Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

भारतीय किसी से पीछे नहीं हैं यहां बात बताने वाली नहीं रह गई ।आज जिस शख्स के बारे में आप जाने वाले हैं उनका नाम है पराग अग्रवाल । इस लेख से जाने Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi) 

इन्होंने अपनी कामयाबी से भारतीयों का सर गर्व से ऊंचा किया है । इस लेख में आप Twitter के नए CEO Parag Agrawal के बारे में जानेंगे ।

Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई और पराग अग्रवाल के बीच में काफी समानताएं पाई जाती है जैसे कि दोनों ने ही Tech कंपनियों में काम किया है ।

Parag Agrawal biography in Hindi
नाम – पराग अग्रवाल
वर्तमान स्थान – सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
स्कूल -एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल ,मुंबई
कॉलेज – आईआईटी ,मुंबई ,भारत स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ,अमेरिका
बालो का रंग – काला
प्रसिद्धि -ट्विटर के नए सीईओ
नेटवर्थ – 1.5 मिलियन डॉलर
सैलरी – 2,50,000 डॉलर
कब बने – 29 नवंबर, 2021
वजन -73 किलोग्राम
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
राष्ट्रीयता – अमेरिकन
पेशा – टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव
लम्बाई -5 फुट 6 इंच
धर्म – हिन्दू
जन्म स्थान -खारघर, मुंबई
जाति -बनिया

सीटीओ पद पर दोनों ने कार्य किया है फिर इसके बाद सीईओ बने ।

ट्विटर का उपयोग तो आपने किया ही होगा आज मैं आपको ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल के बारे में बताने जा रहे हो ।

इस लेख Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi) के जरिए आपको टि्वटर के नए सीईओ के बारे में पता चलेगा ।

पराग अग्रवाल कौन है (Who is Parag Agrawal)

पराग अग्रवाल एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । 2017 इन्हें CT0 बनाया गया था ।

Twitter ज्वाइन करने से पहले इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और याहू जैसी कंपनियों में भी कार्य किया है ।

पराग ने 2011 में Twitter को जॉइन किया था उस समय 1000 से भी कम लोग ट्विटर में काम कर रहे थे ।

टि्वटर के साथ पराग अग्रवाल दस सालों से जुड़े हुए हैं । टि्वटर एक मल्टी ब्लॉगिंग सोशल मीडिया वेबसाइट है ।पराग अग्रवाल टि्वटर के सीईओ है ।

पहले के 10 साल यह सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर )रह चुके हैं पर इनकी जिंदगी सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने बदल दी।

पराग अग्रवाल का  परिवार Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

पराग अग्रवाल की आयु 38 साल (as OF 2022 ) है ।इनका जन्म मुंबई की खारघर में हुआ ।

पराग के माता-पिता की बात करें तो आप जान ले कि पराग  के पिताजी एटॉमिक एनर्जी सेक्टर में कार्य करते थे और उनकी माताजी रिटायर्ड स्कूल टीचर रहे चुकी है ।

इनकी पत्नी का नाम विनीता अग्रवाल है जो पेशे से working woman है।वह एंड्रीसेन होरोविट्ज़ में काम करती है ।पराग का एक बेटा है जिसका नाम अंश है ।

पराग अग्रवाल की  शिक्षा और बचपन

एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल  से पराग अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई की है । फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए  मुंबई में गए वहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक की और हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया ।

Parag Agrawal ka career

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और याहू के साथ काम किया , इन दोनों कंपनियों में वे ऊंचे पद पर थे ।

फिर इन्होंने ट्विटर के साथ जोड़ने का फैसला किया और 2011 में twitter के साथ जुड़ जाए ।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य करते थे फिर 2017 में इन्हें सीटीओ बना दिया गया ।

इन्होंने प्रोजेक्ट ब्लू स्काई में कार्य किया है ।

CTO पद संभालते हुए पराग अग्रवाल ने विज्ञान , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) की जिम्मेदारी भी संभाली ।

जैक डोर्से जो twitter के CEO थे ।उन्होंने 29 नवंबर को ट्विटर छोड़ दिया ।इनके जाने के बाद पराग अग्रवाल को सीईओ के रूप में चुना गया है ।

पराग अग्रवाल का व्यक्तिगत जीवन और नेटवर्थ

इनकी व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करें तो इनकी जिंदगी में विनीता आई जोकि एंड्रीसेन होरोविट्ज़ में कार्य करती है ।2015 में पराग अग्रवाल की शादी विनीता से हुई । इन्हें एक बाबू हुआ जिसका नाम इन्होंने अंश रखा है ।

पराग की सैलरी 2,50,000 डॉलर है और नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है ।पराग अग्रवाल का परिवार कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रहता है ।

FAQ about Parag  Agrawal

Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi)

Q : कौन है पराग अग्रवाल ?

Ans : Twitter के नए CEO

Q : पराग अग्रवाल की पत्नी और बेटे का नाम क्या है ?

Ans : पत्नी – विनीता अग्रवाल

, बेटा – अंश अग्रवाल

Q:पराग अग्रवाल के बेटे नाम क्या है ?

Ans: अंश अग्रवाल

Q : पराग की राष्ट्रीयता क्या है ?

Ans : अमेरिकन

Q:पराग अग्रवाल कौन-कौन सी कंपनी में काम कर चुके हैं ?

Ans:माइक्रोसॉफ्ट  ,याहू में पराग अग्रवाल कार्य कर चुके हैं ।

Q :ट्विटर के साथ पराग अग्रवाल कब जुड़े ?

Ans:2011 में

Q : पराग अग्रवाल कहां रहते हैं ?

Ans : कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में

Q:Twitter के नए सीईओ कौन है ?

Ans:पराग अग्रवाल , Twitter के नए सीईओ है।

Q:पराग अग्रवाल की जाति क्या है ?

Ans:पराग अग्रवाल की जाति बनिया है।

Q:पराग अग्रवाल Twitter के सीईओ कब बने ?

Ans:पराग अग्रवाल Twitter के सीईओ 29 नवंबर 2021 को बने।

Q:पराग अग्रवाल की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans:पराग अग्रवाल की नेटवर्थ 1.52 मिलियन डॉलर (11 करोड़ ) है।

Q :पराग अग्रवाल का वर्तमान स्थान (Hometown) ?

Ans:सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

Parag Agrawal social link

https://instagram.com/paraga?igshid=YmMyMTA2M2Y=

https://www.facebook.com/CEOParagAgrawal

https://twitter.com/paraga?t=9zrdhrDlpZVPx1pPkZc5bQ&s=09

उम्मीद हैं दोस्तों इस लेख से Kaun hai Parag Agrawal(Parag Agrawal biography in Hindi) आपको parag Agrawal के बारे में सब पता लग गया होगा ।

आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो Like, share, comment कर दिजिए । अपना Precious time देने के लिए धन्यवाद🙂🙏🏼

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram