Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

दोस्तों आप सब का स्वागत है आज आप इस लेख  Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert) के जरिए जानेंगे कि कितने प्रकार की पर्सनालिटी होती है ।

Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

Personality 4 types की होती है ।ज्यादातर लोग दो पर्सनैलिटी जानते हैं जो की है introvert or extrovert बाकी 2 personality का क्या ?

क्या आप अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं जब आपको कोई पूछता है कि आपकी किस टाइप की पर्सनैलिटी है ?

अगर हां तो आज इस लेख [Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert) ]के जरिए आप जानेंगे कि आपकी अपनी पर्सनैलिटी कौन सी है ।

Types of Personality

  • Introvert
  • extrovert
  • omnivert
  • Ambivert

Defination of Introvert (अंतर्मुखी की परिभाषा)

इस टाइप के पर्सनैलिटी वाले लोग अधिकतर समय अकेला रहना पसंद करते हैं । देखा गया है कि Introvert गहरे विचारक (deep thinker ) वाले होते हैं ।ज्यादा लोगों के बीच में रहने से उन्हें तकलीफ होती है । इनके निजी दोस्त होते हैं जिनके साथ Introvert रहना पसंद करते हैं । इन्हें लंबे समूह में रहने में तकलीफ होती है इसलिए वे एक या दो व्यक्ति के साथ ही अपना समय बिताना पसंद करते हैं । सामाजिक संपर्क में रहना इन्हें तकलीफ देता है ।

Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

अंतर्मुखी को ध्यान का केंद्र बना बिल्कुल पसंद नहीं है ।

वे अक्सर शोर-शराबे और भी बाहर area से अपने आप को दूर रखते हैं ।

     Defination of Extrovert (बहिर्मुखी  की परिभाषा)

बहिर्मुखी – इन्हें लोगों से मिलना बातचीत करना बेहद पसंद होता है ।यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी एक्टिव रहते हैं ।

व्यवसायिक उद्देश्यों या नेटवर्किंग करने के लिए extrovert बेहद आगे माने जाते हैं ।इस टाइप के पर्सनैलिटी के लोग हर जगह अपनी एक पहचान बना लेते हैं इन लोगों के साथ घूमने मिलने में कोई तकलीफ नहीं होती है यह पार्टी की जान बन जाते हैं ।

मौज मस्ती और शोर शराबा करना इन्हें बेहद पसंद है ।इनके बहुत सारे लोग दोस्त होते हैं और इन्हें हमेशा ध्यान का केंद्र बनना पसंद होता है ।

Defination of Omnivert (सर्वांगीण की परिभाषा)

Omnivert -आप ऐसे लोगों से मिले होंगे जो एक दिन के लिए तो party की जान बन जाते है और दूसरे दिन तो नजर ही नहीं आते । इनसे मिलने की कोशिश भी करेंगे तो वहां आपको avoid करेंगे । इस टाइप की पर्सनैलिटी omnivert (सर्वांगीण ) कहलाती है ।

Also read 👇👇

Saam Daam Dand Bhed Explained: Aapko Ye Secrets Kab Tak Chhupaye Gaye?

How to achieve success in life /असफलता का कारण क्या है ?

14 तरीके से आत्म सम्मान बढ़ाएं(आत्म सम्मान क्यों बढ़ाना चाहिए )

सर्वव्यापी व्यक्ति में आपको अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे आपको एक पल ऐसा लगेगा कि वह खुद में रहना पसंद करते हैं और अगले ही पल आपको ऐसा लगेगा कि इन आउटगोइंग करना बेहद पसंद है ।

इस type की पर्सनैलिटी आपको दिलचस्पी भी लगेगी क्योंकि उनका मूड बदलता रहता है ।लोगों के साथ घुलना मिलना पसंद है लेकिन इनका मूड अच्छा होगा तो भी लोगों के साथ हंसते बोलते नजर आएंगे नहीं तो आप इन्हें घर में ही पाएंगे ना ही यह किसी का फोन उठाएंगे किसी के साथ आउटगोइंग करेंगे यदि इनका मूड सही नहीं है तो

अपने व्यवहार के कारण ही इस टाइप की पर्सनैलिटी लोगों को कम पसंद आती है ।

इन्हें अकेला रहना भी पसंद है और सामाजिक रहना भी ।जब जरूरत पड़ती है तो यहां आसानी से सामाजिक बातचीत में का भी आनंद ले लेते हैं ।

उभयलिंगी सबसे अच्छी पर्सनालिटी मानी जाती है । मनोविज्ञान के प्रोफेसर एडम ग्रांट ने तर्क किया है कि यह बेहतर विक्रेता माने जाते हैं ।इन्हें बात करना और दूसरों की बात को अच्छे से सुनना आता है इसलिए यह अच्छे विक्रेता माने जाते हैं । जो लोग अपनी बात को अच्छे से समझा पाता है वही अच्छा विक्रेता कहलाता है इस टाइप की पर्सनैलिटी अच्छा बात भी करती है और सामने वाले की फीलिंग को अच्छे से समझते भी है ।

Defination of Ambivert ( उभयमुखी की परिभाषा)

उभयमुखी -इस टाइप की पर्सनैलिटी में आपको दोनों introvert or extrovert की खुबियां नजर आ जाएंगी ।सामाजिक सभा जाना इन्हें पसंद है , कहते हैं कि इन टाइप की personality के साथ आपको दोस्ती रखनी चाहिए ।

Also read 👇👇

Life mey sahi decision kaise le/निर्णय लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

इस टाइप की पर्सनैलिटी introvert और extrovert दोनों को हैंडल कर लेती है इसलिए इनके साथ लोग ज्यादा घुल मिल लेते हैं ।

सामाजिक सभा और आउटगोइंग करना उन्हें बेहद पसंद होता है नए लोगों से मिलना और अपनी पहचान बनाना इन्हें आता है ।

अन्तर्मुखी ( Introvert) व्यक्तित्व की विशेषताऐ :

  • चुपचाप रहने वाले
  • अपने काम से काम रखने वाला
  • अपने मित्रों की संख्या कम रखने वाले
  • एकान्तप्रिय

बहिर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताऐ :

  • मित्रों की संख्या की अधिकता
  • सहयोग और सामाजिकता की भावना अधिका
  • विनोद प्रिय
  • समाज में लोकप्रिय
  • वाकपटु

उभयमुखी व्यक्तित्व की विशेषताऐ :

अन्तर्मुखी और बहिर्मुखी व्यक्तित्व का मिश्रण का होते है ।

Introvert versus extrovert (Difference between introvert and extrovert personality )

Introvert- Deep thinker होते है(जब भी कोई कार्य करना होता है तो वह पहले गहराई में सोचते हैं फिर भी कोई कार्य करते हैं । )

Extrovert – Indifferent (इस टाइप की पर्सनैलिटी वाले लोग जब भी कोई कार्य करना होता है तो ज्यादा वक्त सोचने में नहीं लगाते वे कार्य करना शुरू कर देते हैं )

Introvert -एकांत में रहना पसंद है ,ज्यादातर इस टाइप के लोग अकेला रहना पसंद करते हैं और अकेले रहने से इन्हें ऊर्जा मिलती है और वे एनर्जेटिक feel करते हैं ।

Extrovert -इस टाइप की पर्सनैलिटी ज्यादातर सामाजिक सभा या लोगों के बीच में घिरा रहना पसंद करते है , इससे इन्हें ऊर्जा प्राप्त होती है ।

Introvert – इस type की पर्सनैलिटी ज्यादा खर्चा नहीं करती है ।

Extrovert – Introvert के विपरीत extrovert बहुत खर्चा करती है ।

Introvert -इस टाइप की पर्सनैलिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्टिव नहीं रहती ।

Extrovert – इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्टिव रहना बेहद पसंद आता है ।

Introvert -इन्हें ग्रुप में लीडरशिप का कार्य मिल जाए तो बेहद मुश्किल महसूस करते हैं ।

Extrovert -इन्हें लीडरशिप का कार्य करना पसंद आता है ।

Introvert -अपनी बातो को अच्छे से express नही कर पाते।

Extrovert -अपनी बातो को अच्छे से express कर पाते।

Check Price on Amazon

The Power of One Thought : Master Your Mind, Master Your Life 

FAQ [Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert) ]

Q . 1 पर्सनैलिटी का मतलब क्या होता है?

Ans व्यक्ति के व्यवहार को व्यक्तित्व कहा जाता है।हर व्यक्ति की अपनी एक पर्सनैलिटी होती है । यह पर्सनैलिटी उसके गुण और अवगुण से बनती है। अपने विशेषताओ के कारण ही हर व्यक्ति की Personality अलग होती है।

Q . 2 एक अच्छा व्यक्तित्व (personality)कैसे बनाएं?

  • कमजोरियों और खामियों में सुधार लाएं ।
  • चेहरे पर मुस्कान रखे।
  • मूर्खतापूर्ण बातें मत करे।
  • बातचीत अच्छे से करे (without hesitation )
  • चुनौतियां स्वीकार करें जो आपको आपके लक्ष्य की ओर ले कर जाती है ।

Q. 3 अंतर्मुखी और बहिर्मुखी में अंतर क्या है ?

Ans. अंतर्मुखी वह व्यक्ति कहलाता है जिसे लोगों के बीच में रहने में दिक्कत महसूस होती है , वे जल्दी से बातें करना शुरू नहीं करते है । Introvert एकांत में समय बिताना पसंद करते हैं ।

बहिर्मुखी लोगों के बीच में रहना , अपने विचार प्रकट करना और शोर-शराबा करना पसंद है ।इस टाइप का व्यक्तित्व अकेले नहीं रह सकता । इन्हें सामाजिक क्रिया करना बेहद पसंद है वे हमेशा ध्यान का केंद्र बनना पसंद करते हैं ।

Q . 3 अंर्तमुखी का विलोम शब्द क्या होता है ?

Ans बर्हिमुखी

Q .4 अंतर्मुखी इतने आकर्षित क्यों होते हैं ?

Ans. अपने काम के प्रति लगन और लोगों के प्रति नरम व्यवहार ही उन्हें आकर्षित बनाता है ।

Q.5 अंतर्मुखी लोग कौन होते हैं ?

Ans. उन लोगों को आप अंतर्मुखी लोग कह सकते हैं जो ज्यादातर समय अकेला बिताना पसंद करते हैं और अपने काम से काम रखते हैं , इन्हें शोर शराबा पसंद नहीं आता ।

Q.6 बहिर्मुखी का अर्थ क्या है ?

Ans. वो व्यक्ति जिसे बाहर की दुनिया में बेहद दिलचस्प हो ।शोर-शराबा करना ,लोगों के साथ समय बिताना उन्हें बेहद पसंद होता है ।

उम्मीद है आपको यह लेख ” Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert) ” की जानकारी पंसद आई होगी । अपना कीमती समय देने के लिए ‘शुक्रिया ‘ 🤗🙏💕💕

Related Posts

3 thoughts on “Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

  1. After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram