Short Motivational Story In Hindi

Short Motivational Story In Hindi

दोस्तो आप सबका हमारे ब्लॉग dailygyankasagar. com में स्वागत है ।आज इस लेख में आप मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ने वाले हैं इस लेख का title है : – “Short Motivational Story In Hindi  “

Short Motivational Story In Hindi

प्रेरित और सक्रिय होने के लिए एक बार यह लेख जरूर”Short Motivational Story In Hindi  ” अंत तक पढ़े ।

Motivational Story In Hindi

क्या आप अपने चारों ओर नकारात्मकता पा रहे हैं ? क्या आप लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं ?अगर आपको उत्तर हां है तो इस लेख में ऐसे ही realistic examples दिए गए हैं जिसकी सहायता से आप अपने आपको बता सकते हैं कि कौन से रास्ता आपके लिए बेहतर होगा ?

कई बार ऐसा होता है कि इंसान मुसीबतों में घिर जाता है और निर्णय ले नहीं पाता । इस लेख के जरिए आज आपकी सभी चिंताओं का निवारण होगा , इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े और जाने की कौन सा रास्ता आपके लिए बेहतर है । 🙂

Apne sapne sach karo (Short Motivational Story In Hindi )

Apne sapne sach karo – यह कहानी एक युवा लड़के की है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए सभी बाधाओं को पार करता है।

बहुत से लोग आएंगे जो आपकी बातों पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन दोस्तों जो इंसान अपने सपने पर यकीन करता है वह एक दिन सफलता जरूर पा लेता है।

एक समय की बात है राजेश अपने सभी साथियों को कहते हैं कि मैं कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहता हूं ।उसके सारे दोस्त कहते हैं कि यहां काम बहुत ही तनाव भरा है उसे ऐसे कामों से अपने आप को दूर रखना चाहिए लेकिन रजेश माना नहीं और हर दिन प्रयास करता रहा।

किसी की बातों पर उसने ध्यान नहीं दिया और जो उसने सपना देखा था कि 1 दिन वहां सबसे बड़ा बिजनेसमैन होगा वह सपना उसका एक साल बाद पूरा हो गया ।

मेहनत और लगन की ताकत से उसने सबको दिखा दिया कि अपने सपने पर इंसान को खुद यकीन होना चाहिए चाहे कोई अन्य व्यक्ति उसके सपने पर यकीन करें या ना करें

1 साल बाद रजेश अपने दोस्तों से काफी आगे निकल चुका था और उसके दोस्त सोचते हैं कि उस समय राजेश की मदद किए होते तो वह भी अपना खुद का व्यापार खोल सकते थे और कामयाब बन सकते थे ।

तो इस कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है कि अपने आपको रोजाना motivate करें और पूरी लगन के साथ कार्य करते रहे ।

वह दिन भी जरूर आएगा जिस दिन आप सबको हैरान कर देंगे इसलिए कार्य करते रहें और आगे बढ़ते रहें ।

Short Motivational Story In Hindi ( Hindi Kahani)

Koshish Karne Walon ki Haar Nahi Hoti – यह कहानी हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में साहस और दृढ़ संकल्प की शक्ति के बारे में है।

Short Motivational Story In Hindi

रोहित नाम का लड़का था जो कि गांव में रहता था ।उसका सपना था कि बड़े शहर में अपनी पहचान बनाए और अपनी कला का प्रदर्शन सबके सामने करें ।

इतने बड़े सपने देखने की उसके परिवार ने उसे इजाजत नहीं दी थी लेकिन हर दिन वह अपने आप को उस सपने की पीछे भागते हुए देखता था ।

उसके परिवार वाले चाहते थे कि रोहित गांव में रहकर ही अपना गुजारा करें लेकिन रोहित हार के बैठने वालों में से नहीं था ।

कई प्रयासों के बाद उसे एक मौका मिला शहर जाने का लेकिन वह अपने सपने को लेकर ज्यादा देर वहां नहीं रह सका ।उसे निराश होकर गांव लौटना पड़ा ,उसने अपने skills को बढ़ाया और फिर से प्रयास किया शहर जाने का , इस बार उसमें अपने टैलेंट के बदौलत अपना नाम बनाया ।मुश्किलें तो कहीं आई उसके सामने लेकिन उसने हार मानना कभी सीखा ही नहीं था ।

उसकी मेहनत रंग लाएगी और आज उसकी एक पहचान है । इस कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है कि अगर इंसान अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता रहे तो एक दिन जरूर कामयाब हो जाता है ।

कामयाबी का रास्ता मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं ।कोशिश करने वालों की हार नहीं होती इसलिए जब भी हार मानने का मन कर जाएं तो खुद से एक बात कहें एक बार फिर से कोशिश करता हूं ।

Jeetne Ke Liye Tayyar Raho – यह कहानी सफलता प्राप्त करने में कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डालती है।

इस कहानी में राहुल नाम का लड़का है जो बहुत अच्छा खिलाड़ी था वहां एक गांव का रहने वाला था ।अपने गांव के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक था ।राहुल बड़े लेवल तक खेलना चाहता था

वह Poor फैमिली से था इसलिए उसके घर के प्रति जिम्मेदारी बड़ी थी ।जिम्मेदारियों से इंसान जब घिरा हो तो अपने सपनों को भूल जाता है लेकिन राहुल उनमें से एक नहीं था ।उसे खेलने के लिए बहुत कम समय मिलता था । उसे जब भी वक्त मिलता था वह खेलने के लिए तैयार रहता था और अपने आप को बेहतर बनाता रहता था ।

जब उसे बड़ा करने का मौका मिला है तो उसने अपना हुनर का प्रदर्शन सबके सामने किया ।

ऐसा वह इसलिए कर पाया क्योंकि जैसे ही मौका मिलता था अपने लक्ष्य के प्रति जाने के लिए वह तुरंत अपने आप को तैयार कर लेता था । वहां अपने आपको रोज चुनौती देता था और अपने skill को बढ़ाते रहता था ।

उसकी की गई मेहनत बेकार नहीं गई आज उसे एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है ।

इस कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है कि चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए और हमेशा अपने आपको तैयार रखना चाहिए क्योंकि इंसान जब अपनी आपको खुद तैयार रखेगा तो वह कैसे भी अपने सपने पूरे करने के लिए वक्त निकाल ही लेगा ।

Inspire Story In Hindi (Short Motivational Story In Hindi )

Musibat ka Samna – ये कहानी हमें ये सिखाती है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और हर मुसीबत का सामना करना चाहिए।

रवि नाम का एक लड़का था जो पढ़ने में अच्छा था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके कारण रवि को पढ़ने के लिए भी सुख सुविधा नहीं मिल पाती थी ।लेकिन मुश्किलों का सामना करना रवि को आता था अगर वह मुश्किलों के सामने घुटने टेक देता तो वहां कभी कामयाब नहीं बनता । उसने मेहनत की तलवार से ऐसे कई exams दिए जिसमें उसने top किया ।

कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है कि इंसान अगर अपने आप को बेहतर बनाने की ठान ले तो वो प्रयास उसका बेकार नहीं जाता , आज नहीं तो कल उसे कामयाबी जरूर मिलती है ।

Motivational Story In Hindi

Safar Ki Kahani – ये कहानी हमें ये बताते हैं कि सफर के दौरन हम कैसे अपने आप को बदलते हैं और कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं।

एक समय की बात है एक लड़का अपने परिवार के साथ नई जगह घूमने के लिए जाता है। उसने यह सफर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताया और काफी कुछ नया सीखा।

इस सफर में कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे वह अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गया।

सफर में एक छोटी सी लड़की भी थी उस लड़की ने सफर के दौरान काफी मुश्किलें देखी लेकिन हार नहीं मानी । उसने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया ,यही फैसला उसके परिवार को प्रेरित कर रहा था।

उस लड़की ने यह शिक्षा दी कि दृढ़ संकल्प और महेनत के साथ आप अपनी मुश्किलों को हरा सकते हैं ।

इसलिए सफर चाहे जीवन का हो या कहीं घूमने का इंसान को एक बात याद रखनी चाहिए कि सफर में आप अपने आप को बदल सकते हैं ,चाहे परिस्थितियां आपके हक में हो या ना हो ।

घबराकर हार मानने वालों को हमेशा निराशा ही मिलती है इसलिए घबरा कर नहीं मुस्कुरा कर सामना करें और जीवन में आगे बढ़ते रहें ।

Also read 👇👇

Top 3 Inspiring stories With Moral

Inspirational stories of real life heroes in hindi( Khan sir and Priya Singh)

Hindi Kahani

Prena ki kahani – ये कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करती है और अपनी जिंदगी को बदलती है।

कहानी में एक पूजा नाम की लड़की है जो बचपन से ही एक सफल उद्योगपति बनना चाहती थी और ऐसा कार्य करना चाहती थी जिससे लोगों को फायदा हो ।

लेकिन घर के लोगों का फैसला कुछ अलग ही था । परिवार वाले पूजा की शादी कराना चाहते थे इसलिए शादी करने के लिए उन्होंने पूजा पर दबाव डाला ।

पूजा के अंदर ऐसी ज्वाला थी जो कभी बुझने वाले नहीं थी ।पूजा ने अपने पति को अपने दिल की बात कहीं और उसकी पति ने उसकी मदद की और एक छोटा सा व्यापार खोल दिया ।

Pooja ने अपने व्यापार में अपने कस्टमर को बेहतर service दी और आज वहां एक सक्सेसफुल women के नाम से पूजा को हर कोई जानता है ।

इसका कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जो इंसान मेहनत करने से घबराते नहीं है उसे कोई भी परिस्थिति नहीं रोक सकती ।

Jitna Chaho Utna Karo – इस कहानी में हमें ये शिक्षा मिलती है कि अगर हम अपनी मेहनत और लगन से काम करते रहें, तो हमारा सपना एक दिन पूरा जरूर होगा।

विक्रम नाम का लड़का था जो कि बहुत मेहनती था । विक्रम अपने सपने के पूरा करने का प्रयास करता रहता था लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उसके सारे सपने टूट गए ।

विक्रम ने एक नई कंपनी ज्वाइन की थी जिसमें उसे एक महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया था ।

उस कार्य को पूरा करने के लिए विक्रम में दिन रात एक कर दिया । जब वहां प्रोजेक्ट Submit किया गया तो उसे पता चलता है कि उस प्रोजेक्ट में उसने एक छोटी सी गलती कर दी है ।

इस कारण से उसके boss से उसे डांटा जिसके कारण विक्रम का पूरा कॉन्फिडेंट खत्म हो गया ।

उसे लगने लगा था कि वह अपने सपनों को कभी भी पूरा नही कर पाएगा ।

लेकिन उसने एक इंटरव्यू में पड़ा कि आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हो तो ” जितना चाहो उतना करो ”।

यह बात विक्रम के दिमाग पर छा गई और उसने फिर से मेहनत करना शुरू कर दिया ।

विक्रम ने अपने boss से माफी मांगी और फिर से उस प्रोजेक्ट पर work किया ।इस बार विक्रम ने कोई भी गलती नहीं की और उसने अपने सपने पूरे किए ।

जब विक्रम के सपने साकार हो गए तो उसने अपनी कामयाबी का राज सबके साथ शेयर करना सही समझा ।

विक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सहायता से अपनी स्टोरी सबको बताइए और वहां वीडियो वायरल हो गए ।

उसकी कहानी ने कई लोगों को प्रेरित किया ।विक्रम का बाते हमेशा याद रही ” जितना चाहो उतना करो ” । जब यह लाइन याद रहेगी तो कोई भी मुश्किल आपके सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकती ।

Inspire Story In Hindi

Umeed Ka Diya – इस कहानी में हमें ये सिखाया जाता है कि कभी भी हार नहीं मानना ​​चाहिए और हमेशा उम्मीद के साथ जीना चाहिए।

एक परिवार बहुत गरीब था उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था ।

एक दिन उनके घर दिया लाया गया वहां दिया इतना महत्वपूर्ण रखता था उस परिवार के सदस्यों के लिए क्योंकि उन्हें मालूम था कि रात में अगर रोशनी चाहिए तो वहां सिर्फ यह दिया दे सकता है ।

1 दिन वह दिया बुझ गया ,घर के सभी सदस्य परेशान हो गए कि इस मुश्किल समय का सामना कैसे करें , कैसे इतने अंधेरे में रह जाए ।

लेकिन फिर एक लड़की ने उम्मीद का दिया परिवार के सदस्यों के हृदय में जगाया ।

उन्होंने एक नया दिया खरीदा और इस बात को समझा कि अगर उम्मीद का दिया हमारे अंदर होगा तो हम बाहर की कोई भी परिस्थिति का सामना कर पाएंगे ।इस कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है की उम्मीद का दिया हमेशा हमारे अंदर होना चाहिए जब तक आपके अंदर उम्मीद का दिया है चलता रहेगा तब तक आप हर परिस्थिति का सामना मुस्कुराते हुए कर पाएंगे ।

Also read 👇👇

2023 Real life motivatinal story Jo aapki life change kar degi

Zindagi ka Utsav इस कहानी में ये सिखाया जाता है कि हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और अपनी जिंदगी का हर पल उत्सव बना सकते हैं।

इस कहानी में राधिका एक छोटी सी बच्ची है जो अपनी लाइफ में बेहद खुश रहती थी । उसका हर 1 दिन उत्सव से कम नहीं होता था । राधिका को जिंदगी में कैसे खुश रहना है यहां उसे आता था लेकिन अचानक ही उसकी जीवन में ऐसा पल आया जिससे उसका जीवन तहस-नहस हो गया ।

इस बारे में उसने अपने दोस्तों से बात की और उसके दोस्त ने उसे सलाह दी कि जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम जीवन में तनाव और मनहूसियत अपने चारों ओर ले आए ।

राधिका ने यह बात समझी और अपने जीवन में नई नई चीजें सीखना और नए लोगों से मिलना शुरू कर दिया ।

ऐसा करने से उसके जीवन में फिर से खुशहाली आ गई दोस्तों इस कहानी से हमें यहां शिक्षा मिलती है कि जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण आप अपने आप को तनाव में ना रखें क्योंकि जो इंसान मुश्किलों से डरता है वह तो वैसे भी हार जाता है इसलिए चुनौतियों का सामना मुस्कुराते हुए बिना घबराए करना सीखें ।

Short Motivational Story In Hindi

Aao Sath Chale यह कहानी हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प की शक्ति के महत्व को बताती है।

रोहन एक छोटे से गांव में रहता था उसका सपना था कि वह बड़े शहर में जाकर नौकरी करें ।जिससे वहां अपने परिवार की सारी इच्छाओं का को पूरा कर पाएं लेकिन वहां जाकर रहना और खर्चा उठाना रोहन के क्षमता के बाहर था ।

रोहन निराश होने लगा लेकिन उसके दोस्त ने उसको रास्ता दिखाया और कहा कि अगर आप जीवन में नकारात्मक विचार अपने जीवन में लाएंगे तो हमेशा नकारात्मकता ही आप अपने चारों ओर पाएंगे इसलिए सकारात्मक सोचना , तब ही कल तुम अपने सपने को जरूर सकार कर पाओगे ।

रोहन ने अपने दोस्त की बात मानी और सकारात्मक विचार रखने लगा । अब दुगनी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहा ,एक समय ऐसा आया कि उसे इंटरव्यू के लिए बड़े शहर जाना था और वहां उसने अपना हुनर दिखाया और बड़े शहर में नौकरी पा ली ।

कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच से आप अपने जीवन के हर एक चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और सफलता पा सकते हैं ।

Conclusion

इस लेख की Short Motivational Story In Hindi कहानियां उन लोगों के लिए प्रेरणा और प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं जो उदास और निराश  हैं। प्रत्येक कहानी हमें शिक्षा देती है कि जीवन में कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं

यदि आप कोई दुविधा में फंसे हुए हैं तो यह कहानियां आपको हिम्मत देंगी आगे बढ़ने की और मेहनत करते रहने की ।  याद रखें, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से सब कुछ भी संभव है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 🙏💕😊 उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ।

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram