए इस रेमेडी को बनाने की विधि जानते हैं ।

Ingredients

  • Rice
  • water
  • Milk
  • Glycerine
  • vitamin E Capsule

एक चौथाई कप चावल लेना है यदि आप पूरे शरीर के लिए इस रेमेडीज को बनाना चाहते हैं तो अपनी आवश्यकता अनुसार चावल ले ।

अब एक पैन में चावल को धोकर डालें और इसमें पानी मिलाएं ।चावल को आपको पूरा नहीं पकाना है

जब चावल आधे पक जाए तो उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर अच्छे से पका लें ।

दूध हमें इस क्रीम में मिलाना है क्योंकि दूध में lactic acid होता है

आप चाहे तो दूध कच्चा भी ले सकते हैं और उबला हुआ भी ले सकते हैं क्योंकि आखिरकार क्रीम बनाने के दौरान दूध को उबलना ही है

दूध dead skin cells को हटाने में मदद करता है sunburn , tanning की समस्या है तो भी यह cream आपके लिए फायदेमंद रहेगी ।

low flame में तब तक पकाना है जब तक चावल अच्छे से पक न जाए ।

चावल पकने के बाद इसे ठंडा होने दें

फिर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें ।ग्राइंड करते समय आप इसमें पानी या दूध मिला सकते हैं और यह क्रीम 2 से 3 दिन तक चलेगी ।

अब जो ingredient इस क्रीम में मिलाने वाले हैं वह preservative के रूप में कार्य करेगी ।

creamy texture में एक चम्मच ग्लिसरीन का मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें ।ग्लिसरीन आपकी त्वचा को अच्छे से moisturizes करता है ।

अब आता है अगले ingredient की बारी जो हैं almond oil

प्राचीन समय से बदाम के तेल को उपयोग किया जा रहा है ।बादाम का तेल त्वचा की रंगत को बढ़ाने में काम करता है

इसमें विटामिन ए , विटामिन E होता है जो त्वचा को हेल्थी रखता है

अन्त में इसमें विटामिन ई कैप्सूल आपको add करना है।कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग किया जाता है पर मार्केट में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट में केमिकल्स मिला होता है । जिसके कारण आपकी त्वचा चमकदार नहीं बन पाती बल्कि पहले से और खराब हो जाती है

आपकी त्वचा में pigmentation ,Wrinkles,dark spots की समस्या है तो आप दो विटामिन ई कैप्सूल इस क्रीम में add कर सकते हैं ।

सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस क्रीम के बाद आपको कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

इस्तेमाल करने का तरीका (क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )

क्रीम बन जाने के बाद आपको अपने फेस में इसे अप्लाई करना है । फिर आपको circular motion में मसाज करना है । मसाज करने के बाद इसे 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें ।

उस दौरान आप घर का कोई भी कार्य कर सकते हैं । वैसे भी Festivals का माहौल है घर में अनेक कार्य होते हैं ।आप अपने पसंद का कोई भी कार्य कर सकती हैं ।

20 मिनट बाद आपको सर्कुलर मोशन  से ही इसे अपने फेस से निकालना है ।आप खुद परिणाम देखेंगे कि आपके dead skin cells रिमूव हो गए हैं ।

5 best skin whitening   cream

यदि आपका मन मार्केट से व्हाइटनिंग क्रीम खरीदने का है तो आज मैं आपको ऐसी आयुर्वेदिक और हर्बल क्रीम बताऊंगी जिसके जरिए आप अपने चेहरे में चमक ला सकते हैं।

क्या आप दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहती हैं अगर हां तो बताई गई cream का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखिएगा।

Skin whitening cream में दाग धब्बों को हटाने की क्षमता बताई गई है ।

Blackheads or whiteheads से छुटकारा कैसे पाएं । How to get rid of Blackheads or whiteheads in Hindi

5 best skin whitening creamजो इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगी वह क्रीम महिलाएं एवं पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 Best Glowing Face cream

 

  • Mamaearth Vitamin C Face Cream-

हम सबको मालूम है कि जिस क्रीम में पेट्रोलियम ,आर्टिफिशियल प्रिजरवेटिव , सल्फेट , पैराबेन होते हैं उस cream से हमें दूर रहना चाहिए। Mamaearth Vitamin C Face Cream में यह सब नहीं है इसलिए यह त्वचा के लिए बेहतरीन नरिशमेंट क्रीम मानी जाएगी। यह क्रीम UVA और UVB किरणों से भी आप को सुरक्षित रखेगी।

  • Ayuga 10% Kumkumadi Skin Radiance Day Cream :

यदि आपके फेस में काले धब्बे हैं तो यह cream आपके लिए लाभदायक रहेगी। त्वचा में फाइन लाइन , डार्क स्पॉट , पिगमेंटेशन , झुर्रियां की समस्या है तो यह क्रीम आपको लाभ पहुंचाएगी ।इस cream की सहायता से आप इन सब दिक्कतों से राहत पा सकते हैं।

रेडिएंट और स्मूथ स्किन पाने की इच्छा है तो यह क्रीम इस्तेमाल करके देखें। यह क्रीम 100% प्राकृतिक तरीके से बनाई गई है।

  • Blue Nectar Ayurvedic Sandalwood Face Cream :

इस क्रीम में कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां शामिल की गई है । यह Cream आपकी त्वचा को नेचुरल शाइन और हेल्दी बना सकती है। इस क्रीम में हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

आंखों के नीचे कालापन या झुर्रियां आ गई है तो यह क्रीम आपके लिए Best है।

  • Organic Harvest Kumkumadi Face Cream :

यह क्रीम एजिंग साइन को कम करने के लिए बेहतरीन मानी जाती है ।यह क्रीम में नेचुरल इनग्रेडिएंट्स शामिल है इसमें कुमकुमादी टेलम मौजूद है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार रहेगी ।

  • Amazon face cream , women beauty cream –

यूज़र ने इस क्रीम को काफी पसंद किया है । यह आप rating देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं । यह Cream रोजाना इस्तेमाल करने से आपके फेस में glow आ जाएगा ।

  • Revlon Touch and Glow Advanced Fairness Cream :

आपकी त्वचा को गोरा तो बनाती ही है इसके साथ इसमें सन स्क्रीन प्रोटक्शन भी मौजूद है । यह फेयरनेस क्रीम पैक में 75 ग्राम वाली 2 ट्यूब आपको मिल जाएगी । सनस्क्रीन प्रोटेक्शन और फेयरनेस क्रीम अगर एक ही क्रीम में मिल जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है ।

  • Glow & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream:

सभी स्किन टाइप को सूटेबल मल्टीविटामिन वाली फेस क्रीम है । इसमें विटामिन ई , विटामिन सी क्रीम में मौजूद है ।सूर्य की किरणों से आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट भी करेगी क्योंकि इसमें मौजूद है SPF15 .

Rating देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस क्रीम को काफी लोगों ने पसंद किया है ।

  • Meglow Premium Fairness Face Cream Combo Pack:

हम सब वो Product नहीं लेते हैं जिसमें पैराबेन होता है । इसमें पैराबेन नहीं है बल्कि एलोवेरा एक्सट्रैक्ट और कुकुंबर एक्सट्रैक्ट मिला हुआ है । सॉफ्ट और रेडिएंट त्वचा पाने की इच्छा है तो इस क्रीम को इस्तेमाल करके देखें ।

  • WishCare Collagen Boosting – Advance Repair Night Cream :

एंटी एजिंग समस्याओं से दूर रखने के लिए यह क्रीम अच्छी रहेगी । यह क्रीम कॉलेजन बूस्टिंग एडवांस नाइट क्रीम है । इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं ।इस क्रीम में किसी भी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं इस्तेमाल किया गया है ।

Also read👇👇

Skin Care Wrinkle Cure: झुर्रियां हटाने के लिए क्या करें? एक रात में असर दिखाता है ये देसी नुस्खा

FAQ(क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )

Q:चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? )

  • Ans : WishCare Collagen Boosting – Advance Repair Night Cream
  • Ayuga 10% Kumkumadi Skin Radiance Day Cream
  • Meglow Premium Fairness Face Cream Combo Pack
  • Glow & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream
  • Revlon Touch and Glow Advanced Fairness Cream
  • Blue Nectar Ayurvedic Sandalwood Face Cream

Q:सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीम कौन सी है

  • Ans : Revlon Touch and Glow Advanced Fairness Cream
  • Meglow Premium Fairness Face Cream Combo Pack

Disclaimer : बताई गई जानकारी सामान्य जानकारी से ली गई है । daily gyankasagar .com इसकी पुष्टि नही करता हैं।कृपया कोई भी टिप्स अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर ले ले ।

उम्मीद है दोस्तों आपको जानकारी पसंद आई होगी । आप इस लेख (क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर करें और हमारे साथ जुड़े रहे हैं धन्यवाद😊🙏🏼

Related Posts

One thought on “(क्यों चमकती हैं जापानी महिलाओं की त्वचा ? Japanese beauty secret )

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram