Best Treatment For Damaged Hair at Home

Ghar Par Damaged Baalo Ka Behtareen Ilaj-Best Treatment For Damaged Hair at Home

हर इंसान की इच्छा होती है कि उसके बाल मुलायम ,कोमल और चमकदार दिखे 😍😍।अगर आप भी अपने बालों को मुलायम करना चाहते हैं तो यह लेख ” Best Treatment For Damaged Hair at Home “आपके लिए है ।💕💕💕

बालों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ उपाय बताए जाएंगे  ,जिसकी सहायता से आप अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार रख सकते हैं ।

Best Treatment For Damaged Hair at Home

वैसे तो हर कोई जानता है कि मार्केट में इतनी चीजें उपलब्ध हैं किसी भी product की सहायता से आप अपने बालों में चमक ला सकती हैं पर वह प्रोडक्ट इतने महंगे होते हैं कि हर कोई afford नहीं कर सकता ।

अगर आप natural way से अपने बालों की care करना चाहते हैं तो दिए गए उपाय अपनाएं और मनचाहा परिणाम हासिल करें ।🫣🫣👇👇

सबसे पहले समझते हैं कि बाल टूटते और डैमेज क्यों हो जाते हैं ?

बहुत से लोग हैं जो अपने दिनचार्य में गलत डाइट शामिल करते हैं जिसका नतीजा यह होता है वह अपने बालों को स्वस्थ नहीं रख पाते ।

ज्यादा स्टाइल करना और केमिकल प्रोडक्ट  इस्तेमाल करना यह एक महत्वपूर्ण कारण है जिसकी वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं ।🥴🥴😔

How to Repair Damaged hair Naturally in Hindi:

*रोजाना बालों को धोने से बचें-😌

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपने बालों को रोज धोते हैं , ऐसा करने से उनके बाल में सूखापन आ जाता है। बालों में सीबम उत्पन्न होता है, अगर उसे रोज ही हटा दिया जाएगा तो उन बालों में नमी और रूखे की शिकायत उत्पन्न हो जाती है ।

सीबम आपकी बालों में एक नेचुरल ऑयल Produce करते है जिससे बाल स्वस्थ और चमकदार लगते हैं ।

अगर आप स्वस्थ बाल चाहती है तो बालों को रोजाना धोने से बचें ताकि वह स्वस्थ रहें ।

अब बात करते हैं , हमारे दूसरे टिप्स की जो आपको डैमेज हेयर रिपेयर (damage hair repair ) करने में मदद करेगा ।

2. ऑयलिंग करें

जानते तो सब है लेकिन हर कोई बातों को अपनाता नहीं है । दरअसल जिस तरह से हमारे शरीर में oil मालिश की जरूरत होती है उसी तरह हमारे बालों को भी ऑयलिंग की आवश्यकता होती है ।बाल मॉइश्चराइज करता है हेयर ऑयल तो हम हेयर ऑयल को अपने बालों में लगाना ही चाहिए।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे हेयर ऑयल उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको सबसे बेस्ट हेयर ऑयल के बारे में बताना चाहते हैं जो आपकी बालों को स्वस्थ और चमकदार रखेगा और बालों की तमाम दिक्कतों से दूर रखेगा।

Best hair oil –DABUR Neelibhringa 21 Hair Growth Oil

*एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें –

वैसे तो हम सब जानते हैं कि त्वचा के लिए एसेंशियल ऑयल कितना फायदेमंद  रहता है  ,उसी प्रकार essential oil हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद है।

नारियल तेल के अलावा आप चाहे तो लैवेंडर ऑयल या पिपरमेंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके बालों का झड़ना और टूटना कम होगा।

Best Treatment For Damaged Hair at Home

4. हेयर मास्क लगाएं -(DIY Hair Mask)

बालों में एक नई जान लाने के लिए आप हेयर मास्क आजमा सकते हैं ।मैं आपको यहां पर घरेलू उपाय  बताऊंगी ।

घरेलू उपाय के लिए आप एवोकाडो और  अंडा का हेयर मास्क लगा सकती हैं

एवोकाडो बालों के लिए बेहद अच्छा माना गया है और अंडे में मौजूद प्रोटीन के बारे में कोई अनजान नहीं है ।

यदि आप अपने बालों को मजबूत और मुलायम बनाना चाहते हैं तो एवोकाडो और अंडे का पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों में आधे से 1 घंटे के लिए रहने दे । फिर माइल्ड शैंपू की सहायता से इसे वॉश कर ले ।

ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं ,इससे आपके बाल मजबूत और मुलायम बन जाएंगे ।

*बालों को हिट देना कम करें

-बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती , जबकि उन्हें अपने बालों को नेचुरल तरीके से सूखने देना चाहिए ।

अत्यंत आवश्यकता हो तब ही आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें अन्यथा बाल कमजोर होंगे और वह जड़ से टूटने लगेंगे ।

Damaged hair treatment(Best Treatment For Damaged Hair at Home)

**प्रकृति के तेल के जादू को अनदेखा ना करें – मार्केट में ऐसे बहुत सारे तेल है जो आपके बालों को स्वस्थ रखने का दावा करते हैं उन्हें आजमाएं और अपने बालों में जान लाएं।

**अपने बालों के साथ सख्त व्यवहार ना करें -बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हमें बालों को कसकर बांध के रखते हैं जिसके कारण उनके बाल ज्यादा टूटते हैं और डैमेज हो जाते हैं ।

बालों को कसकर तब बिल्कुल ना बंधे जब बाल गीले होते हैं क्योंकि उस समय वह बहुत ज्यादा नाजुक होते हैं ।

सुलझाते समय आपको बड़े कंघा का इस्तेमाल करना है , जिससे उन्हें तकलीफ कम हो ।

## **ज्यादा गर्म चीजें अपने बालों में ना लगाएं -बहुत से लोग हैं जो हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं इनका ज्यादा इस्तेमाल करना हानि पहुंचा सकता है यह लाइन तो आपने सुनी नहीं होगी

Excessive of anything is wrong “

straighteners या curlers करने वाली मशीन आपको खूबसूरत बनती है इसलिए इसका उपयोग कभी-कभी करें तो अच्छा है ।इस्तेमाल करते समय आप Hair spray का इस्तेमाल करना बिल्कुल ना भूले ।

अगर आप Best straightener , curler , and hair dryer machine खरीदना चाहती है तो आप दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं ।खरीदने से पहले दिए गए जानकरी जरूर पढ़े ताकि आप समझ सके कि यहां मशीन आपके लिए उपयोगी होगी या नहीं  ।

Best straightener –Vega 3 in 1 Hair Styler, (India’s No.1* Hair Styler Appliance), Hair Straightener, Curler & Crimper,

* इस tool की सहायता से आप तीन कार्य कर सकते हैं जैसे कि- straight hair, curls, and crimps.

* इसमें Ceramic Coating है जिसकी वजह से आपके बालों को नुकसान नहीं होगा ।

* इसमें एक ही styling button दिया गया है ताकि कई attachments को लेकर दिक्कत ना आएं ।

* जो लोग रोजाना अपने बालों में स्टाइल करते हैं उनके लिए यह tool बहुत ही अच्छा होगा ।

* 2-year warranty के साथ आता है इसलिए आप बिना कोई टेंशन लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और उपहार के रूप में आप खुदको और अपनों को इसे दे सकते हैं ।

* 3 In 1 Hair Styler का उपयोग करके आप अपने हर उत्सव को यादगार बना सकती हैं ।

Best straightener and Hair Dryer

Best hair dryer – The Vega Pro Touch Professional Hair Dryer

The Vega Pro Touch Professional Hair Dryer का इस्तेमाल लेडीज और जेंट्स दोनो कर सकते हैं ।इसका पावर रेंज 1800-2000W है, जिसके बाल जल्दी सुखते हैं।

इसमें एक कूल शॉट बटन भी है और दो डिटैचेबल नोजल हैं जो काले रंग के हैं। ये अटैचमेंट सटीक एयरफ्लो कंट्रोल देते हैं, जिसे आप आसान से अपना पसंदीदा हेयरस्टाइल बना सकते हैं।

चाहे आप सीधे और सिल्की बाल चाहते हों या फिर बालों में वॉल्यूम और टेक्सचर जोड़ना चाहते हों, ये detachable nozzles आपके हेयरस्टाइलिंग रूटीन के लिए फायदेमंद का सौदा रहेगा।

एयरफ्लो को कस्टमाइज करके, ये प्रोफेशनल हेयर ड्रायर आपको सैलून जैसा रिजल्ट देता है। वेगा प्रो टच प्रोफेशनल हेयर ड्रायर आपके हेयरस्टाइल को एक नया लेवल देने का राज है। इसके साथ एक साल की निर्माता वारंटी भी आती है ।

How to repair damaged hair

## ** तनाव से अपने आप को बचाएं -हम में से बहुत कम लोग होंगे जो मेडिटेशन करते हैं या सैर पर जाते हैं ।

तनाव बिल्कुल ना ले ऐसा कहना भी गलत होगा क्योंकि हम सब जानते हैं कि तनाव अपने आप ही आ जाता है इसे कोई बुलाता नहीं लेकिन इसे काबू करना आपके हाथ में है ।

रोजाना मेडिटेशन ,व्यायाम और सकारात्मक सोच आपको तनाव से दूर रख सकती है इसलिए इसका अभ्यास करते रहें और अपने जीवन में खुशियां लाएं ।

Also read 👇👇

“11 Best Lipstick Hacks: Apni Lipstick Ki Zindagi Badhayein Inn Jabardast Tarike Se”

“Beauty Hacks For Girls: Tazagi Aur Glow Ke Raaz”

उम्मीद है आपको इस लेख “Best Treatment For Damaged Hair at Home “दिए गए टिप्स एंड ट्रिक्स पसंद आए होंगे ।आप इनकी सहायता से आप अपने damage  बालों को ठीक कर सकती हैं ।ऐसे ही Informative आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें ,अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 💕💕💕🙏🤗

 

Related Posts

2 thoughts on “Ghar Par Damaged Baalo Ka Behtareen Ilaj-Best Treatment For Damaged Hair at Home

  1. You completed certain good points there. I did a search on the subject and found most people will have the same opinion with your blog.

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram