Uses of could in Hindi

Could ke sabhi Prayog : Uses of Could in Hindi

Could के सभी प्रयोग आज आप इस लेख ” “Uses of could in Hindi” में पढ़ना वाले है ।

Uses of could in Hindi

Possibility ,Permission या Request की बात की जाए तब आप Can, could ,May या Might का प्रयोग कर सकते हैं ।

Could – (सकता हूं  )[Uses of could in Hindi ]

आज मैं किताब पढ़ सकता हूं । I could read a book today.
मैं आज सुबह अपनी मम्मी की मदद कर सकती हूं । I could help my mom this morning.
वह गीत गा सकती थी She could sing a song .
वह त्यौंहार में तुम्हें उपहार दे सकता है । He could give you a gift on the festival.
वो शाम को आपके घर आ सकता है । He could come to your house in the evening.
क्या मैं एक गिलास पानी ले सकती हूं । Can /could I have a glass of water?
क्या मैं तुमसे बात कर सकती हूं ? Could I talk to you?
क्या आप गीत गा सकते हैं ? Could you sing a song?
क्या आप थोड़ा तेज लिख सकते हैं ? Could you write a little faster?

2) सकता – Ability

जैसे वर्तमान में हम योग्यता बताने के लिए can का use करते हैं इस प्रकार जब भूतकाल में समर्थता की बात की जाती है तब Could का प्रयोग किया जाता है ।

Could की जगह Was/Were + able to का भी प्रयोग किया जा सकता है ।

मैं एक हफ्ते पहले बहुत सारे ग्रीटिंग कार्ड बन सकती थी । I could make a lot of greeting cards a week ago. /I was able to make a lot of greeting cards a week ago.
आप उन दिनों बहुत अच्छे भाषण दे सकते थे । You could deliver very good speeches in those days. /you were able to deliver very good speeches in those days .
वह बुजुर्ग अंकल अच्छे से खाना नहीं खा पाते थे । That old uncle couldn’t eat food properly. /That old uncle was not able to eat food properly.
वह किसी भी प्रोग्राम को अटेंड नहीं कर पता था क्योंकि उसके पास अच्छे कपड़े नहीं थे । He could not attend any program because he did not have good clothes. /He was not able to attend any function because he did not have good clothes.
मेरी दोस्त तब तक कार नहीं चला पाती थी जब तक उसके पिता ने उसे गाड़ी चलाना नहीं सिखाया । My friend couldn’t drive the car until her father taught her how to drive. /My friend was not able to drive the car until her father taught her to drive .

Note : जब समर्थन की बात वर्तमान काल में की जाएं तो इस तरह से वाक्य तैयार होंगे ।

मैं बोल सकती हूं ।

I can speak. /

I am able to speak .

3) सका/पाया (Saka/Paaya) [Could sentences In Hindi]

क्या रमेश वहां पहुंच पाया जहां वह पहुंचना चाहता था । Could Ramesh reach where he wanted to reach?
वह आपके यहां नहीं आ पाया क्योंकि कल उसकी गाड़ी खराब थी । He couldn’t come to your place as his car broke down yesterday .
वह इतना महंगा गिफ्ट किसके लिए खरीद पाया ? For whom could he buy such an expensive gift ?
आप कैसे उसे समझा पाएं ? How could you make him understand?
वह किसी तरह यह भाषा पढ़ पाया । He could somehow read this language .
वो अपनी माँ को बता नहीं पाया He couldn’t tell his mother

As ,Since, Because,Since , for का प्रयोग “क्योंकि ” के लिए किया जाता है अगर आपको इसका प्रयोग अच्छे से समझना है तो आप “conjunction” वाला article पढ़ सकते हैं ।

4) पाता (Paata)  [Could Sentences in hindi to English ]

काश मैं उसकी आवाज एक बार सुन पाती । I wish I could hear his voice once.
मैं इस प्रोजेक्ट को बिना अपने दोस्त के खत्म नहीं कर पाता । I could never finish this project without my friend.
वह कभी अंग्रेजी नहीं बोल पाता अगर उसकी मम्मी उसका साथ नहीं देती । He could never speak English ,if his mother didn’t support him.
क्या आप उसका साथ दे पाते ? Could you support him?
काश वो मुझे बाहर ले जा पाता I wish he could take me out
काश मैं बाहर जा पाता । I wish I could go out.

Could be Sentences in Hindi 

Case -1 [ possibility]

यह बिजनेस रिस्की हो सकता है तुम्हें इसमें इंवॉल्व नहीं होना चाहिए । This business could be risky, you should not get involved in it.
इस वक्त तुम उसके घर में कैसे हो सकती हो ? How could you be in his house at this time?
क्या तुम घर में नहीं हो सकते ? Couldn’t you be at home ?
सीमा इस वक्त कहां हो सकती हो ? Where could seema be right now?
वह बैंक में हो सकता है । He could be at the bank .
क्या वह घर पर हो सकता है ? Could he be at home?
तुम्हारे पापा कार्यालय में हो सकते हैं Your father could be in the office .

2) Could be Sentences in Hindi to English 

Case – II ( किया जा सकता है )

जब कर्ता खुद कार्य को नहीं करता बल्कि किसी से करवाता है उन वाक्य को Passive voice कहते हैं ।जब वाक्य में आए कि ऐसा किया जा सकता है तब could be का प्रयोग करेंगे ।

Could के अलावा आप Can , May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।

रमेश से यह राज छुपाया जा सकता है । This secret could be hidden from Ramesh.
उसका उपयोग अपने लाभ के लिए किया जा सकता है। He could be used for one’s own benefit.
क्या कमरा रिपेयर करवाया जा सकता है । Could the room be repaired?
तुम्हें इस कार्य के लिए भेजा जा सकता है । You could be sent for this work./You can be sent for this work./You may be sent for this work./You might be sent for this work.
यह गेम बंद करवाई जा सकती है । This game could be shut down.
आप उस समय गलत डॉक्यूमेंट में साइन कर सकते थे लेकिन किस्मत से अपने वह कार्य नहीं किया । You could have signed the wrong document at that time but luckily you didn’t do that.
उसे अगले साल प्रमोशन दिया जा सकता है । He can be promoted next year./He could be promoted next year./He may be promoted next year./He might be promoted next year.

Note: Could के अलावा Can ,May या Might सभी का प्रयोग किया जा सकता है । Best English Speaking Book 2024

Could have sentences in Hindi to English 

1) सकता था (Sakta tha) – Hypothetical सिचुएशन में हम Could have का इस्तेमाल करते हैं जब कर्ता (subject ) को यह कहना हो कि मैं यह कार्य कर सकता था लेकिन कोई वजह से नहीं किया या पछतावे की भावना हो तब Could have प्रयोग किया जाता है ।

  • मैं उस दिन दो पेन बेच सकता था ।
  • I could have sold two pens that day.
  • वह अपनी मम्मी की मदद कर सकता था ।
  • He could have helped his mother.
  • उस दिन वे एक दूसरे को समाधान दे सकते थे ।
  • They could have given solutions to each other that day.
  • वह अपने parents से बातें कर सकता था ।
  • He could have talked to his parents.
  • तुम इन पैसों से बिजनेस शुरू कर सकते थे ।
  • You could have started a business with this money.
  • तुम अपनी पढ़ाई कर सकते थे लेकिन तुम व्यर्थ के कामों में व्यस्त रहे ।
  • You could have pursued your studies but you were busy doing useless things.
  • तुम मुझे पैसे दे सकते थे लेकिन तुमने अपने स्वार्थ के कारण मुझे पैसे नहीं दिए ।
  • You could have given me money but you did not give me money due to your selfishness
  • राहुल साथ में मार्केट जा सकता था लेकिन रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो गई ।
  • Rahul could have gone to the market along with them but his car broke down on the way.
  • तुम एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते थे ।
  • You could have prepared for the exam.
  • तुम आसानी से इस झमेले से बाहर आ सकते थे ।
  • You could have easily got out of this mess.

Note: दोस्तों Could के अलावा May या Might का प्रयोग इन सब वाक्यों में किया जा सकता है ।

 20 Could have sentences

Case -2) पास हो सकता है (Paas ho sakta hai)

जब संभावना हो कि कर्ता के पास कुछ हो सकता है तब आप could have का प्रयोग कर सकते हैं ।

दोस्तों संभावना वर्तमान की है तो आप Could के अलावा Can, May या Might का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

  • तुम्हारे पास एक पेन हो सकता है ।
  • you can have a pen
  • you could have a pen
  • you may have a pen
  • you might have a pen
  • तुम्हारे पास अगले साल एक बाइक हो सकती है ।
  • He could have a bike next year.
  • He can have a bike next year./
  • He may have a bike next year./
  • He might have a bike next year.
  • उसके पास अगले साल एक बाइक नहीं हो सकती ।
  • He can’t have a bike next year.
  • He couldn’t have a bike next year.
  • He may not have a bike next year.
  • He mightn’t have a bike next year.
  • क्या उसके मेरी गाड़ी की चाबी हो सकते हैं ?
  • Could he have my car keys?
  • क्या अगले साल उसके पास Degree नहीं हो सकती है?
  • Couldn’t he have a degree next year?
  • तुम्हारे पास सर्टिफिकेट क्यों नहीं हो सकता ?
  • Why couldn’t you have a certificate?
  • उन लोगों के पास कठोर गवाह हो सकता है ।
  • They could have harsh witnesses.
  • अगर आप कुछ रोज पढ़ो तो आपके पास भी ज्ञान हो सकता है ।
  • If you read something every day , you could have good knowledge too.

Note: दोस्तों हम सब ने अभी इन वाक्यों के जरिए समझा है कि इसमें Could के अलावा Can, May या Might का प्रयोग भी कर सकते Read more 👇👇👇

Would के सभी प्रयोग in Hindi :- Uses of Would in Hindi (Part -1 )

Adverb को आसान शब्दों में समझें -Adverb Meaning , kinds and examples in Hindi

Could have been Sentences  in Hindi to English 

इसमें भूतकाल में कोई घटनाया होने की संभावना के बारे में बात की जाती है इसलिए Could के अलावा सिर्फ May या Might का प्रयोग करते हैं ,Can का प्रयोग नहीं किया जाता ।

Case 1 = हो सकता था

  • यह फैसला बहुत फायदे का हो सकता था ।
  • This decision could have been very beneficial.
  • तुम गांव में हो सकते थे ।
  • You could have been in the village.

Note: दोस्तों इन वाक्यों में भी Could के अलावा May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Case 2) = किया जा सकता था

  • मुझे बुलाया जा सकता था ।
  • I could have been called.
  • उसे पढ़ाया जा सकता था ।
  • He could have been taught.
  • उसे राहुल के जन्मदिन पर आमंत्रित किया जा सकता था ।
  • He could have been invited on Rahul’s birthday.
  • उसकी देखभाल की जा सकती थी लेकिन आखिरी वक्त पर उसे छोड़ दिया ।
  • He could have been taken care of but was abandoned at the last moment.
  • बच्चों को संभाल जा सकता था लेकिन तुमने हल्ला कर दिया ।
  • The children could have been taken care of but you created a ruckus.
  • बच्चों को इस टॉपिक पर समझाया जा सकता था लेकिन उन्हें गुमराह रखा जाता है ।
  • Children could have been explained on this topic but they are kept mislead.

Note: दोस्तों सभी वक्यों में आप Could के अलावा May या Might का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Could have had Sentences in Hindi to English 

Case 1 = (Pass ho sakta tha)

कर्ता (subject ) के पास भूतकाल में कुछ हो सकता था जब ऐसा कुछ कहना हो तब आप “ Could have had ”इसका प्रयोग करेंगे ।

बीते हुए कल में हमको संभावना show करनी होती है तब Could के अलावा May या Might का ही प्रयोग किया जा सकता है।

  • तुम्हारे पास आलीशान गाड़ी हो सकता था लेकिन तुमने मेहनत नहीं की
  • You could have had a fancy car but you didn’t work hard
  • तुम्हारे पास फैमिली हो सकती थी लेकिन तुमने अपनी फैमिली मेंबर्स की respect ही नहीं की ।
  • You could have had a family but you did not respect your family members.
  • तुम्हारे पास एक कार हो सकती थी लेकिन तुमने कार की बजाय नए जगाएं घूमना पसंद किया ।
  • You could have had a car but you preferred to explore new places instead .

Could have to sentences in Hindi to English 

Case 1 = करना पड़ सकता है

दोस्तों जब कोई वाक्य ऐसा कहना हो जिसमें संभावना है कि कोई कार्य आपको करना पड़ सकता है तब आप Could have to का प्रयोग करेंगे ।

  • उसे किताब पढ़नी पड़ सकती है ।
  • He can have to read the book .
  • He may have to read the book .
  • He might have to read the book .
  • He could have to read the book .
  • उन्हें अगले महीने भाषण देना पड़ सकता है ।
  • He could have to give a speech next month. .
  • मुझे नई नौकरी तलाश करनी पड़ सकती है ।
  • I could have to look for a new job.
  • तुम्हें आज उसके घर जाना पड़ सकता है ।
  • You could have to go to his house today.
  • आपको अखबार जोर से पढ़ना पड़ सकता है ।
  • You could have to read the newspaper aloud.

Could have had to (जब कोई कार्य भूतकाल में किए जाने की संभावना हो ऐसे वाक्यों को बनाते समय आप “Could have had to ” इसका प्रयोग कर सकते हैं  ।

आपको समय से असाइनमेंट सबमिट करना पड़ जाता ।आपको समय से असाइनमेंट सबमिट करना पड़ जाता । You could have had to submit the assignment on time
मुझे उसका काम करना पड़ जाता लेकिन मेरी मम्मी ने मुझे बुला लिया । I could have had to do his work but my mother called me.
मुझे घर की सफाई करनी पड़ जाती अगर समान घर भिजवा दिया होता । I could have had to clean the house if the goods had been sent home

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram