Heart Touching Inspirational Story in Hindi

3 Best Heart Touching Inspirational Story in Hindi

हे दोस्तों !😊🙏आप सबका स्वागत है,इस लेख में आप “Heart Touching Inspirational Story in Hindi ” पढ़ने वाले हैं  ,मुझे यकीन है यहां स्टोरी आपको बेहद पसंद आने वाली है ।

story – 1 

Heart Touching Inspirational Story in Hindi – जिंदगी पल में बदलती है

इस कहानी में एक लड़का है जो 12वीं क्लास तक होशियार रहा ।हर कोई उसके घर में सोचता था कि  यह बच्चा हमारा नाम जरूर रोशन करेगा ।

जिंदगी किसे  कब , कहां ले जाए कोई नहीं कह सकता ,ऐसा ही कुछ हुआ उस लड़के के साथ जब वह कॉलेज में गया ।

Must buy – Shrimad Bhagwat Geeta Yatharoop Hardcover

Dhan Sampatti Ka Manovigyan (The Psychology Of Money

Atomic Habits: Chote Badlav, Asadharan Parinaam

कहते हैं ना दोस्तों

संगत से गुण होत हैं, संगत से गुण जात, बांस फांस मिश्री एके भाव बिकात। “

वह लड़का ऐसे गलत लोगों की संगति में पड़ गया जिन्हे जीवन में अपना नाम बनाना या बड़ा कुछ हासिल करना अहमियत ही नहीं रखता था ।

Heart Touching Inspirational Story in Hindi

दिन-ब-दिन वह अच्छा लड़का कब बुरे कार्यों में पड़ गया ,उसे खुद भी नहीं पता लगा ।

घर वालों को समझ आ गया था कि उनका लड़का गलत संगत में पड़ गया है लेकिन जब भी वे उन्हें समझाने का प्रयास करें , वह लड़का ऊंची आवाज में कहता है मुझे अपना सही गलत पता है मुझे सिखाने की कोशिश मत करें ।

फिर क्या ! वह दिन दूर नहीं था जो उसकी हस्ती डूबा दे ।

समय बिता रहा और एक दिन रिजल्ट आ गया ,रिजल्ट में वह लड़का fail हो चुका था ।

परीक्षा में असफल हुआ फिर उस समझ आ गया कि उसी की वजह से वह fail हुआ  ।

फिर क्या ! घर वालों से बातचीत बंद  ,दोस्तों और रिश्तेदारों को शक्ल दिखाने लायक ना रहा फिर अकेले में समय बिताने लगा ।

जब उसके स्कूल के प्रिंसिपल को यह बात पता लगी कि लड़का दिन-ब-दिन डिप्रेशन में जाते जा रहा है तो उस लड़के को उसके स्कूल के प्रिंसिपल ने घर में बुलाया ।

प्रिंसिपल साहब अपने घर में अंगीठी के सामने तप ले रहे थे जब वह लड़का उनके घर में पहुंचा ।

प्रिंसिपल को समझ नहीं आ रहा था किस तरह से उस लड़के को जीवन की शिक्षा दी जाएं ।उन्होंने अंगीठी से कोयले को मिट्टी में फेंक दिया यह देखते ही वह लड़का पूछा , यह क्या किया आपने ! मिट्टी में जाने से उसका तप खत्म हो जाएगा और हम उसका उपयोग नहीं कर पाएंगे ।

प्रिंसिपल मुस्कुराते हुए कहते है कि कोयले से मिट्टी झाड़ कर मैं अभी इस अंगीठी में डाल दूंगा तो यहां फिर से कार्य करने लग जाएगी

जैसे ही कोयला अंगीठी में डालता है वह कुछ देर बाद तप देना शुरू कर देता है ।

प्रिंसिपल उस लड़के को देखते हुए कहते हैं इस बात से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है ?वह लड़का कहता है सर मैं आपकी बात नहीं समझा

सर ने फिर उसे समझाया कि जैसे कोयला मिट्टी में डालते ही खराब हो जाता है पर इसकी मिट्टी झड़ने के बाद और अंगीठी में डालने पर यह कार्य करने लग जाती है वैसे ही जीवन में अगर हम गलत रास्ते पर चल पड़े थे और उसका नुकसान भी हमने झेल ही लिया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह जीवन का अंत हो गया ।

तुम अभी मेहनत करके अपना नाम बना सकते हो और पिछली की गई भूल पर सबक सीख सकते हो ।

कुछ करो ऐसा की दुनिया तुम्हें देखकर काहे की बनना है उस जैसा ।

story -2 

💕💕💕😊इंसानियत जिंदा रखो – Heart Touching Inspirational Story 

बहुत से लोग आपके जीवन में मिल जाएंगे जो आपको एक बात सिखाते हैं कि बड़ा इंसान बनने से पहले आपके अंदर इंसानियत होनी चाहिए ।

इस लेख “Heart Touching Inspirational Story in Hindi” में आपको यह बात सीखने को मिलेगी जो असल माइने में आपको इंसान बनाती है ।

Heart Touching Inspirational Story in Hindi

कड़वा सच तो यहां है कि  बड़ा इंसान बनने के चक्कर में इंसान इंसानियत ही भूल गया है ।

इस कहानी में दो किरदार है पहले किरदार पिता का है और दूसरा किरदार बच्ची का ,

पिता  बच्ची को स्कूल से ला रहा था तभी तेज बारिश होने लगी,पिता के पास दो छाते थे इसलिए एक छतरी उन्होंने अपनी बच्ची की ओर किया और दूसरा छाते से खुद को बारिश से बचने लगे ।

रास्ते में चलते हुए पिता ने अपनी बच्ची से बात कही और कहा कि आज स्कूल में क्या सीखा ?

बच्ची ने अपने पिता से कहा कि पापा आज हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाया गया है ,इस पर टीचर ने बताया है कि इंसान में इंसानियत होनी चाहिए ।आज उन्होंने होमवर्क में हमें एक ऐसा कार्य करने के लिए कहा है जिसमें इंसानियत झलके ।

रास्ते में चलते हुए बच्ची को एक कुत्ते का बच्चा दिखा ,उस बच्ची ने तुरंत अपना छाता उस कुत्ते के बच्चे के ऊपर रख दिया ,पिता थोड़े क्रोधित हुए और कहा बच्चे अगर तुम बारिश में भीग जाओगे तो बीमार पड़ जाओगे ।

Also read 👇👇🌟

“संघर्ष से सफलता तक:short Inspirational Story In Hindi

Jivan Ki Seekh: Motivational Story In Hindi For Student

बच्ची ने मुस्कुराते हुए कहा पिताजी मैं अपना होमवर्क कर रही हूं ,जो पाठ पिताजी खुद भूल गए थे आज बच्ची ने उन्हें समझा दिया कि इंसान के अंदर इंसानियत होनी चाहिए ।कुछ देर बाद बारिश रुक गई फिर वह बच्ची अपना छाता कुत्ते के बच्चे के ऊपर से  हटाकर अपने घर की ओर चल पड़ी ।

स्कूल के पाठ में पिताजी को भी सबक सिखा दिया

दोस्तों उम्मीद है कि आपके यहां लेख ..से कुछ सीखने को मिला होगा ।

💕💕💕😊 Story -3

Don’t judge the book by it’s covers(किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए।) Inspirational Story in Hindi

कई लोग ऐसे होते हैं जो सामने वाले व्यक्ति को देखते ही कोई ना कोई धारणा अपने मन में बना लेते हैं ।

चाहे वह धरणा सही हो या गलत इंसान उस धारणा को लेकर ही अपने बातचीत उसे व्यक्ति से करना शुरू करता है ।

एक समय की बात है 25 साल का युवा लड़का ट्रेन में अपने पिता से जिद कर रहा था कि वह विंडो सीट पर ही बैठ चाहता  है जैसे तैसे उसे विंडो सीट मिली और वह अपने पिताजी से बातें करना शुरू करता है ।

उस कंपार्टमेंट में बैठी हुई एक औरत उनकी बातें बड़ी ध्यान से सुन रही होती है ।वह युवा अपने पिताजी से कहता है कि देखिए ना पापा ! कैसे पेड़ चल रहे हैं ।

Heart Touching Inspirational Story in Hindi

उस औरत को उस  युवा की बातें अजीब लगती हैं फिर क्या जैसे ही उस औरत को मौका मिलता है वह उसके पिता से कहती है आप अपने बच्चों को सही डॉक्टर के पास क्यों नहीं दिखाते हैं ,मुझे लगता है कि इस डॉक्टर की आवश्यकता है ।

पिता मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैडम मैं अभी डॉक्टर के पास से ही आ रहा हूं । मेरा बच्चा अंधा था  ,आज उसे आंखें मिली है इसलिए वह अजीबो अजीब बातें कर रहा है ।

वह औरत अपनी की गई बात पर शर्मिंदा होती है और माफी मांगती है ।

दोस्तों इस कहानी से हम यह शिक्षा मिलती है कि सिर्फ किसी को देखने से या कुछ पल उसकी बातें सुनने से हम  यह Judge नहीं करना चाहिए कि वह इंसान है क्या !

हम उस इंसान के बीते हुए कल के बारे में कुछ भी नहीं जानते इसलिए जज करने से पहले उसकी past की स्थिति जाने तभी अपनी धारणा बनाएं ।

उम्मीद है आपके यह लेख “Heart Touching Inspirational Story in Hindi”से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा ,इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों  में शेयर करें ताकि उनके विचार भी बदले और जीवन के सही मार्ग पर वह भी चले ।अपना कीमती समय हमें देने के लिए आपका तह दिल से ” शुक्रिया”💕💕🙏😊

Related Posts

One thought on “3 Best Heart Touching Inspirational Story in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram