मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी ( निधन ) Raju shrivtastav biography in Hindi ( latest news)
Contents
- 1 मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी ( निधन ) Raju shrivtastav biography in Hindi ( latest news)
- 2 The audio autoplay attribute
- 2.1 राजू श्रीवास्तव को 50 रू क्यो दिए गए?
- 2.2 राजू श्रीवास्तव का सफर कहाँ से शुरू होआ?
- 2.3 राजू श्रीवास्तव का संघर्ष –
- 2.4 राजू श्रीवास्तव की किस्मत कब बदली ?
- 2.4.1 राजू श्रीवास्तव को धमकी भरे फोन क्यों आते थे ?
- 2.4.2 राजू श्रीवास्तव के पिता कौन थे ?
- 2.4.3 राजू श्रीवास्तव की शादी किसे हुई ?
- 2.4.4 राजू श्रीवास्तव को अपनी मां से क्यों डांट पड़ती थी ?
- 2.4.5 राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में सुनहरा पर कब आया ?
- 2.4.6 राजू श्रीवास्तव का राजनीति सफर
- 2.4.7 राजू श्रीवास्तव ने कहां-कहां पार्टिसिपेट किया था ?
- 2.5 Author
आज आप इस लेख के जरिए जानेंगे कि राजू श्रीवास्तव कौन थे । कई लोग उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से जानते हैं ।
उनके जन्म से लेकर मृत्यु की सारी बातें इस लेख में बताने जाने वाली है
Raju Srivastava Biography, latest news,wife, mother, father,sibiling,Net worth
राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
- नाम- सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
- निक नेम – गजोधर, राजू भैया
- जन्म स्थान – कानपुर
- जन्मदिन – 25 दिसंबर 1963
- पिता का नाम – रमेश चंद्र श्रीवास्तव
- माता का नाम -सरस्वती श्रीवास्तव
- भाई का नाम -दीपू श्रीवास्तव
- पत्नी का नाम – शिखा श्रीवास्तव
- बेटे का नाम – आयुषमान श्रीवास्तव
- बेटी का नाम -अंतरा श्रीवास्तव
- गृह नगर – कानपुर, यूपी, भारत
- जन्म स्थान (Birth Place) – कानपुर
- जन्मदिन – 25 दिसंबर 1963
- राशि (Zodiac) -मीन राशि
- नागरिकता – भारतीय
- लम्बाई (Height) 5 फीट 7 इंच
- वजन (Weight) 70 किलो
- आँखों का रंग (Eye Color) काला पेशा (Occupation) हास्य कलाकार
- सैलरी -₹6-7 लाख प्रति शो
- कुल संपत्ति – 13 करोड़ रुपये
- शौक – यात्रा करना, डांस करना
- मृत्यृ स्थान – एम्स अस्पताल, दिल्ली
- डेब्यू – तेजाब, द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज
- मृत्यु का दिन – 21 सितम्बर 2022
- मृत्यु का कारण – हार्ट अटैक
- मृत्यु का स्थान -मुंबई ,महारष्ट्रा
राजू श्रीवास्तव का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
राजू का जन्म 25 सितंबर 1953 में हुआ था ।उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उनका जन्म हुआ ।
राजू श्रीवास्तव का बचपन
मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले राजू श्रीवास्तव बचपन से ही अच्छा मिमिक्री सेंस रखते थे ‘ इसलिए कानपूर के लोगों को हंसाते रहते थे ।
राजू को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था पर कौन जानता था उनका शौक है उनकी career बन जाएगा ।
The audio autoplay attribute
Click on the play button to play a sound:
पहले तो बचपन में अपने दोस्तों का मनोरंजन करते थे पर धीरे-धीरे इतना प्रसिद्ध हो गए कि उन्हें बर्थडे पार्टी में भी बुलाया जाने लगा ।
आपको बताया गया है कि राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री द्वारा लोगों का मनोरंजन किया करते थे ।उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि उनका यह शौक है उनका जीवन जीने का जरिया बन जाएगा ।
पहले तो अपने दोस्तों का ही मनोरंजन करते थे । धीरे-धीरे बर्थडे पार्टी में उन्हें बुलाया गया और कहा गया कि तुम लोगों का मनोरंजन करो ।
भारतीय स्टेज शो के अलावा उन्होंने विदेश में भी अपना हुनर दिखाया है ।जब वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने लगे तो उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी ।
राजू श्रीवास्तव को 50 रू क्यो दिए गए?
एक बार की बात है जब एक व्यक्ति ने राजू श्रीवास्तव को बर्थडे पार्टी में ₹50 दिए ।उस समय राजू को यह बात समझ नहीं आ रही थी कि उन्हें ₹50 क्यों दिए गए हैं ?
राजू कभी सोचे कि वह व्यक्ति उसे बस का किराया दे रहे हैं फिर मन में सवाल आया क्यों ना पूछे लूं कि मुझे ₹50 जो दिए जा रहे हैं ?
जब राजू ने उस व्यक्ति से सवाल किया तब वह व्यक्ति ने उत्तर दिया कि तुम काफी देर से हमारा मनोरंजन कर रहे हो अपनी मेहनाता आ समझकर यह ₹50 रख लो ।
तब राजू को समझ आया मुझमें talent है मैं लोगों का मनोरंजन कर सकता हूं ।
राजू श्रीवास्तव का सफर कहाँ से शुरू होआ?
राजू श्रीवास्तव एक हस्य अभिनेता थे ।शोले पिक्चर में काम करने के बाद उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया था ।
राजू श्रीवास्तव का संघर्ष –
सपने देखना आसान है लेकिन उन्हे पूरा करना आसान नहीं होता । हम सब जानते हैं लेकिन राजू श्रीवास्तव जब आपने कानपुर में लोगों का मनोरंजन करते थे तो वह बहुत प्रसिद्ध हुए ।फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं मुंबई जाऊं और वहां अपना नाम बनाओ ।
शुरुआत में तो उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सोचा क्यों ना मैं कोई लोकल ऑर्केस्ट्रा के साथ जुड़ जाता हूँ ।स्टेट में उन्होंने कई बार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की और अपना नाम बनाया ।
जब लोकल ऑर्केस्ट्रा में अपनी परफॉर्मेंस देते थे तो कुछ लोगों ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया ।
मैंने प्यार किया , तेजाब फिल्म में राजेश श्रीवास्तव ने काम किया था लेकिन इन दोनों फिल्मों में राजू जी अपना नाम नहीं बना पाए ।
राजू श्रीवास्तव की किस्मत कब बदली ?
राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री कहते थे जब उन्होंने पिक्चर शोले देखी तब ऐसे कई कैरेक्टर निभाए जिसके कारण उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती गई ।
अमिताभ बच्चन की उन्हे मिमिक्री करना बेहद पसंद था ।कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कई बार अमिताभ की मिमिक्री करते हुए कई शो में आपको नजर आ जाएंगे लेकिन जब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति को लेकर अपनी परफॉर्मेंस दी तब लोगों ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिए ।
अमिताभ बच्चन की मूवी देख कर उन्होंने कॉमिक प्ले किए ।
राजू श्रीवास्तव ने कौन-कौन सी फिल्मों में काम किया था ?
बॉम्बे टू गोवा , आमदनी अठन्नी , मैंने प्यार किया ,बाजीगर में राजू श्रीवास्तव ने कई छोटे किरदार निभाए हैं ।
राजू श्रीवास्तव को धमकी भरे फोन क्यों आते थे ?
कहा जाता है कि पाकिस्तान से कई बार राजू श्रीवास्तव को धमकी भरे फोन आते थे । वे लोग कहते थे कि अपने शो के दौरान पाकिस्तान वालों का या डॉन दाऊद इब्राहिम का मजाक ना बनाएं करें यह हमें पसंद नहीं ।
राजू श्रीवास्तव के पिता कौन थे ?
रमेशचंद्र श्रीवास्तव राजू के पिता का नाम था । वे पेशे से कवि थे और अपने रुतबे के कारण वह बहुत प्रसिद्ध थे ।राजू श्रीवास्तव के पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे ।उन्हें लोग प्यार सें “बलाई काका” कह कर पुकारते थे ।
राजू श्रीवास्तव की शादी किसे हुई ?
लखनऊ में शिखा नाम की लड़की से इन्होंने 1 जुलाई 1993 में शादी हुई। इनके दो बच्चे हुए एक बेटा और दूसरी बेटी । बेटे का नाम है इन्होने आयुष्मान रखा और बेटी का नाम है अंतरा ।
राजू श्रीवास्तव को अपनी मां से क्यों डांट पड़ती थी ?
उनकी मां हमेशा चाहती थी कि राजू श्रीवास्तव कुछ अपनी जिंदगी में अच्छा करें पर राजू को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था पर कौन जानता था उनका शौक है उनकी career बन जाएगा ।
राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में सुनहरा पर कब आया ?
कई छोटे-मोटे किरदार सीरियल में उन्होंने किए लेकिन जो प्रसिद्ध थी वह प्राप्त करना चाहते थे वहां नहीं मिल पा रही थी ।कामयाबी तो उन्हें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट करने के बाद मिली ।भले ही उस प्रोग्राम में राजू श्रीवास्तव सेकंड नंबर में आए थे लेकिन लोगों के दिलों में अपनी छवि उन्होंने बना ली थी ।
राजू श्रीवास्तव का राजनीति सफर
2014 में राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में जाने का मन बनाया ।19 अगस्त 2014 को भारतीय जनता पार्टी में राजू श्रीवास्तव शामिल हो गए ।स्वच्छता का अभियान उन्होंने चलाया और अपने कार्यक्रम के जरिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया
राजू श्रीवास्तव ने कहां-कहां पार्टिसिपेट किया था ?
पहले उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैनल में पार्टिसिपेट किया वहां सेकंड रनर अप में आए फिर उसके बाद उन्होंने‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-चैंपियंस’ मैं पार्टिसिपेट किया और वहां उन्होंने जीत हासिल की ।
‘बिग बॉस’, ‘बिग ब्रदर’‘,नच बलिए’,
कॉमेडी का महा मुकाबला ,”मज़ाक मज़ाक में ”इन सब जगह राजू श्रीवास्तव ने पार्टिसिपेट किया था और लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई थी ।
राजू श्रीवास्तव का निधन
राजू श्रीवास्तव की मृत्यु का कारण क्या है ?
जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय राजू श्रीवास्तव को chest में दर्द उठा ।जब उन्होंने डॉक्टर को अपनी तकलीफ बताई तो डॉक्टर ने कहा कि आप को दिल का दौरा पड़ा था ।
राजू की एंजियोप्लास्टी की गई फिर उसके बाद से राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर में रखा गया ।
10 अगस्त को उन्हें चेस्ट में पेन हुई थी जिसके कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए गए .10 अगस्त से वेंटिलेटर में ही थे ।सितंबर का पहले हफ्ता उनके लिए बहुत कष्टदायक था ।जिस बात का सब को डर था वही बाद 21 सितंबर को हो गई । 21 सितंबर को उनकी निधन की बात सबके सामने आ गई ।
सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव इस दुनिया में नहीं रहेंगे । 42 दिनों तक इन्होंने कभी हार नहीं मानी ।
जिंदगी और मौत की लड़ाई में राजू श्रीवास्तव ने मौत के सामने अपना सर झुका दिया । 21 सितंबर को राजू ने इस संसार को छोड़ दिया ।
Latest News about Raju srivastva
सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हम सबके बीच में नहीं रहे 21 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया ।
उनकी निधन की बात सुनकर हर कोई बहुत दुखी है ।अस्पताल वालों ने कहा कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मृत्यु 10:30 बजे हुई । उनके निधन की खबर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और भी कई नेताओं ने उनके निधन पर शौक प्रकट किया है।
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
जिसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि, उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा। अन्य लोगों ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी ।
FAQ
Q-राजू श्रीवास्तव का पेशा क्या था ?
Ans – हास्य अभिनेता
Q-राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम क्या था ?
Ansरमेशचन्द श्रीवास्तव
Q-राजू श्रीवास्तव की Networth इनकम क्या थी ?
Ans-13 करोड़
Q- राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ?
Ans- राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ।
Q -राजू श्रीवास्तव की मृत्यु कहां हुई ?
Ans-राजू श्रीवास्तव की मृत्यु दिल्ली के एम्स अस्पताल में हूं ।
Q-किस दिन राजू श्रीवास्तव की मृत्यु हुई ?
Ans-21 सितंबर बुधवार को राजू श्रीवास्तव की मृत्यु सुबह 10:30 बजे हुई ।
Q- राजू श्रीवास्तव किस चीज के लिए प्रसिद्ध थे?
Ans- अपनी हास्य कविताओं औरअमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए प्रसिद्ध थे।
उम्मीद है दोस्तों या लेख में आपको मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी ( निधन ) Raju shrivtastav biography in Hindi ( latest news)के बारे में जानकारी मिल गई होगी ।इस लेख को उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूले जो राजू श्रीवास्तव के जाना चाहते हैं ।
Also read👇
Ronit Ashra biography in Hindi (Age, Education, family member, Net worth)
Shailesh Lodha Biography in Hindi | शैलेश लोढ़ा का जीवन परिचय