Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

Modals बिना तो हो कोई सेंटेंस complete ही नहीं होता है ।Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples) आज इस लेख में आपको Modals verbs  सीखने वाली हूँ। 

Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

इंग्लिश ग्रामर में यदि आप मॉडल्स समझ गए तो आप बहुत सारे sentences खुद बना सकते हैं और अपने वार्तालाप में शामिल कर सकते हैं ।

 मुख्य क्रियाओं के साथ मॉडल्स का प्रयोग किया जाता है ।

 Modals लगाने से हमें यहां पता लगता है कि वाक्य में संभावना  ,समर्थ या  निश्चिता क्या है ?

 यदि आप अंग्रेजी भाषा में expert बनना चाहते हैं तो मॉडल्स समझना बेहद आवश्यक है । 

 इस लेख में Modals verb in Hindi ((Uses, Meaning ,Rules, Examples)आपको कई मॉडल्स पढ़ने को मिलेंगे जिसकी सहायता से अपने आप  कई  वाक्य बना सकते हैं लेकिन आपको वादा करना होगा कि इस लेख  को अंत तक पढ़गे तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे और अपने वार्तालाप में इसे इस्तेमाल कर पाएंगे ।

Modals verb”CAN”  in Hindi 

Can -जब भी हमें वाक्य में बताना हो कि  यह कार्य कर सकता है जब किसी की क्षमता या योग्यता हमें व्यक्त करनी होती है तब हम Can का प्रयोग करते हैं ।

 चलिए मैं आपको बताती हूं can कहां कहां किया जाता है ।

“CAN”  Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

Uses of “can”

  • अनुमति
  • संभावना
  • योग्यता
  • क्षमता

Can का प्रयोग अनुमति लेने या देने या संभावना व्यक्त करने के लिये किया जा सकता है।एक बात याद रखें Can हम के साथ क्रिया की first form of verb यूज करते हैं ।

Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

अब जानते हैं की Can को अपने वाक्य में हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं दिए गए उदाहरणों से आप समझने का प्रयास करें ।

Can Sentences in Hindi to English

1 .तुम कॉलेज से घर आ सकती हो ।

# You can come home from college .

2 . वह मेरे बारे गलत बोल सकता है 

# He can speak wrong about me. 

3 . मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकती ।

# I can never love you.

4.तुम किताब पढ़ सकते हो ।

# You can read the book.

5. तुम मेरा नाम बोल सकते हो । 

# You can speak my name.

6.वह गिटार बजा सकता है ।

# You can play the guitar.

Also read 👇👇

2023 advance structure Hindi to English

7. तुम मधुर गाना गा सकती हो।

# You can sing a sweet song.

8. वह तुम्हें डांट सकता है

# He can scold you.

Uses of can’t in English sentences

1. तुम यहां खेल नहीं खेल सकते ।

# You can’t play this game.

2 . तुम भाग नहीं सकते हो ।

# You cannot run.

3. वह पागल नहीं हो सकते ।  

# He can’t be mad .

Modal verb “Can ” (Interogative sentences )

1. क्या तुम भाग सकते हो ?

# Can you run?

2. क्या वह चूड़ी खरीद सकती है ? 

# Can she buy bangles?

3 . क्या वे सब्जी मार्केट से सब्जी ला सकते हैं ?

# Can they buy vegetables from the vegetable market?

4 . क्या वह कंबल ले सकते हैं ?

# Can he buy a blanket?

5 . क्या हम मच्छरदानी को साफ रख सकते हैं ?

# Can we clean a mosquito net ?

6. क्या मैं उसकी चॉकलेट खा सकती हूं ?

# Can I eat her chocolate ?

7. क्या दिल पढ़ाई अकेली कर सकती है ?

# Can Dil study alone?

8. क्या मैं तुम्हें पैसे उधार दे सकती हूं ?

# Can I lend you money?

9. वह गाड़ी तेज नहीं चला सकता ।

# He can’t drive car fastly.

Could  Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

जब बीते हुए समय की योग्यता को बताने के लिए हम COULD  का इस्तेमाल करते हैं इसके साथ भी (V1 )क्रिया का पहला रूप आता है ।

अब जानते हैं could कहां कहां use किया जाता है

uses of could

  •  संभावना
  • अनुमति 
  • सका
  • सकी
  • सके

Could Sentences in Hindi to English

1. पापा बाजार में हो सकते थे ।

# Father could be in the market.

2 . वह समय से ऑफिस पहुंच सका ।

# He could reach office on time.

3. तुम मेरा plan समझ सके ।

# You could understand my plan.

4. वह समय पर EMI Pay कर सका

 # He could pay EMI on time.

5.  मैं वहां जा सका ।

  # I could go there .

6. वह गिटार नहीं बजा सका ।

# He could not play the guitar.

 Could Interrogative Sentence 

  1.  क्या वह तुम्हारी मदद कर सका ?

  # Could he help you?         

 2. क्या आप मुझे पता बता सकते हो?

# Could you tell me this address?

3. क्या तुम उसे कॉल कर पाए ?

# Could you call him?

4. क्या वह बोल सका ?

# Could he speak?

Also read 👇👇

200+ Present Tenses Example (Hindi to English Translation )

Could have का प्रयोग

Could have कोई कार्य जब किया जा सकता था कर नहीं सके  ,उसका आपको पछतावा है तब आप could have + V3 (third form of verb)  का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

1. मैं उसे पार्टी में बुला सकते था । (regret)

 # I could have invited him in the party. 

 2. मैं उसकी मदद कर सकता था ।

 # I could have helped her.

3. मैं तुम्हारा प्रपोजल एक्सेप्ट कर सकती थी ।

# I could have accepted your proposal.

4. तुम समय में यहां प्रोजेक्ट सबमिट कर सकते थे ।

# You could have submitted the project on time.

5.  तुम कपड़े बदल सकते थे पर तुमने नहीं बदले ।

# You could have changed the cloth  but you didn’t.

6. मैं उसे भुला नहीं पाया ।

# I could not have forgotten him.

7. कुछ भी pretend किया जा सकता था।

# Anything could have been pretended.

USES OF SHOULD 

Should का प्रयोग संभावना , सलाह , के लिये किया जाता है। इसके साथ क्रिया का 1st” Form use होता है।

Should जब वाक्य में  कर्ता को यह करना चाहिए का sense आए तो should ka use करे ।

Should have का use कोई कार्य करना चाहिये था जब ऐसे sense हो तब आपको Should have use करना है , इसके साथ V3 इस्तेमाल होता है ।

should / ought to Sentences in Hindi to English

1. तुम्हें यह किताब पढ़नी चाहिए ।

# You should read this book. /You ought to read this book.

2. लोगों को rumours नहीं spread करनी चाहिए।

 # People should not spread rumours . /People ought not to spread rumours

3. तुम्हें वहाँ बोलना चाहिए था।

 # You should have spoken there. /You ought to have spoken there.

4. तुम्हें कामयाबी मिलनी चाहिए थी पर नहीं मिली .

# You should have gotten succeed but it hadn’t /You ought to have gotten succeed but it hadn’t .

 5. तुम्हें luggage मे समान रखना चाहिए था । 

# You should have  kept the things in luggage /You ought to have  kept the things in luggage

6. तुम्हें  अपने हक के लिए बोलना चाहिए था ।

# You should have  spoken about your rights. /You ought to have spoken about your rights. 

7. आपको अपने बड़ों का समान चाहिए।

 # You should respect your  elders /You ought to respect your elders .

8. तुम्हे ऊच्चा नही बोलना चाहिए।

 # You should not speak aloud /You ought not to speak aloud .

9. उसे मंदिर में होना चाहिए।

# He should be in the temple / He ought to be in the temple

10. क्या आपको बाहर इंतजार करना चाहिए ?

 # Should you wait outside? / ought you to wait outside?

11. तुम्हें पैसे खचे करने चाहिए थे ।

# You should have spent money /You ought to have spent money

12. तुम्हें और पढ़ना चाहिए।

 # You should read more /You ought to read more .

13. तुम्हें इसके बारे पता होना चाहिए था।

 # You should have known about it /You ought to have known about it

 14. तुम्हें अपना failure को भूल जाना चाहिए।

# You should forget your failure /You ought to forget your failure.

15. क्या तुम्हें नाराज होना चाहिए।

 # should you be disappoint ed ? ought you to be disappointed ?

Also read 👇👇

silent letter kya hai ? silent letter A to Z

16. क्या तुम्हे ऐसा करना चाहिए था ?

 # should you have done this?

 17. मुझे hospital जाना चाहिए था।

# I should have gone to hospital.

18.  Rahul को geeta की सहायता करना चाहिए था।

# Rahul should have helped geeta .

 ” MUST “Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

Must ( जरूर चाहिए ) के sense में use होता है ।

 Must have (जरूर चाहिए था ) के sense में use होता है ।वाक्य में Must के प्रयोग के साथ Verb ( “1st” Form ) का use होती है ।

Uses of  ” MUST “

1. वह तुम्हारा दोस्त है  ,तुम्हें उन्हें मिलने जाना ही चाहिए।

# He is your friend ,You must go to meet him.

2.  हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए।

 # We must serve our country .

3. तुम्हें उसे ज़रुर बताना चाहिए था।

#  You must have told him .

4. आपको अब सच बताना ही चाहिए।

# You must tell the truth now .

5. उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिये।

# He must follow traffic rules.

 6. तुम्हे अपनी बच्चपन की सहली की चुगली नहीं करना चाहिए।

# You must not backbite your bosom friend

7. आपको अब तक newspaper पढ़ लेना चाहिए।

# You must read the newspaper till now.

8. Raju को रोज school में notes लिखना चाहिए।

# Raju must write notes in the school daily.

Uses of” Must have ”  in Hindi 

Must have के वाक्यों में Must have के साथ V3 ( “3rd” Form of verb ) use होता है।

1. आपको सच बोलना ही चाहिए था।

# You must have spoken the truth .

 2. क्या उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिये था ?

#  Must he have followed traffic rules ?

3.  आप गीत गाऐ होगे । (possibility )

# You must have sung the song .

4. गोपाल ने movie देखी होगी।

# Gopal must have seen the movie.

5. क्या उसे अपना secret बता देना चाहिए था ?

# Must he have told his secret?

 Uses of Have to / Has to in Hindi 

Structure – Subject + Have to / Has to + V1 + object 

(Have to / Has to ) compulsion ( मजबुरी ) देखने के लिए Have to / Has to का use होता है

Have to या Has to –

“करना पड़ता है” जब वाक्य के अंत मे आऐ तो Have to या Has to के साथ V1 का use करना है ।

Has to(3rd Person Singular ) के साथ और Have to (3rd Person Singular ) को छोड़कर सभी Subject के साथ आएगा ।

Examples of ” Has to / Have to “

1. मुझे उसके साथ जाना पड़ता है।

#I have to go with her.

2. बच्चों को पढ़ना पड़ता है।

# Children have to study.

3. बच्चों को हरी सब्बियां खानी पड़ती है।

# Children have to eat green vegetables

4. राजू को newspaper पढ़ना पड़ता है।

# Raju has to read newspaper .

5. क्या मुझे सीमा को पीटना पड़ता है।

# Have I to beat seema ?

    Uses of Had  to

Had to ( करना पड़ता था ) -“Had to” कोई कार्य को करना पड़ता था का sense आएगा तब 

Had to के साथ V1 use होगा

Had to का use सब Person (subject ) के साथ कर सकते है।

 1. मुझे उसकी मदद करनी पड़ी।

# I had to help her.

2. मुझे उसकी किताबें मांगनी पड़ी ।

# I had to ask for her books.

3. मुझे उसे एक पेन देना पड़ा।

# I had to give him a pen.

4. मुझे आज सुबह उसके लिए खाना बनाना पड़ा ।

# I have to make food for him this morning.

5. मुझे किताब पढ़नी पड़ी ।

# I had to read the book.

6. मुझे सीमा के साथ झगड़ा करना पड़ा।

# I had to quarrel with seema .

Also read👇👇👇

Question Tags -(Meaning , Types,uses and Examples)

” Will  Have to “

  Will have to वाक्य में ( करना पड़ेगा ) का sense आऐ तब आप

Will have to का इस्तेमाल करेगें ।

structure -Subject +Will have to + V1 (first form of verb)+object

” Will  Have to ” sentence hindi to english 

1. राहुल को पैन खरीदना पड़ेगा ।

# Rahul will have to buy a pen.

2. तुम्हे हमारे लिए आज गीत गाना पड़ेगा

# You will have to sing for us.

 3. उसे समय पर प्रोजेक्ट सबमिट करना पड़ेगा ।

 # He will have to submit the project on time.

 4. आपको टालमटोल करना बंद करना होगा ।

 # You will have to stop procrastination.

 5. क्या आपको दिनभर कार्य करना होगा ?

# Will you have to work all day long?

 6. क्या उसे नशा छोड़ना होगा ?

 # Will he have to give up drugs?

7. मुझे  अपना business शुरू से start करना पड़ेगा ।

# I will have to start my business from scratch.

                  “May “Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

इस लेख मैं आप ” May ” modal verb in Hindi के बारे में जानेंगे ।May का प्रयोग करके आप सेंटेंस कैसे बना सकते हैं इस लेख के जरिए आप जाने वाले हैं ,अच्छे से समझने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

modal verb “may ” में वाक्य बनाते समय आपको दिक्कत महसूस होती है तो घबराए नहीं आज से आपकी टेंशन खत्म । May का use कहां – कहां होता है । वैसे तो इंग्लिश ग्रामर में बहुत सारे modal verbs है उनमें से एक है ” May”” May” की मतलब हिन्दी में -वैसे तो 12 महीनों में 1 नाम May भी होता है हम वह May की बात नहीं कर रहे हैं । यहा May एक modal verbs इसका हिंदी अर्थ है ” सकना “

जब वाक्य में अनुरोध  ,अनुमति या संभावना आए तो May इस्तेमाल करना है ।

उदाहरण से आपको अच्छे से समझ आएगा ।

क्या मैं एक कप चाय पी सकती हूं ?

इस वाक्य से आपको अनुमति (Permission) का बोध होता है इसलिए वाक्य हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेट करते समय May का इस्तेमाल करेंगे ।

वहां पार्टी जा सकता है ।

इस वाक्य में आपको संभावना (possibility)का बोध होता है इसलिए वाक्य वाक्य को हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेट करते समय May का इस्तेमाल करेंगे ।क्या मैं वहां जा सकती हूं इस वाक्य मैं आपको अनुरोध का बोध होता है ।इसलिए इस वाक्य को हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेट करते समय में का इस्तेमाल करेंगे ।

जब आप reason समझ जाएंगे कि कौन सा स्ट्रक्चर हमें कब फॉलो करना है तो आप गलती नहीं करेंगे ।

बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्ट्रक्चर समझ जाते हैं पर यह स्ट्रक्चर किस reason से लगा है यह नहीं समझते ।

इसी कारण से ज्यादातर लोग May की जगह can का इस्तेमाल कर लेते हैं । इन दोनों का अर्थ हिंदी में होता है  ” सकना ” इसीलिए ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं ।

“May”Affirmative sentences ( सकारात्मक वाक्य )

Audio [Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples) ]

आज Seema मुझे invite कर सकती है।

Seema may invite me today.
आप मुझे कॉल कर सकते हो । You may call me.
तुम झूठ बोल सकते हो You may tell a lie.
राहूल मैच जीत सकता है। Rahul may win the match
वे लोग घर आ सकते हैं । They may come home.
आज तुम्हें मार पड़ सकती है। You may be beaten today.
तुम किताब पढ़ सकते हो you may read the book.
उसे आज गाली पड़ सकती है। He may get abused.
मेरा भाई मुझे gift दे सकता है। My brother may give me a gift.
आप meeting attend कर सकते हैं।

You may attend the meeting.

 

उम्मीद है आपको यह लेख Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)पंसद आया होगा। अपना कीमती समय देने के लिए ” धन्यवाद “😊🙏 

DOWNLOAD PDF [Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples) ]

Related Posts

One thought on “Modals verb in Hindi (Uses, Meaning ,Rules, Examples)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram