आज इस लेख में आप Waris Punjab de, Amritpal singh news in Hindi के बारे में जानने वाले हैं ।
Who is Amritpal Singh (कौन है अमृतपाल सिंह )
जरनैल सिंह भिंडरावाले का हिस्सा अमृतपाल सिंह को माना जाता है ।
दीप सिद्धू की मौत के बाद वारिस पंजाब दे की भागदौड़ को संभालने के लिए अमृतपाल दुबई से वापस आया है ।संगठन का मुख्य निर्णय अमृतपाल ही लेता है ।

क्या है वारिस पंजाब दे ? (What is Varis Punjab de)
इस संगठन को दीप सिद्धू ने स्थापना की थी ।दीप सिद्धू तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इस संगठनों का मुख्य उद्देश्य है पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ना ।
इस संगठन के साथ बहुत से युवाओं ने अपना नाम जुड़ा ।
इस संगठन से दीप सिद्धू ने कई कार्य करने का सोचा था लेकिन इनकी 15 फरवरी 2022 में एक सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई ।
लाल किले में हिंसा के दौरान दीप सिद्धू ने इस संगठन का स्थापना 30 सितंबर 2021 में की थी ।
स्थापना के बाद दीप सिद्धू ने खालिस्तान समर्थक पार्टी का समर्थन किया ।
दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद इस संगठन की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह के कंधों पर है ।
अमृतपाल सिंह की तुलना भिंडरावाले से क्यों हो रही है ?
अमृत पाल कहते हैं कि मेरी प्रेरणा भिंडरावाले से जुड़ी है मैं बिल्कुल उनकी तरह ही बनना चाहता हूं ।इस संगठन को अपने खून का कतरा समर्पित करने के लिए तैयार हूं ।
अमृतपाल का कहना है कि हमारी आजादी हमसे लुटी जा रही है ।इसी वजह से मुझे कुछ खास कदम उठाने पड़ रहे हैं ।भिंडरावाले मेरे आदर्श है इसलिए मैं उनकी राह पर चल रहा हूं और उनके जैसा देखना चाहता हूं ।
कैसे हुई दीप सिन्धु की मौत ? कौन थे दीप सिन्धु ? (Waris Punjab de, Amritpal singh news in Hindi )
दीप सिन्धु एक्टिविस्ट , मॉडल और एक पंजाब के मशहूर एक्टर थे। इनकी मृत्यु सड़क हादसे में हुई । किसान आंदोलन के दौरान दीप सिंधु ने लाल किले पर हिंसा भड़काई थी ।
दीप सिंधु के परिजनों का कहना है कि इनकी सड़क हादसे में मृत्यु के पीछे भी कोई रहस्य है ।
मृत्यु के पीछे का रहस्य जाने के लिए करवाई आज भी की जा रही है लेकिन इसका परिणाम अभी तक कुछ नहीं मिला है ।
क्या अमृतपाल सिंह की मुलाकात कभी दीप सिद्धू से हुई थी ?
आपकी जानकारी के लिए हम बता देंगे जब किसान आंदोलन हो रहा था तब इस संगठन का जन्म हुआ । दीप सिद्धू की मौत पर भी अमृतपाल सिंह उनके सामने नहीं थे यानी इन दोनों की मुलाकात कभी हुई ही नहीं ।
अमृतपाल सिंह वैद्य प्रक्रिया से ‘वारिस पंजाब दे ‘ से जुड़े और दीप सिंधु की बातचीत सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए अमृतपाल से हुई थी ।
दीप सिद्धू के परिवार के सदस्य इस जुड़ाव से खुश नहीं थे इसी कारण अमृतपाल को उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया हुआ है ।
कौन है अमृतपाल सिंह के साथ ?
कोई कहता है कि अमृतपाल सिंह के साथ खालिस्तानी है तो कोई कहता है कि अमृतपाल सिंह के साथ ISI या कोई और संगठन साथ है ।
कुछ लोगों का कहना है कि अमृतपाल का चुनाव में इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा ।
Q. पंजाब में अमृतपाल सिंह कौन है?
Ans.”वारिस पंजाब दे “का नेता अमृतपाल सिंह है ।दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद अमृतपाल को “वारिस पंजाब दे ” का नेता घोषित कर दिया गया ।
Q .अमृतपाल सिंह की पत्नी कौन है?
Ans. अमृतपाल सिंह की पत्नी का नाम किरणदीप कौर है वह एनआरआई है ।
Amritpal singh news in Hindi
गुरुवार को अमृतपाल सिंह ने एक बड़ा बवाल खड़ा किया यह बवाल किस कारण था चलिए आपको इस लेख के जरिए बताने का प्रयास करते हैं ।
अजनाला पुलिस स्टेशन में अमृतपाल सिंह के साथ उनके कुछ समर्थकों ने हमला किया ।
हमले की वजह थी कि लवप्रीत तूफान को गिरफ्तार करने के कारण पथराव अमृतपाल के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन में किया ।यह पथराव 23 फरवरी को हुआ है ।
वहां हंगामा इतना बढ़ गया कि पथराव के साथ लाठियां ,बंदूक , तलवार से हमला थाने में होने लगा ।
पुलिस ने हगांमा रोकने के लिए बैरिकेड लगाया लेकिन भीड़ को काबू करना नामुमकिन हो गया ।
हंगामे के चलते कई पुलिसवाले जख्मी हो गए ।
सरकार का अमृतपाल के बारे में क्या कहना है ?
अमृतपाल सिंह की तरफ से अगर कोई भी आक्रोश प्रकट होता है तो सरकार इस बात का विरोध जरूर करेगी ।
जिस पथ पर अमृतपाल चल रहा है वह अपने साथ कई नौजवानों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है ।
पंजाब का माहौल खराब ना हो इस वजह से अमृतपाल के इरादों पर ब्रेक लगाना जरूरी है ।
Also read 👇👇
ChatGPT-4 को फ्री में कैसे use करे (How to use ChatGPT-4 for free )
sahibjade aur mata gujri ko kyu Aaj bhi Saman Diya jata hai?
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को भगोड़ा क्यों घोषित किया ?
अमृतपाल के काफिले को रोका गया जालंधर जिले में लेकिन वहां अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला इसलिए भगोड़ा घोषित किया गया ।
अमृतपाल के समर्थक पुलिस के हिरासत में है पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को तलाश रही है ।
अभी तक अमृतपाल सिंह के समर्थकों में 78 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
कई स्थानों में सुरक्षा कड़ी की और एसएमएस और इंटरनेट की सेवाएं बंद करा दी गई है ।
FAQ about (Waris Punjab de, Amritpal singh news in Hindi )
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q : अमृतपाल सिंह कौन है?” img_alt=”” css_class=””] Ans : ‘वारिस पंजाब दे ‘ के नेता अमृतपाल सिंह है। [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q : अमृतपाल सिंह और दीप सिद्धू की मुलाकात कहां हुई?” img_alt=”” css_class=””] Ans : सोशल मीडिया के जरिए अमृतपाल सिंह और दीप सिद्धू की मुलाकात हुई। [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q .भाई अमृतपाल सिंह कहां से है?” img_alt=”” css_class=””] Ans.पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा (अमृतसर जिले )में अमृतपाल सिंह का जन्म हुआ । [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q.अमृतपाल सिंह के पिता का क्या नाम है?” img_alt=”” css_class=””] Ans. तरसीम सिंह [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q : अमृतपाल सिंह का क्या मकसद है?” img_alt=”” css_class=””] Ans : पंजाब के धरोहर को बचाना अमृतपाल सिंह का मकसद है । [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q.अमृतपाल सिंह के माता का क्या नाम है?” img_alt=”” css_class=””] Ans. बलविंदर कौर [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q : अमृतपाल सिंह क्या कर रहे हैं?” img_alt=”” css_class=””] Ans : खालिस्तान के बारे में अमृतपाल सिंह युवाओं को शिक्षा दे रहे हैं । [/sc_fs_faq]
उम्मीद है आपको यह लेख ( Waris Punjab de, Amritpal singh news in Hindi ) की जानकारी पसंद आई होगी । अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 🙏😊❤️