Android kya hota hai?

Janiye is powerful tech ki rahasya :Android kya hota hai?

हे दोस्तों ! आप सबका स्वागत है आज आप “Android  Kya hota Hai ” इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी ।

हम में से कई लोग ऐसे हैं जो एंड्राइड के बारे में जानना चाहते हैं वैसे तो , एंड्राइड का नाम हर एक ने सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं  एंड्राइड क्या होता है ?

Android kya hota hai?

दोस्तों जिस तरह से ऑपरेटिंग सिस्टम Windows और Linux में इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं जिसका नाम है  “एंड्राइड ”

इस लेख में आप एंड्राइड क्या होता है ? और  एंड्राइड से जुड़ी बाते जैसे कि एंड्राइड का इतिहास क्या है और एंड्राइड के संस्करण के बारे में जानने वाले हैं

What is Android ? (एंड्राइड क्या है )

एंड्राइड एक डिवाइस है जिसके जरिए इंसान अपने बहुत सारे कामों को आसान बना रहा है ।

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से असिस्टेंट सवालों का जवाब देता है ,GPS ट्रैफिक बताता है ।

स्मार्टफ़ोन, टेबलेट, टच स्क्रीन मोबाइल Phone डिवाइस के लिए ‘एंड्राइड ‘डिजाईन किया गया है ।

Android के संस्थापक कौन है? (एंड्राइड का इतिहास )

कई लोग  समझते हैं कि एंड्राइड गूगल कंपनी ने बनाया है जबकि एंड्रॉयड की स्थापना Rich Miner, Andy Rubin, Nick Sears और Crish White  ने की थी ।

Rich Miner, Andy Rubin, Nick Sears और Crish White का उद्देश्य था कि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाए ।

गूगल को इनका आइडिया बेहद पसंद आया इसलिए 50 मिलियन डॉलर देकर एंड्राइड इनसे खरीद लिया गया ।

जिन लोगों ने android की स्थापना की थी उन्हें गूगल ने एंड्रॉयड का हेड बना दिया ।एंड्रॉइड का इस्तेमाल करना भी  आसान है इसलिए आज की डेट में हर एक के पास स्मार्टफोन है ।

गूगल समय-समय पर एंड्राइड को अपडेट करता रहता है और इसकी नई वर्ज़न लांच करता रहता है ।

Android kya hota hai?

जितना एंड्रॉइड में नए वर्ज़न add होते जाते हैं उतना ही बेहतर फीचर्स एंड्राइड सेट में  उपयोगकर्ता को मिलते हैं ।

एंड्राइड 12 वर्जन कैसे डाउनलोड करें?

(कैसे इंस्टॉल करें एंड्रॉइड 12 का बीटा वर्जन )

एंड्रॉइड 12 की बीटा वेबसाइट पर जाएं , याद रखें पिक्सल डिवाइस पर आप यह तरीका लगा सकते है।

गूगल आईडी से login करें , फिर आपके फोन की लिस्ट मिल जाएंगी

अब आपको डिवाइस पर क्लिक करके enrol पर click करना पड़ेगा ।

इसके बाद आपके समाने अपडेट का notification आ जाएगा ।

🔥🔥

एंड्राइड की विशेषता क्या है? (Feature of Android in Hindi )

1 .Android का Interface बेहद आसान है इसे आसानी से कोई भी इस्तेमाल कर सकता है ।

2 . यह एक Open Source Operating System जो Linux Kernel पर based है इसलिए इसका इस्तेमाल कोई भी फ्री में कर सकता है ।

3. एंड्रॉइड में एक समय पर अनेक कार्य किए जा सकते हैं जैसे कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त आप गाने सुन सकते हैं ।

4.एंड्रॉइड में आप Wi-Fi, Bluetooth, 3G/4G, GSM  में connect कर पाएँगे ।

5 .विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करता है , इसलिए  आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं ।

6.Multi Touch Operating System होने के कारण आप दो उंगलियों से भी मोबाइल में विशेष कार्य कर सकते हैं ।

7.एंड्रॉइड में नए अपडेट्स आते रहते हैं जिसकी वजह से सिक्योरिटी का ख्याल अधिक रखा जा रहा है ।

Android kya hota hai?

Evolution OF Android OS in Hindi

Android Operating System  का इस्तेमाल Android Beta से Pie तक हुआ है  ,Google और Open Handset

Alliance द्वारा Android का development किया गया था।

November 2007से गूगल का नया-नया वर्ज़न रिलीज होने लगा ।एक दिलचस्प बातें यह है कि एंड्रॉइड वर्ज़न यह alphabetic order  या code name से रिलीज होता है जैसे कि Honeycomb, Jelly Bean,Cupcake,Lollipop,Éclair, Ice cream sandwich ,Nougat,Froyo,Marshmallow,  Gingerbread, Pie,Donut,  KitKat,  Oreo

एक बात दिलचस्प है ,इन सभी का नाम dessert के नाम पर रखा गया है ,2009 से यह कार्य किया जा रहा है ।

Must Buy👇👇👇✅

Life changing book – How to Live on 24 Hours a Day (Hindi Translation): २४ घंटे के व्यवस्थापन का चमत्कार

FAQ related to ” Android kya hota hai? “

Q.एंड्राइड कितने प्रकार के होते है? (एंड्राइड के संस्करण )

  • Ans Android 1.0 – Alpha.
  • Android 1.1 – Beta.
  • Android 1.5 – Cupcake.
  • Android 1.6 – Donut.
  • Android 2.1 – Eclair.
  • Android 2.2 – Froyo.
  • Android 2.3 – Gingerbread.
  • Android 3.2 – Honeycomb.
  • Android 4.0 – 4.0.4 – Ice Cream Sandwich
  • Android 4.1 – 4.3.1 (Jelly Bean) 9 July 2012
  • Android 4.4 – 4.4W2 Kitkat
  • Android 5.0 – 5.1.1 Lollipop
  • Android 6.0 – 6.0.1 Marshmallow
  • Android 7.0 – 7.1.2 Nougat 22 August 2016
  • Android 8.0 – 8.1 Oreo 5 December 2017
  • Android 9.0 Pie 6 August 2018
  • Android 10 Q (Quince Tart) 3 September 2019
  • Android 11 (Latest Version) R (Red Velvet Cake) 8 September 2020

Q.एंड्राइड क्या है और यह कैसे काम करता है?

Ans.एंड्रॉइड ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम है जो मुख्य रूप से टैबलेट और स्मार्टफोन पर चलाया जाता है।

Q .फोन में एंड्राइड का मतलब क्या होता है?

Ans. फोन में एंड्रॉइड होता है वहां उच्च तकनीक वाला स्मार्टफोन कहलाता है ।एंड्राइड को गूगल द्वारा ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है ।

Q.एंड्राइड की क्या जरूरत है?

Ans.बहुत सारे उपयोगकर्ता को एप्स की आदत लग गई है जब भी कोई एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है तो एप्स का उपयोग करता है । एंड्रॉइड फोन जीमेल  ,गूगल उत्पादों और युटुब का इस्तेमाल करने देता है इसलिए एंड्राइड की जरूरत आजकल हर एक को है ।

Q.मोबाइल कितने साल तक इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans.एंड्रॉइड फोन 3 साल तक  इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Q .सबसे पहले कौन सा आया Android या IOS? 

Ans.Android ,ios से पहले आया है ,गूगल द्वारा 2005 में एंड्रॉइड को खरीदा गया था ।

Q .एंड्राइड का सबसे नया वर्जन कौन सा है?

(एंड्राइड का वर्तमान संस्करण कौन सा है? )

Ans.Android 11 ‘Red Velvet Cake ‘एंड्राइड का वर्तमान संस्करण है । यही लेटेस्ट वर्शन एंड्राइड है ।

🌟🌟✅🌟🌟Read more 👇👇👇

Personality Development Tips In Hindi

21 days challenge:How to brainwash yourself for success

Conclusion 

दोस्तों आपको यह लेख “Android Kya Hota hai In Hindi ” की जानकारी लाभदायक लगी होगी ।कृपया इसे उन लोगों के साथ शेयर करें जो एंड्रॉइड के बारे में जानना चाहते हैं ।

आशा है कि आपको एंड्रॉइड से जुड़ी सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे ,सही जानकारी अपने प्रिय जनों को भेजने की कृपा करें ,अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया🙏😊💕💕

Related Posts

2 thoughts on “Janiye is powerful tech ki rahasya :Android kya hota hai?

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram