Screen Off Karke Video Record Kaise Kare

Khud ko update rakhe : Screen Off Karke Video Record Kaise Kare

बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्क्रीन ऑफ करके वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं । क्या आप भी उनमें से एक है ? यदि आपका उत्तर हां है तो आज का यह लेख “Screen Off Karke Video Record Kaise Kare“सिर्फ आपके लिए है।

Screen Off Karke Video Record Kaise Kare

Secret Video Recording करना कई बार मजबूरी हो जाती है लेकिन दोस्तों इसका गलत फायदा कभी ना उठाएं। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि अपने बचाव के लिए हमें Secret Video Recording करनी पड़ती है इसलिए आज समझते हैं कि हम Secret Video Recording कैसे कर सकते हैं ?

कई बार हालात ऐसे सामने आ जाते हैं जिसमें इंसान खुद सोचने लगता है काश मुझे पता हो कि मोबाइल के स्क्रीन बंद करके कैसे वीडियो रिकॉर्ड की जाती है?

एंड्राइड यूजर स्क्रीन बंद करके आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं चलिए मैं आपको समझता हूं कि कैसे आप स्क्रीन बंद करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं? रास्ता तो आसान है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ नहीं आपको सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करनी होगी।

Best Apps for Off -Screen Recorder

इस App की सहायता से आप आसानी से मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करके भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है “Background Video Recorder”

इस ऐप की पापुलैरिटी का अंदाजा आप देखकर हैरान रह जाएंगे क्योंकि जैसे ही आप प्ले स्टोर में Background Video Recorder सर्च करेंगे तो आपके सामने यह ऐप की जानकारियां सामने आ जाएगी । इसे रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं और 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।

इस ऐप पर भरोसा कर सकते हैं आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले ।

Download Link आपको हम दे रहे हैं ताकि आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकें ।

जैसे ही आप यह ऐप डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद कुछ steps फॉलो करने होंगे ,फिर आप आसानी से स्क्रीन ऑफ करके वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे ।

1.सबसे पहला कार्य यह है कि डाउनलोड होने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें ।

2 . फिर आपको एक वीडियो बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है ।

3 .फिर आपसे यह ऐप Common Permission मांगेगा जो आपको allow कर देना है ।

4 . परमिशन में आपको कैमरा और माइक्रोफोन allow करने के लिए कहा जाएगा ।

5 .Display Overlay Permission मांगेगा उसे आपको allow कर देना है ।

6 .Record button दिखाई देगा उस पर क्लिक करने से वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा ।

7.वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए आपको इस ऐप को फिर से ओपन करना होगा और वीडियो बटन पर क्लिक करना होगा फिर वीडियो रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी ।

💞Note :वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान आप अपने फोन की स्क्रीन को बन्द कर सकते हैं और लॉक भी कर सकते हैं ।

Read more 👇 👇

Khud Ko Badalne Ki Raah: Self Improvement Tips In Hindi

Mastering the Art of Learning :How to study fast without forgetting in Hindiचलो आपकी दिक्कत का समाधान तो मिल गया आपको अब आपके मन में विचार आ रहा होगा की वीडियो रिकॉर्ड की गई आपको कहां दिखाई देगी?

इसके लिए आपको इस ऐप के होम पेज पर आना है वह आपको File Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

इसमें आपने जो भी वीडियो रिकॉर्ड की होगी वह मिल जाएगी ।

Background Video Recoding App के अन्य फीचर्स भी है जिसे जानना आपके लिए फायदेमंद होगा ।

इस ऐप के होम पेज पर सेटिंग आइकॉन मिलेगा उसे क्लिक करें ।

1. Video Camera

इसमें आपको वीडियो कैमरा का विकल्प दिखाई देगा ,जिसकी सहायता से आप कैमरे की पोजीशन front या back रख सकते हैं ।

निर्णय आपके हाथ में होगा तो आप बेहतर इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे ।

2. Preview Size

Preview Size का विकल्प मिलता है इसका मतलब है कि आप वीडियो किस साइज का रिकॉर्ड करना चाहते हैं ?वीडियो साइज सेलेक्ट करने के लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे जैसे की : Small Size, Medium Size, Large Size जो साइज आपको पसंद हो उसे सेलेक्ट कर ले ।

3. Video Path –

इस ऐप से जो आप वीडियो रिकॉर्ड करेंगे वह वीडियो कहां होगी उसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी ।

4. App Lock –

इस फीचर की सहायता से आप इस ऐप को लॉक भी कर सकते हैं ।लॉक सेट करने के अनेक फायदे हैं जैसे की कोई अन्य व्यक्ति इस ऐप को आपके परमिशन के बिना ओपन नहीं कर पाएगा ।जब भी आप इस ऐप को ओपन करेंगे आप अपने लॉक को अनलॉक करें और इस ऐप का बेनिफिट ले ।

Off-Screen Video Recorder ke Fayde: (Off-Screen Video Recorder ke benefit )

1.Discreet recording:

यह ऐप्स बिना किसी को पता चले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

2.Background recording:

यह एप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं चाहे आप अपने मोबाइल में कोई अन्य कार्य क्यों न कर रही हो ।मोबाइल में अन्य ऐप को इस्तेमाल करते हुए भी आप offscreen वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3.Battery efficient:

स्क्रीन रिकॉर्डर के तुलना में off-screen recorders ज्यादा बैटरी एफिशिएंट होती है क्योंकि इसका ज्यादा फोकस वीडियो रिकॉर्ड करने में होता है ।

4. Scheduled recording:

कई ऐप्स में आपको शेड्यूल रिकॉर्डिंग करने का भी ऑप्शन मिलता है ।

Off-Screen Video Recorder ke Nuksan (Off-Screen Video Recorder के नुकसान )

1. Limited functionality:

Off-screen recorders में आपको कई ऐसे फंक्शंस मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप मुफ्त में नहीं कर पाएंगे । ज्यादा फीचर्स इस्तेमाल करने से पहले आपको subscription लेना पड़ेगा ।

Screen Off Karke Video Record Kaise Kare

2.Potential for misuse:

इस तरह के ऐप्स का कुछ लोग गलत फायदा भी उठाते है ।उनकी प्राइवेसी वीडियो बना के उसका Misuse करते हैं ।

3. App restrictions:

कुछ ऐप्स में रिकॉर्ड करने के लिए टाइम लिमिट सेट होती है , अगर ज्यादा टाइम लिमिट का आपको वीडियो बनाना है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जो कि Paid होता है ।

उम्मीद है दोस्तों यह लेख “Screen Off Karke video record kaise kare “की जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

FAQ related to “Screen Off Karke Video Record Kaise Kare”

Q.स्क्रीन बंद होने पर वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें?

Ans.स्क्रीन बंद होने पर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐसे एप्स डाउनलोड करने होंगे जो स्क्रीन पर होने पर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जैसे कि : Background Video Recoding App ,

Q . Off-Screen Video Recorder App कैसे इस्तेमाल करें?

Ans .Off-Screen Video Recorder App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है सिर्फ आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे ताकि आप इस ऐप का भरपूर फायदा उठा पाए।

Q .स्क्रीन बंद होने पर रिकॉर्ड कैसे करें?

Ans. स्क्रीन बंद होने के बाद भी आप apps का सहारा लेते हुए आफ़ स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।

Q .Off-Screen Video Recorder App के अन्य नाम जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है ?

Ans .*Background Video Recorder

* Screen Recorder – Video Recorder

* Offscreen Video Recorder

*Hidden Camera App

* Spy Camera

Q . कौन सा Off-Screen Video Recorder App best है?

Ans.Off-Screen Video Recorder App आपके लिए बेस्ट है कि नहीं यह बात सिर्फ आप पर depend करती हैं क्योंकि अगर आपकी requirement फ्री वर्ज़न वाले में fulfill होती है तो आप फ्री वाला इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो जिस ऐप में शेड्यूल रिकॉर्डिंग और एडवांस्ड एडिटिंग टूल्स अवेलेबल है उसकी तरफ आप अपनी राय बन सकते हैं ।

सिंपल ऐप जिसमें सिर्फ बेसिक रिकॉर्डिंग फीचर्स उपलब्ध होते हैं अगर आपकी जरूरत उस ऐप से fulfill होती है तो आपको Paid app लेने की कोई आवश्यकता नहीं है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram