"आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे "/ Law of attraction works, techniques and it's quotes

“आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे “/ Law of attraction works, techniques and it’s quotes

कई बार हमने law of attraction के बारे में सुना है कि ब्रह्मांड तक हमारी बातें जाती है। आज इस लेख में आप “आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे “/ Law of attraction works, techniques and it’s quotes के बारे में जानेंगे।अगर हम अवचेतन मन के स्वामी को समझकर कार्य करते हैं तो जीवन में जो पाना चाहते हैं उसे अपनी और आकर्षित कर सकते हैं ।

"आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे "/ Law of attraction works, techniques and it's quotes
नमस्कार दोस्तों, आपका dailygyankasagar.com में स्वागत है ।आज मैं आपको “जेसिका कॉनर” के द्वारा लिखी गई किताब “आकर्षण तकनीक के 50 नियम” के बारे में बताने जा रहे हूँ । इस किताब की विशेषताएं पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि धन को अपनी ओर आकर्षित और जीवन में खुशी लाने के लिए आप law of attraction का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ? Audio रचनात्मक शक्ति और अवचेतन मन की शक्ति से अपनी बात को ब्रह्मांड तक पहुंचा सकती है और अपनी सारी इच्छाएं पूरी कर सकती है ।

 Law of attraction works, techniques and it’s quotes

 अध्याय 1

अपने अवचेतन मन को समझने का प्रयास करें -अधिकतर लोगों को अवचेतन मन की शक्ति का पता ही नहीं होता ।आपको मालूम होना चाहिए कि अवचेतन मन का कार्य क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?जीवन में असफलताओं का चेहरा आपको इसलिए देखने का मौका मिल रहा है क्योंकि आपने अवचेतन मन की शक्ति को पहचाना ही नहीं है । हमारे अवचेतन मन में हर घटना विचार और भावना store हो जाती है । शुन्य से लेकर 7 साल की उम्र तक जो भी हमने देखा , सुना , बोला उसका असर हमारे दिमाग पर पड़ता है ।बिना तर्क किए  हमारे अवचेतन मन में बाते store हो जाती है। "आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे "/ Law of attraction works, techniques and it's quotes जब भी हम कोई कार्य करने लगते हैं तो हमारा अवचेतन मन पहले से ही कोई कारण बता देता है कि ऐसा करो या वैसा करो क्योंकि कुछ धारणाएं हमारे अवचेतन मन में पहले से बैठी हुई है जिसके कारण हम कोई कार्य करने से पहले ही उसके परिणाम को देख लेते हैं । जरूरी नहीं है कि जो भी हमारे अवचेतन मन में पहले से बातें बैठी है वह सही हो । वर्तमान मानसिकता को बदलने के लिए हमें अपने अवचेतन मन के धारणाओं को बदलना पड़ेगा । असल में बात यहां है कि अवचेतन मन किसी भी बात का परीक्षण नहीं करता है जो बात उससे सही लगती है वह बिना सोचे समझे उसे सही मान लेता है । 5 इंद्रियों के द्वारा हम अपने अवचेतन मन को संकेत देते हैं जो भी हम कार्य करते हैं जैसे कि सांस लेना ,देखना ,रक्त संचार उसे अवचेतन मन लगातार आपकी भावनाओं से देखता है उसी के अनुसार ब्रह्मांड की ताकतों के साथ जोड़ता है । कई बार आपने सुना होगा जैसे आप सोचते हो वैसा आप बनते हो ऐसा इसलिए है कि हमारे विचार हमारे अवचेतन मन तक पहुंचते हैं और अवचेतन मन की बातें ब्रह्मांड तक इसलिए अपनी भावना और सोच पर अपनी नियंत्रण रखना चाहिए । जो आप चाहते हैं उसी को सोचें तभी ही आप जीवन में वह हासिल कर पाएंगे जो आप हासिल करना चाहते हैं । हमारी सोच ही वास्तविकता में बदलती है इसलिए जो भी सोचना है वही सोचना है जो हम हासिल करना चाहते हैं । आप चाहते हो कि आपके पास बहुत सारा पैसा हो तो आपको सोचना है कि आपके पास बहुत सारा पैसा है । हर क्षेत्र में जहां आप अपने कामयाबी चाहते हैं आपको यह टेक्निक अपनानी पड़ेगी और आपको मनचाहा रिजल्ट जरूर मिलेगा ।

 अध्याय – 2

अपने अवचेतन मन को अपने कंट्रोल में करने 10 युक्तियां जाने 😉 

1- कंफर्ट जोन से बाहर आना सीखें – जैसे कि मैंने आपको बताया है कि अवचेतन मन में वही बातें बैठी हुई है जो आप ने अपने वातावरण से सुनी और देखी है । यदि आप हिम्मत कर के अपने वातावरण से बाहर आएंगे तो आपके अवचेतन मन को समझा आएगा की और भी कई चीजें हैं जिसे उसे जाना चाहिए । अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए और देखे कि दुनिया में क्या-क्या नई चीजें हैं क्योंकि आपका अवचेतन मन कई बार नई जगह , नया कार्य करने से घबराता है सफल लोगों की तरह अपने जीवन में रिस्क लेने से घबराए ना और हमेशा आगे बढ़ते रहे । 2 – अपने अवचेतन मन से नए-नए प्रश्न पूछे – आप देखेंगे कि जो बातें पहले से आपके दिमाग में बैठी हुई है आप उसका उत्तर कैसे दे रहे हैं । अपने मस्तिष्क से थोड़ा कार्य कराए और उस से प्रश्न पूछे जब आप शांत स्थिति में बैठकर अपने आप से प्रश्न पूछेगें तब ही आप अपने अवचेतन मन में कुछ नए धारणाएं डाल सकते हैं । आप देखेंगे जब नई धारणाएं आपके अवचेतन मन में आती है तो आपका जीवन पहले से कैसे सुधर जाएगा । 3 -जो भी बातें आप अपने बारे में सुनते हैं या कहते हैं उसका असर आपके अवचेतन मन पर पड़ता है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आप किस तरह से अपने लिए बातें कर रहे हैं क्योंकि उसका असर आपको मिलने वाला है इसलिए हमेशा सकारात्मक बातें करें और सकारात्मक विचार ही अपने चारों ओर रखें । Also read👇👇👇 [kangaal se ameer bane/” YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI” ] 2023 Emotions control karna sikhe /Master Your Emotions Book Summary in Hindi 4 – दोहराए – जो भी आप अपने आप को बोल रहे हैं उसे बार-बार दोहराए क्योंकि जब आपका अवचेतन मन उस बात पर यकीन कर लेगा तो सीधा उसे ब्राह्मण तक पहुंचा देगा और आपकी बातें सच हो जाएंगे ।अवचेतन मन को नहीं मालूम होता है कि आप क्या कह रहे हैं आप जो भी उसे कहते हैं कि यह सत्य है वह उसे मान लेता है । विभिन्न प्रकार से आप दोहरा सकते हैं किसी किताब पर आप अपनी बात लिख सकते हैं उसे बार-बार पढ़ सकते हैं या खुद की आवाज की रिकॉर्डिंग करें और उसे बार-बार सुने ऐसे करने से वह विचार आपके दिमाग में बार-बार आएगा और वास्तविकता में बदल जाएगा । 5 –Autosuggestion (स्वसूचना)- इच्छुक दिशा में जाने के लिए आप अपने आप को आदेश दे सकते हैं वही अगर मैं पुष्टि (Affirmation ) की बात करूं तो पुष्टि में हम वह बात करते हैं जो हम अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं । जब आप उचित दिशा में कार्य करने लगते हैं तो आपका अवचेतन मन यकीन करता है कि  जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त कर लेंगे । 6 – विज़ुअलाइज़ेशन और इमेजिनेशन – अवचेतन मन वास्तविकता और कल्पना के बीच में अंतर नहीं समझता है जो भी हम बोलते ,लिखते या सुनते हैं उसे वह सच मान लेता है । स्पर्श  ,भावनाएं  ,विचार , अनुभव , स्वाद के माध्यम से जो भी बात हम अपने अवचेतन मन में रखते हैं वह वास्तविकता में बदल जाती है । अवचेतन को नहीं मालूम होता है कि कल्पना क्या है ?इसलिए जो भी आप  चाहते हैं उसकी कल्पना करें । ऐसा करने से आपका अवचेतन मन उसे वास्तविकता में बदलने में आपकी पूरी मदद करेगा । 7 – अपेक्षा – वैसे तो जीवन में खुशी  ,तंदुरुस्ती और पैसा हर कोई चाहता है लेकिन इसकी विपरीत इंसान सोचता है । वह वास्तविकता में कहेगा कि मैं तो खुश ही नहीं हूं , मैं स्वस्थ ही नहीं हूँ , मेरे हाथ में तो पैसा टिकता ही नहीं है । जैसे आप अपने आप से दिन भर बातें करते रहेंगे वह वास्तविकता में बदल जाएगा इसलिए अपनी अपेक्षाएं सही रखे और जीवन में वह पाए जो आप पाना चाहते हैं । 8 – ज्यादा विचार ना करे कि आपकी इच्छा कैसे पूरी होगी – जब आप ज्यादा विचार करने लगेंगे तो आप जाने अनजाने ब्रह्मांड को गलत मैसेज भेज देंगे । जो अपनी बातों पर यकीन करता है उसे ही अवचेतन मन सही समझता है और ब्रह्मांड तक उसकी बातें पहुंचती है । जब इंसान अपनी खुद की बातों पर यकीन नहीं करता है उस पर संदेह करता रहता है तो वह जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर पाता और अपने law of attraction को कोसता रहता है । 9- ध्यान ध्यान करके आप अपने आप को पहले से भी एक्टिव बना सकते हैं क्योंकि आपके चेतन मन में जो विचार आ रहे हैं । उसे आप अपने अवचेतन मन के साथ जोड़ सकते हैं । जिससे आप जो पाना चाहते हैं वह पा सकते हैं क्योंकि आपको पता चल जाएगा ,आपके चेतन मन में क्या चल रहा है । अगर गलत विचार आ रहे हैं तो तुरंत उसे रोके क्योंकि गलत विचार से आप मनचाहा रिजल्ट नहीं पा पाएंगे । 10 . जागरूक प्राप्तकर्ता बनें – जो कुछ भी आप प्राप्त करना चाहते हैं उसे जागरूकता से गले लगाने के लिए तैयार है ।कुछ भी हासिल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना गया है कि अपने मन को बताते रहे कि वह आपको मिल चुका है और आप बहुत खुश हैं । लेखिका रोंडा बर्न ने अपनी किताब में लिखा है कि जब आप सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करते हैं तो  आप सकारात्मक चीजों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । अध्याय – 3 

Law of Attraction by Michael J. Losier book summary.

किसी भी चीज को अपने जीवन में लाने के लिए अभ्यास करें – वास्तविकता में बदलने के लिए सही अनुभव अपेक्षा और विचार अपने अंदर लाने पड़ते हैं । अब आपको इस अध्याय में यह समझ आएगा कि जीवन के कोई भी क्षेत्र में अगर कोई चीज आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से नियम फॉलो करने होंगे । पहला – जो आपको चाहिए उसे आप एक पेपर में लिख ले या उसकी फोटो खींच कर रख ले । अब सोने से पहले और सो कर उठने के बाद उसे 2 मिनट के लिए जरूर देखें और कल्पना करें कि आप जो पाना चाहते हैं उसे पा लिए हैं । ऐसा करने से पहले आपको स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिए कि आप को पाना क्या है ? 2 . अब आपको उस photo को ऐसी जगह लगाना है जहां आप उसे आते जाते देख सकें ,यह स्थान आपका बेडरूम भी हो सकता है क्योंकि आप सोने से पहले और सो कर उठने के बाद उस तस्वीर को देख सकते हो । 3 . अपने सोने का एक नियम बनाएं और रोज सोने से पहले उस फोटो को 2 मिनट देखें और कल्पना करें कि वास्तव में आप जो हासिल करना चाहते है वो आपको मिल गया है । 4 . जैसे आपके सोने का समय निर्धारित किया वैसे ही उठने का समय भी निर्धारित करें ऐसा करने से आप समय पर उठना सीख जाएंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा । 5 . जब आप 2 मिनट उस तस्वीर को देखेंगे तब आपको कल्पना करनी है जो हासिल करने की इच्छा मन में है उसे आप ने पा लिया है । ऐसा करने से आप दिनभर मोटिवेट रहेंगे और कड़ी मेहनत से परिश्रम करेंगे ।

 law of attraction से किसी भी चीज को कैसे हासिल करते हैं ?

*छोटे छोटे लक्ष्य बताएं और महसूस करेंगे कि उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिए हैं ।जब छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे हो जाएंगे तब आपको इसमें यकीन आ जाएगा । * कार्य के दौरान मन में शंका ना लाए कि आपको परिणाम मनचाहा मिलेगा कि नहीं । *अपनी इच्छा पल-पल ना बदलें आपको एक समय एक ही इच्छा रखनी है । परिणाम अपने हक में ‘ लेने के लिए इस कार्य को लगातार 30 दिन तक करें । अब आपको एक विश्वास उत्पन्न करना है उस विश्वास में आपको जो ब्राह्मण से चाहिए वह विश्वास उस से मेल खाता होना चाहिए ।अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि विश्वास उत्पन्न कैसे होगा ? 1 .पहले तय कर लीजिए कि आपका लक्ष्य क्या है ? 2 .जो भी आप ब्राह्मण से चाहते हैं उसे एक पन्ने में लिखें । यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं तो उस पेज में लिखें कि कई तरीके हैं जिसके जरिए मेरे पास पैसे आते हैं , पैसा मुझे चुंबक की तरह चिपक रहा है । 3 .अपने विश्वास को और मजबूत बनाने के लिए उसे आप बार-बार मजबूत कर सकते हैं आपको दौर आना होगा कि जो भी आपने कहा है वह सच है और ऐसे लोगों को देखने से आपका विश्वास और मजबूत हो जाएगा जिसने यह तकनीक अपनाई है और सफल भी हो गया है ।                   अध्याय – 4.                   

जो चाहोगे वही पाओगे law of attraction(Book Summary in hindi)

अपनी शक्तियों को ईश्वर की शक्ति से जोड़ने का प्रयास करें -हम ईश्वर को कई नामों से जानते हैं ईश्वर, अल्लाह , वाहेगुरु ईश्वर की शक्ति से जुड़ने से हमारी रचनात्मक शक्तियां ओर बढ़ जाता है । जिस तरह से बाल , नाखून अपने आप बढ़ जाते हैं उसी तरह हमारे सबकॉन्शियस माइंड की देखरेख ईश्वर द्वारा की जाती है । रचनात्मक ऊर्जा से जुड़ने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा । 1. अपनी आंखें बंद करें और गहरी सांस लेते हुए महसूस करेंगी ब्रह्मांड की शक्ति के साथ आप जोड़ रहे हैं । 2 . अब आपको कल्पना करनी है कि सफेद रोशनी आपके अंदर प्रवेश कर रही है ।वह रोशनी आपको अंदरूनी तौर से मजबूत बना रहे हैं । 3 .अब कल्पना कीजिए कि वह सफेद रोशनी आपके अंदर की नकारात्मक को खत्म कर दी है ।अब आपका भविष्य रोशन बन रहा है सभी इच्छाएं आपकी पूरी हो रही है और आपके अवचेतन मन में कोई भी शंका नहीं है । 4. इस उर्जा के कारण ही संसार की सभी वस्तुएं भाव निर्मित हैं । 5 .अब आपको धीरे-धीरे आंखें खोलते हुए ब्रह्मांड को अपना आभार प्रकट करना है और कहना है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आप मेरे साथ हो ,मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं  6 .अब जो आपके पास है उसका शुक्रिया अदा करें और धीरे-धीरे अपनी आंखें खोलें , आप दिनभर एनर्जेटिक फील करेंगे ।                  Chapter – 5 

 Law of attraction Book summary in Hindi

अपने विचार और भावनाओं को दोहराने से वहां स्तर बने रहेंगे ।जो विचार हमेशा बने रहते हैं उसी से हमारा वर्तमान और भविष्य बनता है । आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आप अपने विचारों में सकारात्मक बाते दोहराते रहें । अच्छे विचार और भावनाएं आपकी जिंदगी बदल कर रख सकते है । आप अपने विचारों की सहायता से ही ब्रह्मांड तक अपने विचार भेज सकते हैं और ब्राह्मण आपके विचार समझते हुए आपकी जीवन में बदलाव ला सकता है ।

 ब्रह्मांड तक अपनी बातें कैसे पहुंचाते है ?

1 . आपको गहरी सांस लेनी है और महसूस करना है कि आप millionaire है ।अब कल्पना करें कि आप कैसे बैठे हैं ?आप के आजू-बाजू कौन हैं ? आप कितना secure फील कर रहे हैं ?अब आपकी लाइफ कैसी है ? अमीर बनकर आपकी जिंदगी में क्या क्या बदलाव आए हैं ? 2 .अपने मस्तिष्क और शरीर को खुश रखें ।अब आप पूरी तरह से आर्थिक रूप से सिक्योर है तो अपने आप से सवाल कीजिए कि कौन सा विचार आपको free महसूस करा रहा है जिसे आप पहले avoid भी कर सकते थे । कौन सा नियम से आप अपनी जिंदगी बिंदास होकर जी पा रहे हैं जो आप पहले नहीं जी पा रहे थे ?कौन सा कार्य है जो आप पैसा और समय के कारण कर सकते हैं ? 3 . millionaire की तरह अपने शरीर और विचार को कर दें और सोचे कि कोई व्यक्ति अपनी पसंद का सामान लेने गया है वह भी बिना आर्थिक स्थिति की चिंता किए ,उसके आत्मविश्वास के बारे में कल्पना करें ।आप उनके साथ कैसे Deal करेंगे ? Body posture आपका कैसा होगा ? आप किस तरह से खड़े होंगे ? आपकी चेहरे का reflection क्या होगा ? इतना अमीर बनने के बाद आप अपने लिए क्या खरीदेंगे और अपने परिवार वालों के लिए क्या खरीदेंगे ? 4 . यह सब सोचने के बाद जो आप महसूस करेंगे वह आपको अंदर से और मजबूत बना देगा । 5 . अब अपना लेवल चेक करें और देखें कि कैसा महसूस कर रहे हैं ।यदि आपका अवचेतन मन ऐसा करने से जागता है तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अमीर बन जाएंगे । यदि ऐसा करते समय आपका मन विचलित हो और गरीबी की ओर जाए तो तुरंत अपने विचारों को बदलें । ऐसा करने से ही जो आप आना चाहते हैं वह पा सकेंगे । उम्मीद है आपको यह लेख “आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे “/ Law of attraction works, techniques and it’s quotes पसंद आया होगा। आप कोई ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो लॉ ऑफ अट्रैक्शन को समझना चाहता है ,उसके साथ इसे शेयर करना बिल्कुल न भूले अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !🙏😊

Related Posts

3 thoughts on ““आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे “/ Law of attraction works, techniques and it’s quotes

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram