आज आप Summary of The Interpretation of Dreams in Hindi पढ़ने वाले हैं।
सपने तो हम सब देखते हैं लेकिन इस किताब में बताया गया है कि सपने का एक महत्व होता है । यह directly हमारे subconscious brain के बारे में बताता है ।

इंसान क्या सोच रहा है उसके बारे में हमें पता लग सकता है ।
Summary of The Interpretation of Dreams in Hindi में सपनो का महत्व समझे
लेखक बताते हैं एक प्रकार से सपने हमारे अंदर की छुपी हुई बातों को व्यक्त करते हैं
उदाहरण के माध्यम से आपको बात समझाने का प्रयास करती हूं ।किसी बच्चे को उसके परिवार ने समझाया है कि sexual desire होना गलत बात है तो वह consciously अपनी इच्छाओं को दबाने का प्रयास करेगा ।
sexual desire न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता ।
ऐसे मे कई विचार उसके दिमाग में आएंगे और जंग छेड़ेंगी ।
Also read👇👇
कैसे अपने जीवन को पूरी तरह बदले ?Mindset Book Summary (How to Change the Mindset )
कई तरह-तरह के Conflict इंसान के दिमाग में चलते रहते हैं , जिसकी इंसान को खुद ही खबर नहीं होती ।कई बार इंसान ऐसे इच्छाओं के कारण मानसिक रोग का शिकार बन जाता है ।
2 .इस किताब के लेखक Freud का कहना है कि हमेशा सपने स्पष्ट बात नहीं करते बल्कि कोई ऐसा metaphor और symbol का सहारा लेते हैं ।
उदाहरण से समझे – कुछ युवाओं को अपने strict parents से आजादी चाहिए तो उन्हें सपने में दानव दिख सकता हैं ,जो उन्हें घसीट रहा हो या कहीं से गिरने का सपना आता है ।
इस सपने से यह मतलब निकलता है कि वे अपने घर से दूर हो रहे हैं और अपने कठोर माता-पिता से आजादी पा रहे हैं ।
दानव का दिखना या ऊंची जगह से गिरने से सपने का मतलब है कि ,उनके मन में कहीं ना कहीं घर से निकलने की इच्छा भी है और डर भी ।
Also read👇👇
Power of Placebo effect/Placebo effect in hindi
13 Best Time Management Tips(samay ka sadupyog kaise kare)
3) Dreams आप दो टुकड़ों में बांट दें
- Manifest content
- Latent content
1 . Manifest content -जो कुछ आपको सपने में दिख रहा है उसे Manifest content कहेंगे।
2 .Latent content – symbols या images में जो आपने देखा है उसके पीछे का मतलब समझना तो बेहद मुश्किल हो सकता है इसे केवल Psychoanalysis ही समझ सकते हैं ।
लेखक का कहना है कोई आम इंसान का Latent Content समझने के लिए इंसान की desires ,personality, एक्सपीरियंस (तजुर्बे) समझना जरूरी है ।
यदि आप किसी इंसान के दुख और बीती हुई घटनाएं समझ लेते हैं तो manifest content की सहायता से सपने का मतलब समझा जा सकता है ।
4 .इस किताब के लेखक ने कई symbols का जिक्र किया है जैसे कि खुद की लाश देखना ,गिरना,पैसे मिलना,पीछा किया जाना, आदि का Universal meaning होता है।
5)subconscious दिमाग हमारी इच्छाओं को ही Symbols में बदलते हैं । यह “Dream-Work” एक process है ।Dream-Work के 3 steps होते है ।
- Condensation –
आपका कोई भी सपना एक या दो मिनट का ही होता है क्योंकि हमारा दिमाग हमारी इच्छाओं को छोटा कर देता है ।
- Displacement –
इसमें सपने के मतलब को बदला जाता है ताकि आपकी इच्छाओं का ज़िक्र आप खुद भी ना कर पाएं ।इंसान कभी अपनी इच्छा व्यक्त नहीं करना चाहता है इसलिए उसे डर भी होता है कि उसकी इच्छाएं प्रकट ना हो जाए ।
यह बात subconscious दिमाग जानता है इसलिए आपका सपना कभी भी स्पष्ट नहीं होता ।
- Symbolization –
जो भी आपकी इच्छाएं होती है उसका Symbols अपने सपने में देखते हैं जैसे कि : – गिर जाना , अपनी खुद की लाश देखना या पैसा पाना ।
Also read👇👇
The Art Of Selling By Zig Ziglar ( बेचने की कला )
Logo ko apne control mey kaise rakhe/48 Laws of Power book summary in Hindi
अब आप समझे कि हमारा दिमाग सपने कैसे तैयार करता है इसी प्रक्रिया को Dream Work कहते है ।
6 .लेखक का कहना है जब आपके अंदर बहुत सारी इच्छाएं होती है तो
multiple layers आपके सपने में हो सकती हैं ।
Trauma और अधूरी इच्छाओं को सपने दिखाते हैं ।जो लड़कियां दुष्कर्म से गुजर रही होती हैं वे Hallucinations की तरह हो जाते हैं ।
ऐसे में उनका शरीर ऐंठने -अकड़ने लगता है और कुछ लोग समझते हैं कि इनके अंदर भूत प्रेत समा गया है ।
ज्ञान की कमी होने के कारण लोग ऐसे व्यक्तियों को कोसा और तांत्रिक के पास ले जाते हैं ।
7. लेखक का कहना है सपने इंसान को इसलिए आते हैं ताकि वह अपने मन की इच्छाएं बाहर निकाल पाएं ।
Also read👇👇
Irresistible By Adam Alter Book Summary in Hindi
मन की इच्छाएं कभी बाहर नहीं निकलेगी तो इंसान पागल तक हो सकता है इसलिए दिमाग सपने के जरिए इंसान की इच्छाएं बाहर निकालता है ।
जब इंसान के सपने उसे समझा देंगे कि उसके अंदर की इच्छाएं क्या है ? तो इंसान अपनी इच्छाएं समझते हुए उसे सकारात्मक तरीके से लेगा और अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेगा । इस तरह इंसान
अपनी Mental Healing कर पाएगा ।psychology के क्षेत्र में यहां किताब The Interpretation of Dreams बहुत अच्छी मानी गई है ।
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस किताब के लेखक Freud की आलोचना करते हैं ।
हर इंसान के लिए सपने का महत्व अलग होता है , कुछ लोगों के लिए सपने महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं ।
Also read👇👇
ChatGPT-4 को फ्री में कैसे use करे (How to use ChatGPT-4 for free )
FAQ (Summary of The Interpretation of Dreams in Hindi )
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q .सपनों का मतलब क्या है ?” img_alt=”” css_class=””] Ans.जब इंसान हल्की नींद लेता है तो उसे बीते हुए समय की घटनाएं अपने सपने में दिखती हैं ।इसी प्रकार से जब व्यक्ति गहरी निंद्रा में होता है तो भविष्य से जुड़ी बातें उसके सबकॉन्शियस माइंड में घूम रही होती हैं इसलिए उसे भविष्य के सपने दिखाई देते हैं । [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q.क्या अपने बुरे सपने के बारे में बात करना बुरा है?” img_alt=”” css_class=””] Ans.जी नहीं , जिसे अपना मानते हैं उसे अपने सपने के बारे में बातचीत कर सकते हैं , हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आप को कोई मदद कर दे । [/sc_fs_faq]
[sc_fs_faq html=”true” headline=”h4″ img=”” question=”Q .क्या सपना किसी को बताना चाहिए या नहीं?” img_alt=”” css_class=””] Ans.जरूरी नहीं होता हर बात सबसे की जाए लेकिन अगर कोई सपना आपको तकलीफ हो जा रहा है तो उसके बारे में जरूर चर्चा करें । [/sc_fs_faq]
उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख Summary of The Interpretation of Dreams in Hindi की जानकारी पसंद आई होगी । यदि आप इस लेख से प्रभावित हुए तो इसे शेयर करना ना भूले । अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !🙏😊❤️
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.