Short Story Translation Hindi to English

Short Story Translation Hindi to English

Short Story Translation Hindi to English ” में आपको ऐसी कहानियां पढ़ने को मिलेंगी जो life-changing stories है ।

Short Story Translation Hindi to English

Story Hindi to English Translate थोड़ा मुश्किल कार्य लगता है लेकिन अभ्यास के जरिए हर इंसान ट्रांसलेशन कर सकता है ।

story translation एक ऐसा कार्य है जिसकी सहायता से हर इंसान इंग्लिश बोल सकता है क्योंकि हिन्दी भाषा के साथ अगर हम अभ्यास करेंगे तो यकीनन कोई भी भाषा सीखने में आसानी होगी ।

short story translation hindi to English लेख से आपको एक वादा खुद से करना होगा कि अभ्यास रोजाना हो तभी बेहतरीन रिजल्ट आप प्राप्त कर पाएंगे ।

 Hindi to english story translation

में कुछ आपको ऐसे तरीके बताऊंगी जिसके जरिए आप Story Translation करना आसानी से सीख जाएंगे ।

आपसे विनती है कि इस लेख में पहले हम आपको हिंदी की छोटी सी कहानी आपके सामने रखेंगे । उसे पढ़ कर खुद से ट्रांसलेट करने का प्रयास करें फिर हमारे द्वारा दिया गया ट्रांसलेशन को देखें और समझे कि आप कहां गलती कर रहे हैं ।

Hindi To English Story No 1 English Story With Moral

Travelling Odisha To Shirdi

एक बार एक लड़की उड़ीसा से शिरडी जाने की योजना बना रही थी, लेकिन उसे रास्ता नहीं पता था, इसलिए उसने अपने रिश्तेदारों के साथ जाना सबसे अच्छा समझा।

Short Story Translation Hindi to English

Once a girl was planning to go to Shirdi from Orissa but as she did not know the route, she thought it best to go with her relatives.

जब इंसान बाहर जाता है तो उसे बहुत सारी तैयारीयां करनी होती है जैसे कि नए कपड़े लेने , चप्पल लेना और इत्यादि समान अपने सूटकेस में रखने होते हैं ।वह लड़की के पास नया कुछ नहीं था इसलिए उसने शिरडी जाने से पहले पहले नई वस्तुएं खरीदी और अपने सूटकेस में डाली ।

When a person goes out, he has to make a lot of preparations like buying new clothes, slippers, etc. and keeping them in his suitcase. The girl did not have anything new, so before going to Shirdi, she  bought new things and put in her suitcase.

जब शिरडी जाने का समय आया, तो लड़की ने अपनी यात्रा के लिए भोजन तैयार किया ताकि वह यात्रा के दौरान घर का बना खाना खा सके।

When the time came to go to Shirdi, the girl prepared food for her journey so that she could eat home-cooked food during the journey.

लड़की शिरडी जाने के लिए बहुत उत्सुक थी क्योंकि उसने साई नाथ के बारे में बहुत कुछ सुना था, इसलिए वह साई की गतिविधियों के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक थी।

The girl was very eager to go to Shirdi because she had heard a lot about Sai Nath, so she was eager to know more about Sai’s activities.

शिरडी पहुंचकर उसे साई की लीलाओ के बारे में और अन्य बातें पता लगी जिससे उसका विश्वास और भी बढ़ गया ।

Also read 👇👇

From ‘Namaste’ to ‘Hello’-“Conversation From Hindi to English

English सीखो, Confidence बढ़ाओ:Daily Use English Sentences With Meaning In Hindi

After reaching Shirdi, he came to know about Sai’s activities and other things which increased his faith even more.

अब वह साई नाथ की परम भक्त बन गई है ।

Now she has become a staunch devotee of Sai Nath.

दोस्तों इस कहानी के जरिए आपको शिक्षा में मिली होगी और इस लेख  “short story translation hindi to english “में आपने कई नए शब्द बनाने सीखे होंगे ।

Hindi to english story पढ़ने के बाद आपको महसूस हो रहा होगा कि कैसे आप ट्रांसलेशन कर सकते हैं और अपनी बोलचाल में सुधार ला सकते हैं ।

अगर आप English Grammar and English Vocabulary को इंप्रूव करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा स्टोरी पढ़े ताकि आप समझ सके की स्टोरी में ट्रांसलेशन कैसे किया गया है ? इसके जरिए आप अपने Vocabulary में सुधार ला सकते हैं और एक नेटिव स्पीकर की तरह इंग्लिश लैंग्वेज को बोल सकते हैं ।इस किताब में 16 स्टोरी है जिसकी सहायता से आप अपने अंदर इंप्रूवमेंट ला सकते हैं ।

Learn English Through Stories: 16 Stories to Improve Your English Grammar and English Vocabulary

English Story Reading for Adults

(Hindi To English Story No 2 ) “Seema and Public Speaking “

seema नाम की एक लड़की थी जो छोटे से शहर में रहती थी ।जब पब्लिक स्पीकिंग की बात आती है वह घबरा जाती ऐसा इसलिए था क्योंकि जब बचपन में उसने एक प्रोग्राम में पार्टिसिपेशन किया था ,वहां सीमा अच्छे से बोल नहीं पाई  जिसकी वजह से सीमा की बेज्जती की गई और आज भी वह पब्लिक स्पीकिंग के नाम से भी डरती है ।

Short Story Translation Hindi to English

There was a girl named Seema who lived in a small town. She was nervous when it came to public speaking. This was because when she participated in a program in her childhood, Seema could not speak well, due to which Seema was insulted. And even today she is afraid of public speaking.

जब सीमा की मम्मी ने उसकी कमजोरी पकड़ी तो सीमा की मम्मी को एहसास हुआ कि इस जीवन का पाठ पढ़ना जरूरी है ।

When Seema’s mother caught her weakness, Seema’s mother realized that it was necessary to learn the lessons of this life.

सीमा की मम्मी ने उसे समझाया कि सिर्फ सफलता हाथ लगे ऐसा नहीं होता है जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही हमेंज्ञान देती हैं ।

Seema’s mother explained to her that success does not happen only in life, both success and failure give us knowledge.

देखो सीमा ! जब सफलता इंसान की जिंदगी में आती है तो उसे आगे बढ़ाने में और मजा आता है लेकिन जब असफलता इंसान के सामने आती है तो उसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी गलतियों को समझते हुए उसे सुधार कर आगे पड़ना चाहिए ।

Look seema! When success comes in a person’s life, it becomes more fun to take it forward, but when failure comes in front of a person, he should not panic but should understand her mistakes and move ahead.

उम्मीद है आपको यह लेख ” Short Story Translation Hindi to English “पढ़ने के बाद ट्रांसलेशन करने में मदद मिलेगी । यह लेख उन लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूल जो hindi to english story translation practice  कर रहे हो ।

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram