Personality Development Tips In Hindi

Apni Shakhsiyat Ko Badhane Ke Liye 5 Jabardast Tips – Personality Development Tips In Hindi

हे दोस्तों !आप सबका स्वागत है कई बार ऐसा होता है कुछ लोगों को देखते ही मन में ख्याल आता है कि मैं भी इन्हें की तरह आकर्षित लगूंगा। क्या आप चाहते हैं अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करना अगर ” हां “तो आज का यह लेख “Personality development tips in hindi ” आपके लिए है ।

Personality Development Tips In Hindi

Personality development से मेरा मतलब यहां नहीं है कि आप कितने महंगे कपड़े पहन रहे हैं या कितने सुंदर दिख रहे हैं !

व्यक्तित्व विकास का मतलब यह है कि आप अपने कल से कैसे बेहतर बन सकते हैं ?

personality-development को लेकर कई बार मन में सवाल आता है कि कैसे अपने पर्सनालिटी में हम changes ला सकते  है ।

Personality-development-tips जो इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं अगर आपने समझने के बाद इंप्लीमेंट किया तो यकीनन आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा ।

Akarshak Vyaktitva पाने की इच्छा है तो सबसे पहले यहां जाने की क्या कार्य आपको नहीं करना चाहिए ?

व्यक्तिगत विकास को क्या रोकता है?

1.गलत धारणाएं अपने दिमाग से हटाएं –

Personality development में सबसे बड़ी गलत धारणा यह है की अंग्रेजी भाषा जिसको आती है वही अपनी पर्सनालिटी को enhance कर सकता है ।

दोस्तों बहुत जरूरी है अंग्रेजी भाषा आना पर इसका मतलब यह भी नहीं है कि अगर आपको एक भाषा नहीं आती है तो आप अपनी पर्सनालिटी में बदलाव नहीं ला सकते ।

कई ऐसे माध्यम है जिसके जरिए आप अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं और अपनी पर्सनालिटी में बदलाव ला सकते हैं ।

Read more 👉👉English सीखो, Confidence बढ़ाओ:Daily Use English Sentences With Meaning In Hindi

ग्लोबल भाषा होने के कारण हर कोई अंग्रेजी भाषा को महत्व देता है इसलिए अगर आप सीखना चाहे तो बहुत अच्छी बात है ।

अभ्यास करने के लिए आप कोई ऐसा सहयोगी ढूंढ सकते हैं जिसके साथ आप अंग्रेजी में वार्तालाप कर सकें लेकिन जहां बात होती है अपनी personality को बढ़ाने की वहां आप उस भाषा का उपयोग करें जिसमें आप कंफर्टेबल हो ताकि आप जो बताना चाहते हैं उसे अच्छे से अभिव्यक्त कर पाएं ।

मैं आपको कुछ मध्यम बताती हूं जिसके जरिए आप अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं ।

📚📚📚💕💕

Best Spoken English Books 2023 in Hindi

2 . सहज हो जाओ (Be comfortable ) – मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी को आपने सुना ही होगा कि वह जिस भाषा में अपने आप को अच्छे से अभिव्यक्त कर पाते हैं उसी भाषा का वह प्रयोग करते हैं ।

Also read 👇👇

आलस दूर करने का मंत्र -Stop Laziness In Hindi

Ghar Baithe Paise Kamane ki Soch Rahe Ho? Beware of Online Money Fraud in Hindi!”

3.आकर्षक व्यक्तित्व बनाना चाहते हैं तो अपने आप रंग रूप पर  ध्यान दें – हर इंसान की बनावट अलग होती है जरूरी नहीं है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड stars की तरह आप  भी दिखे ।

personality improve करना चाहते हैं तो अपने आप को स्वीकार करना सीखें जो चीज आप नहीं बदल सकते उसे पर ज्यादा ध्यान न देते हुए जो चीज आप कर सकते हैं उसे पर ज्यादा ध्यान दें ।

Personality Development Tips In Hindi

personality development में कुछ लोग बताते हैं कि सुंदरता कितनी जरूरी है ,दोस्तों सुंदरता हर एक को पसंद होती है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने व्यवहार और सोच – समझ पर ध्यान दें ।

आपने देखा होगा कि कुछ लोग देखने में कितने सुंदर होते हैं लेकिन उन्हें बात करने का तरीका नहीं आता कब  ,कहां  ,क्या बोलना है ।उन्हें बिल्कुल नहीं समझ होती यदि आप आकर्षक व्यक्तित्व बनाना चाहते हैं तो अपने विचार और व्यवहार में बदलाव लाएं फिर देखिए लोग आपके कैसे दीवाने बनते हैं 😍😍😍

4 . मंहगे स्कूल और कॉलेज -सबसे बड़ी गलत धारणा यहां है कि इंसान सोचता है कि उसने महंगी स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई नहीं की तो कभी भी उसका व्यक्तित्व आकर्षित नहीं बन सकता ।

दोस्तों ऐसा नहीं है आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके स्कूल और कॉलेज ज्यादा महंगे नहीं थे फिर भी उन लोगों ने अपनी एक खास इज्जत बनाई हुई है जैसे की –

Bill Gates , Steve Jobs, Mark Zuckerberg इतिहास के पन्नों में नाम लाने वाले व्यक्ति महंगे स्कूल और कॉलेज में पढ़े हो यह जरूरी नहीं है ।

personality को बेहतर हर कोई बन सकता है अगर वह दृढ संकल्प के साथ अपने कल से बेहतर अपना आज बनाने के प्रयास में लग जाएं ।🙂

Also read 👇👇

Know your personality( Introvert, Extrovert,Omnivert,Ambivert)

स्मार्ट फ़ोन को कहे बाय-बाय और न्यू टेक्नोलॉजी अपनाएं : -Advantages of A . I Pin in Hindi

साइकोलॉजी में पर्सनालिटी डेवलपमेंट (पर्सनालिटी डेवलपमेंट in psychology )

शारीरिक  गुणों के साथ पर्सनालिटी आपके विचार और व्यवहार जिसके जरिए आप समाज में एडजस्टमेंट कर सकते हैं ।

आप ज्ञान को बढ़ाने के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्रैश कोर्स कर सकते हैं इतना तो हम सब जानते हैं की जन्म से कोई भी पर्सनैलिटी लेकर पैदा नहीं होता पर्सनालिटी को बढ़ाने के लिए आपको प्रयास करने की आवश्यकता होती है ।

क्योंकि सिर्फ ज्ञान हासिल करने से आप अपनी पर्सनालिटी को डेवलप नहीं कर पाएंगे जब तक आपको यह ना समझ आए कि उस ज्ञान को कैसे उपयोग किया जा सकता है ।

Personality kaise Improve kare In Hindi 

आकर्षक व्यक्तित्व हासिल करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन नामुमकिन कुछ नहीं है ।एक बार आप अपनी लक्ष्य की ओर चलना शुरू करें फिर देखिए कैसे आपकी पर्सनालिटी में बदलाव आता है ।

20 +Best Personality Development Tips In Hindi 

1. Positive mindset – Personality development tips आपने कई बार पढ़े होंगे पर क्या आपने अपने आप से सवाल किया है कि पढ़ने से मेरे अंदर क्या बदलाव आया है ?

दोस्तों सिर्फ पढ़ने से काम नहीं बनेगा अगर आपको सही में अपनी व्यक्तित्व आकर्षित बनाना है तो  टिप्स को follow करें ।

Positive mindset का मतलब यह है कि कठिन परिस्थिति में भी आप अपने आप को सही गाइडेंस दे सकते हैं जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को आज नही तो कल प्राप्त कर ही लेंगे ।

💕💕

2. हर दिन कुछ नया सीखे –

आकर्षक व्यक्तित्व हासिल करने के लिए आपको ज्ञान होना चाहिए क्योंकि बिना ज्ञान के खूबसूरत इंसान किसी को नही भाता ।

जानते तो सब है कि ज्ञान एक ऐसा हथियार है जिसके जरिए आप मीटिंग , ऑफिस या फ्रेंड सर्कल पर अपनी बात को कह पाएंगे और दोस्तों जिस इंसान के पास ज्ञान होता है वही लोगों के बीच में बात कर पता है ।

सही और ज्ञान वाली बात सबको आपकी ओर आकर्षित करेगी जिससे आपका व्यक्तित्व अच्छा बनेगा ।

ज्ञान हासिल करने के लिए आप हर दिन कुछ नया सीखें इसके लिए  आप कई प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की आर्टिकल्स,ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी रखें ताकि आप इस विषय में  बोल पाएं ।

personality kaise improve kare यह सवाल आपको दोबारा नहीं करना पड़ेगा जब आप इस लेख “Personality Development Tips In Hindi  ” बताई गई हर एक बात को अपनाएंगे ।

3. सोच समझ कर बात करें

दोस्तों जैसे पार्टी वाले कपड़े हम ऑफिस पहन कर नहीं जा सकते वैसे ही किसी भी परिस्थिति में हम ठहाके नहीं लगा सकते ।आपका बोलचाल ही आपका व्यक्तित्व बनाता हैं इसलिए बोलने से पहले सोचे ले कि आपका बोला हुआ परिस्थिति अनुसार सही होगा या नहीं 😅😌😌

💕💕

4. फिट और स्वस्थ बने –

व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें ।बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि कल से  जॉगिंग करना स्टार्ट करेंगे लेकिन एक बात अपने दिमाग में बिठा  लें कि  “कल कभी नहीं आता “

जो कार्य आपको बेहतर बना सकता है उसके लिए समय निकालना सीखे  ।

Personality Development Tips In Hindi

💕💕Personality Development Tips for Student

5. खुश रहना सीखे –

Personality improvement के लिए आपका खुश रहना जरूरी है । सुंदरता बढ़ाने की इच्छा है तो जरूर बढ़ाएं लेकिन व्यक्तित्व आकर्षित बनाने के लिए आपका अंदर से खुश रहना जरूरी है ।

यदि आप six packs बना भी ले और उदास है तो आपके six packs से आपका व्यक्तित्व आकर्षित नहीं लगने वाला ।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अंदर से खुश हम कैसे रह सकते हैं ?जबकि परिस्थितियों हमारे कंट्रोल में नहीं होती ।

दोस्तों आपकी सोच सही है लेकिन कुछ हद तक हम अपने विचारों और परिस्थितियों को कंट्रोल कर सकते हैं ।

जहां चाह है वहां राह है “

💕💕

5.विनम्र होना सीखे

कई बार आपने सुना होगा कि विनम्र रहना चाहिए  ,दोस्तों विनम्र  सिर्फ लोगों के साथ ही नहीं अपने  साथ भी रहना चाहिए ताकि आप अपनी खुद की कमियों को स्वीकारते हुए उसे सुधारने का प्रयास कर पाएं ।

💕💕💕

6.वर्तमान में रहे –

अक्सर ऐसा होता है इंसान  भूतकाल या  भविष्य की सोच में ही उलझा रहता है ।अगर आप भी उनमें से एक हैं तो वर्तमान में रहना सीख जाए क्योंकि जब इंसान वर्तमान में रहता है तभी क्या हो रहा है और क्या हो सकता है , उसे समझ आता है ।

वर्तमान में रहने से आपके चेहरे में मुस्कान बनी रहेगी जिससे आप लोगों को भी प्रेरणा दे पाएंगे कि वर्तमान में रहना क्यों जरूरी है ?

7.लोगों की बातें ध्यान से सुने –

जब कोई आपसे राय लेने आए तो उनकी बात ध्यान से सुने कि  समस्या क्या है और वह पाना क्या चाहते हैं ?

सामने वाले व्यक्ति की बात ध्यान से सुनकर निर्णय लेने से आपका व्यक्तित्व आकर्षित बनता है इसलिए लोगों की बात ध्यान से सुने ।

Personality उन्हीं की शानदार बनती है जिसे अच्छा वक्ता और श्रोता माना जाता है ।

Best Personality Tips ( Personality Development Tips In Hindi ) 💕💕

आत्मविश्वास  बढ़ाएं –

दोस्तों हर इंसान के अंदर कोई ना कोई कमी होती है और यकीन मानिए हमें इस बात का पता भी होता है कि हमारे अंदर कौन सी कमी है जिससे हम अपनी पर्सनालिटी को enhance नहीं  कर पा रहे ।

उस कमी को नजर अंदाज ना करते हुए उस पर कार्य करें ताकि आप अपने भविष्य को सुनहरा बना पाएं ।

 personality tips (आकर्षक व्‍यक्‍त‍ि‍त्‍व ट‍िप्‍स)

खुद पर भरोसा रखें

कई बार ऐसा होता है जाने अनजाने हम अपनी तुलना लोगों के साथ करने लग जाते हैं जबकि हम भी जानते हैं हर इंसान के अंदर अलग-अलग क्वालिटी होती है ।

यदि आप खुद पर भरोसा  नहीं रखते तो हो सकता है कि जो आपके अंदर क्वालिटी है उसे भी आप अच्छे से present ना कर पाएं इसलिए खुद पर विश्वास रखना बेहद जरूरी है ताकि आप गलती से भी गलती ना करे।

💕💕

पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए आपका रहन-सहन मायने रखता है – 

दोस्तों हम यह नहीं कहते  कि महंगे से महंगे कपड़े आप पहने ।

पर एक बात तो है आपका एड्रेस सेंस आपकी पर्सनालिटी को दर्शाता है इसलिए वह कपड़े पहने जो आपकी पर्सनालिटी को और बढ़ता हो ना की वह कपड़े जो आप पर बिल्कुल ना अच्छे लग रहे हो ।

अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेडिंग जो चल रहा होता है उसे ही लोग पहनना शुरू कर देते हैं बिना सोचे कि वह उन पर अच्छा लग रहा है या नहीं ।

अपनी पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए सही कपड़ों का चुनाव करें ताकि वह आपकी पर्सनालिटी को और भी बढ़ाएं ।

FAQ related to “Personality Development Tips In Hindi “

Q.पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्या है ? (पर्सनालिटी डेवलपमेंट का क्या मतलब होता है? )

Ans .व्यक्तित्व के विकास को पर्सनालिटी डेवलपमेंट कहते हैं ।व्यक्तित्व की विकास में उसकी दृष्टिकोण  ,व्यवहार , लोगों के साथ बातचीत करने का तरीका यहां सब उभारा जाता है ।

Q .व्यक्तित्व विकास की प्रमुख तकनीक कौन सी है?

Ans .आत्म सम्मान,आत्म नियंत्रण ,आत्म लचीलापन,व्यक्तित्व विकास की प्रमुख तकनीक है ।

Q.कितने व्यक्तित्व होते हैं?

Ans .अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी और मध्यमुखी मनोविज्ञान के अनुसार तीन प्रकार के व्यक्तित्व होते है।

Q.पर्सनालिटी क्या है?

Ans.एक व्यक्ति की पर्सनैलिटी उसका व्यवहार, दृष्टिकोण , व्यवहार का समूह होता है,जो उसे औरों से अलग बनाता है ।

Q.What is personality development? (पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्या है?

Ans .पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक प्रक्रिया है जिसमें इंसान अपने आप को पहले से बेहतर बनाता है ।

जब इंसान आंतरिक और बाहरी तौर से अपने अंदर बदलाव लाने का प्रयास करता है और अपने आप को पहले से बेहतर बनाता है तो वह अपनी पर्सनालिटी में निखार लाता है ।

Q .आकर्षक और प्रभावशाली कैसे बने?

  • Ans. चेहरे पर मुस्कान रखे ।
  • खुद से प्यार करना सीखे ।
  • बोलचाल का अंदाज प्रभावित बनाएं ।
  • खामियों और कमजोरियों को स्वीकार करने के बाद उसमें सुधार लाने की कोशिश करें ।
  • मूर्खतापूर्ण बातें ना करें ।
  • टाइम का उपयोग करना सीखें ।
  • अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देना सीखें ।

Must Buy 👇🌟🌟👇 for self improvement

Best Books – Worlds Greatest Books For Personal Growth and Wealth Set of 4 Books Hindi

Conclusion – Personality development tips in hindi

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को देखकर ही स्वस्थ हो गए?

“नहीं ना” उसी प्रकार चाहे कितना भी अच्छी बातें सुनने या पढ़ने से आप अपना व्यक्तित्व आकर्षित नहीं बना पाएंगे जब तक कि आप दिए गए पर्सनालिटी टिप्स को फॉलो ना करें ।

इस लेख  “Personality Development Tips In Hindi  “के माध्यम से आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं बशर्तें आपको टिप्स को फॉलो करना होगा ।

यकीन मानिए दोस्तों !वह दिन दूर नहीं होगा जब लोग आपसे सलाह लेने आएंगे की personality improve करने की टिप्स दीजिए ।

कोई सुझाव अगर आपको देना हो या इस लेख की प्रशंसा करना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं ।अपना कीमती समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 💕💕🙏

Best Of luck …!

Related Posts

2 thoughts on “Apni Shakhsiyat Ko Badhane Ke Liye 5 Jabardast Tips – Personality Development Tips In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram