Phrasal Verbs Explained in Hindi

आज इस लेख “Phrasal Verbs Explained in Hindi ” में आपको सरल भाषा में Phrasal Verbs सीखने को मिलेंगे ।

Useful Phrases अपनी वार्तालाप में जोड़ें और अपने इंग्लिश को impressive बनाएं ।

जिस इंसान को Phrases use करना आ गया वह बेहतरीन तरीके से वार्तालाप अंग्रेजी भाषा में कर सकता है ।

जब आप मन लगाकर इस लेख “Phrasal Verbs Explained in Hindi “ को पढ़ेंगे तो आपको समझ आ जाएगा ।

Daily use English sentences में इसका इस्तेमाल करें और देखें कि आप कितनी बेहतरीन अंग्रेजी बोलना सीख गए हैं ।

चलिए जानते हैं इस लेख  में ऐसी क्या खासियत है जो आपकी अंग्रेजी को चांद चांद लगा सकता है ।

चलिए Phrases meaning in Hindi देख लेते हैं इसके बाद वाक्य बनाना आसान हो जाएगा ।

दोस्तों एक बात में स्पष्ट रूप से बताना चाहती हूं कि चाहे आप कहीं से कुछ भी सीख ले । यदि आप उसे अपने वार्तालाप में शामिल नहीं करेंगे तो आपका सीखने का प्रयास बेकार है ।

English Phrases हो या Advanced vocabulary आपको खुद के वाक्य बनाने हैं और इस्तेमाल करने हैं ।

मैं उम्मीद करती हूं कि आप इस लेख  “Phrasal Verbs Explained in Hindi ” की जानकारी को समझेंगे और अपने वार्तालाप में शामिल करेंगे । बिना आपका ज्यादा वक्त लिए चलिए जानते हैं इस लेख की खासियत ।

Phrasal Verbs list with hindi meaning

*Do away with – हत्या करना

1. Had Gopal done away with his wife?

क्या गोपाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी ?

(kya gopal ne apni patni ki hatya kar di thi? )

*Do away with – खत्म करना

1. Have you been trying do away with illiteracy ?

क्या तुम निरक्षरता को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हो ?

(kya aap niraksharata ko door karane ka prayas kar rahe ho ? )

Phrasal Verbs Explained in Hindi

*Cope with -डटकर मुकाबला करना (किसी समस्या या कठिन स्थिति )

1. He is ready to cope with his enemies.

वह अपने दुश्मनों से निपटने के लिए तैयार है ।

(vah apne dushmanon se nipatane ke liye taiyaar hai)

2 . He can’t cope with that giant person.

वह उस विशाल व्यक्ति का सामना नहीं कर सकता।

(vah us vishaal vyakti ka samana nahin kar sakta )

Note

कई बार बच्चों को एग्जाम के दौरान क्वेश्चन शीट में cope up with या cope up देखने को मिलता है यहां सिर्फ confusion के लिए दिया जाता है right expression ” cope with ” ही है ।

Phrasal Verbs uses in hindi  को ध्यान से पढने से इसका उपयोग करना आ जाएगा।

*Call off – रद्द करना (मीटिंग ,कार्यक्रम ,गतिविधि )

1 . His Performance has been called off because of his illness .

उसकी बीमारी के कारण उसका प्रदर्शन बंद कर दिया गया है ।

(uski bimari ke karan uska pradarshan band kar diya gaya hai )

2 .what is the reason behind his meeting call off ?

उसकी बैठक रद्द करने के पीछे क्या कारण है?

( uski baithak radd karne ke peechhe kya karan hai? )

*set apart -अलग रखना (विशेष उद्देश्य के लिए )

1. Must we set apart some money for the future ?

क्या हमें भविष्य के लिए कुछ पैसा जरूर अलग रखना चाहिए?

(kya hamen bhavishy ke liye kuchh paisa jarur alag rakhana chahiye? )

2 . I set apart two acres place for my grandson .

मैंने अपने पोते के लिए दो एकड़ जगह अलग रखी ।

( Maine apne pote ke liye do ekad jagah alag rakhi )

* Put out – बुझा देना (मोमबत्ती ,आग ,सिगरेट , लैम्प, आदि)

1. Let me put out the fire.

मुझे आग बुझाने दो।

(mujhe aag bujhaane do )

2 . It took me 1 second to put out the candle.

मोमबत्ती को बुझाने में मुझे 1 सेकंड का समय लगा।

(mombatti ko bujhane mein mujhe 1 second ka samay laga )

* Look forward to – 1 .किसी चीज या किसी व्यक्ति बेसब्री से इंतजार करना

*किसी घटना के लिए बेताब होना जो भविष्य में होने वाली हो।

1. He is looking forward to seeing you higher position

वह आपको ऊच्चे पद पर देखने के लिए उत्सुक है

(vah aapko uche pad par dekhane ke lie utsuk hai )

2 . I am looking forward to visiting shirdi.

मैं शिर्डी जाने के लिए उत्सुक हूं।

(main shirdi jaane ke liye utsuk hoon )

*Wipe out – तहस नहस कर देना ,पूरी तरह से नष्ट कर देना (किसी जानवरों के समूह को या व्यक्तियों के समूह को )

He tried to wipe out his friend’s family .

उसने अपने दोस्त के परिवार को खत्म करने की कोशिश की।

(usne apne dost ke parivaar ko khatam karne ki koshish ki )

2 . we can wipe out the enemy troop by this method .

इस विधि से हम शत्रु सेना का सफाया कर सकते हैं

(Is vidhi se hum shatru sena ka saphaya kar sakte hain )

*Come across (अचानक मुलाकात होना )

1 . He came across his childhood friend yesterday.

वह कल अपने बचपन के दोस्त से अचानक मिला।

(vah kal apne bachapan ke dost se mila )

* Come across -अचानक किसी वस्तु का मिलना

1. Did he come across a golden ring on the road yesterday?

क्या उसे कल सड़क पर एक सुनहरी अंगूठी मिली?

(kya use kal sadak par ek sunahari angoothi mili? )

* Take after -स्वाभाव में,व्यवहार में,दिखने में,या गुणों में अपने परिवार के बड़े सदस्य के समान होना

1. she talks too much . She takes after to her grand mother .

वह बहुत बात करती है , वह अपनी दादी पर गई है।

(vah bahut baate karti hai , Vah apni dadi par gayi hai)

2 . Your son is handsome . He takes after you .

आपका बेटा सुंदर है , वह आप पर गया है ।

(aapka beta sundar hai , vah aap par gaya hai )

Phrasal Verbs

* Set up – प्रारंभ करना (कोई कंपनी या नया बिजनेस )

1. Do you want to set up your own business?

क्या आप अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं?

(kya aap apna khud ka vyavasaay prarambh karana chahate hain? )

*Set up -स्थापित करना (किसी कमेटी ,संस्था,आयोग का)

1.Will an inquiry committee be formed ?

क्या एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा ?

(kya ek janch committee ka gathan kiya jayega )

Also read 👇👇

A to Z English words with meaning in hindi

Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

*Carry out – पालना करना (किसी निर्देश या आदेश का )

1. I carried out all the rules which made by my father.

मैंने अपने पिता द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन किया ।

( Maine pita dvaara banaye gaye sabhi niyamon ka paalan kiya )

*Carry out -पूरा करना (किसी योजना,वादे,कार्य को)

1.will he carry out his promise ?

क्या वह अपना वादा पूरा करेगा ?

(kya vah apna vada poora karega? )

*Carry out -किसी कार्य को करना (सर्वेक्षण ,परीक्षण ,पूछताछ )

1 .would the elder brother carry out investigation of the matter ?

क्या बड़े भाई मामले की जांच कराएंगे?

(kya bade bhai mamale ki janch karaenge? )

*Put up with -किसी वस्तु,व्यक्ति, या स्थिति को बर्दाश्त करना

1.He can’t put up with his mistakes any longer.

वह आपकी गलतियों को अब और नहीं सह सकता।

(vah aapki galtiyon ko ab aur nahin sah sakta)

2.Is it easy to put up with illterate people ?

क्या अनपढ़ लोगों को सहना आसान है ?

(kya anapadh logo ko sahna aasaan hai ? )

*Carry on – किसी कार्य को कठिनाइयों होने के बावजूद जारी रखना

1.Carry on with your project as it would make your future bright.

अपने प्रोजेक्ट को जारी रखें क्योंकि यह आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगा ।

(apne project ko jari rakhen kyonki yeh aapke bhavish ko ujjaval banaega )

2.I need some money to carry on with this project.

मुझे इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है

( Mujhe is pariyojana ko  age badhane ke liye kuchh paison ki jaroorat hai )

* Pass away – मृत्यु हो जाना (किसी व्यक्ति की)

1.Did your grand father pass away last month ?

क्या आपके दादाजी का पिछले महीने निधन हो गया था?

(kya aapke dada ji ka pichhale mahine nidhan ho gaya tha? )

*Pass away – किसी परेशानी का समाप्त हो जाना

1.Have your found any way to pass away your problems?

क्या आपको अपनी समस्याओं को दूर करने का कोई तरीका मिला है?

(kya aapko apni samasyaon ko door karane ka koi tareeka mila hai? )

2.I need a chance to pass away my problems

मुझे अपनी समस्याओं को दूर करने का मौका चाहिए ।

(mujhe apanee samasyaon ko door karane ka mauka chaahiye )

Phrasal Verbs with hindi meaning (Phrasal Verbs Explained in Hindi )

*Knock down -किसी वाहन द्वारा व्यक्ति को गिरा देना

1.Was he knocked down by a car ?

क्या वह एक कार से टकरा गया था?

(kya vah ek car se takara gaya tha? )

*Knock down – गिरा देना (किसी दीवार या इमारत को )

1.Does he dare to knock down my building ?

क्या वह मेरी इमारत को गिराने की हिम्मत करता है?

(kya vah meri imarat ko girane ki himmat karta hai? )

*Knock down – गिरा देना या कम कर देना (किसी चीज के मूल्य को)

1.The Price of that item was knocked down from rupees 600 to 400 .

उस समान की कीमत 600 से 400 कर दी गई है ।

(us saman ki kimat 600 se 400 kar di gayi)

2023 Phrasal Verbs in Hindi with Examples 

*Put through-किसी को कॉल ट्राँसफर करना

1.Please put me through to rahul .

Please ये कॉल आप Rahul को transfer करिए।

(krpya yeh call aap rahul ko transfer kariye)

2.Could you please put me through to your father?

क्या आप मेरी बात अपने पिता से करवा सकते हैं?

(kya aap meri baat apne pita se karava sakate hain?

*Fed up with -किसी परिस्थिति से या व्यक्ति से परेशान हो जाना

1.Am I fed up with my Friend ?

क्या मैं अपने दोस्त से तंग आ गया हूँ?

(kya main apne dost se tang aa gaya hoon? )

2.He is fed up with his daily routine .

वह अपनी दिनचर्या से तंग आ चुका है।

(vah apni dincharya se tang aa chuka hai. )

Note

standard English में fed up के साथ ” of ” का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ज्यादातर लोग fed up के साथ with का ही इस्तेमाल करते है।

*Cut out for – कोई इंसान किसी विशेष कार्य के लिए लायक हो

1 . Are you cut out for this Job ?

क्या आप इस जॉब के लिए लायक हैं?

(kya aap is job ke liye layak hain? )

2 . You aren’t cut out for this work .

तुम इस कार्य के लायक नही हो ।

(tum is kaary ke laayak nahi ho )

Note – cut out for का प्रयोग सिर्फ नकारात्मक और प्रश्नवाचक में किया जाएगा ।

*Put aside (चिन्ता करना बन्द करना या पैसे बचाना )

1.He can’t even put aside Rs.500 from his salary every month.

वह हर महीने अपने वेतन से 500 रुपये भी अलग नहीं रख सकता।

(vah har mahine apne vetan se 500 rupaye bhee alag nahin rakh sakta )

2.I had been putting aside some money for 1 years to buy a mobile.

मैं मोबाइल खरीदने के लिए 1 साल से कुछ पैसे अलग रख रही थी।

(main mobile kharidane ke liye 1 saal se kuchh paise alag rakh rahi thi )

3.Rahul put aside his financial Problem .

राहुल ने अपनी वित्तीय समस्याओं को एक तरफ रख दिया।

(Rahul ne apni vittiy  samasyaon ko ek taraph rakh diya)

*Put across -किसी बात को पहुँचाना

1.Could he put across his feelings to him ?

क्या वह अपनी भावनाओं को उसके सामने रख सका?

(kya vah apni bhaavanaon ko uske samane rakh saka )

2 . He put across the whole story that time.

उन्होंने उस समय पूरी कहानी सामने रखी

(unhone us samay poori kahani samane rakhi )

FAQ about phrasal verbs (Phrasal Verbs Explained in Hindi )

Q.What are the 5 most used phrasal verbs?

Ans.*Put across -किसी बात को पहुँचाना

*Put aside (चिन्ता करना बन्द करना या पैसे बचाना )

*Cut out for – कोई इंसान किसी विशेष कार्य के लिए लायक

*Fed up with -किसी परिस्थिति से या व्यक्ति से परेशान हो जाना

*Put through-किसी को कॉल ट्राँसफर करना

Final thoughts

उम्मीद है आपको इस लेख  Phrasal Verbs Explained in Hindi की जानकरी पंसद आई होगी । आप सब से विन्रम निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा इसे share करे ताकि जो english language सीखना चाहता है उसकी मदद हो सके।

अपने कीमती समय देने के लिए धन्यवाद🙏😊❤️

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram